twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    7 कारण- बॉक्स ऑफिस पर क्यों मुश्किल में पड़ी अक्षय कुमार स्टारर 'बच्चन पांडे', ठंडा रहा कलेक्शन

    |

    अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'बच्चन पांडे' इस शुक्रवार थियेटर्स में रिलीज हुई थी। लेकिन उम्मीदों के विपरीत फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी औसत प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने शुक्रवार को 13.25 करोड़, शनिवार को 12 करोड़ और रविवार को भी 12 करोड़ का कारोबार किया है। यानि की पहले वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन रहा 37.25 करोड़। जो कि अक्षय कुमार की फिल्म के लिहाज से काफी कम है।

    बता दें, अक्षय की पिछली फिल्म सूर्यवंशी ने 77.08 करोड़ का वीकेंड कलेक्शन दिया था। कोई शक नहीं कि 'द कश्मीर फाइल्स' के सामने अक्षय कुमार की फिल्म दम तोड़ती दिख रही है। पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने दूसरे वीकेंड पर भी 70 करोड़ के लगभग की कमाई कर ली है।

    7-reasons-why-akshay-kumar-s-bachchhan-paandey-failed-at-box-office

    बॉक्स ऑफिस: 'द कश्मीर फाइल्स' की सुनामी- टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में होगी शामिल!बॉक्स ऑफिस: 'द कश्मीर फाइल्स' की सुनामी- टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में होगी शामिल!

    हालांकि सिर्फ 'द कश्मीर फाइल्स' ही नहीं, बल्कि बच्चन पांडे के निराशाजनक प्रदर्शन के पीछे कई कारण हैं। बीते कुछ सालों में अक्षय की रिलीज हुई फिल्मों को देंखे तो 'पैडमैन' को छोड़कर लगभग सभी फिल्में 100 करोड़ पार रही हैं। बच्चन पांडे के लिए भी 100 करोड़ क्लब तक का सफर मुश्किल रहा।

    यहां जानें बॉक्स ऑफिस पर क्यों ठंडी पड़ी बच्चन पांडे-

    द कश्मीर फाइल्स का तूफान

    द कश्मीर फाइल्स का तूफान

    'बच्चन पांडे' की रिलीज से पहले से ही 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार प्रदर्शन कर रही थी। फिल्म अपने कंटेंट की वजह से दर्शकों को आकर्षित कर रही है। साथ ही फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ बहुत ही जबरदस्त है। जिसका प्रभाव बच्चन पांडे की ओपनिंग कलेक्शन पर भी दिखा।

    स्क्रीन की कमी

    स्क्रीन की कमी

    अक्षय कुमार की फिल्में जब भी रिलीज होती हैं, भारत में कम से कम 4500 या इससे ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज होती हैं। लेकिन बच्चन पांडे को द कश्मीर फाइल्स की वजह से सिर्फ 3000 स्क्रीन पर ही रिलीज किया गया।

    कंटेंट ने किया निराश

    कंटेंट ने किया निराश

    फिल्म को समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली, वहीं आम दर्शकों ने फिल्म के कंटेंट को कुछ ज्यादा पसंद नहीं किया। कह सकते हैं कि फिल्म में कुछ नयापन नहीं था। लिहाजा, फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम रही।

    निगेटिव वर्ड ऑफ माउथ

    निगेटिव वर्ड ऑफ माउथ

    फिल्म को निगेटिव वर्ड ऑफ माउथ का भी सामना करना पड़ा है। जहां अक्षय की पिछली फिल्मों पर इसका प्रभाव नहीं दिखता था। बच्चन पांडे की नाकामी का एक यह भी बड़ा कारण रहा।

    साउथ में क्रेज नहीं

    साउथ में क्रेज नहीं

    फिल्म का मार्केंट उत्तर भारत तक ही सीमित रहा। साउथ में इस वक्त कई फिल्में चल रही हैं। लिहाजा, बच्चन पांडे को वहां ना के बराबर स्क्रीन मिली है।

    सिर्फ एक हफ्ते का समय

    सिर्फ एक हफ्ते का समय

    बच्चन पांडे 18 मार्च को रिलीज हुई है, जबकि ठीक हफ्ते बाद.. यानि की 25 मार्च को एसएस राजामौली की मेगा फिल्म RRR रिलीज होने वाली है। जाहिर है इसके बाद बच्चन पांडे के पास ना के बराबर स्क्रीन रहेगी। लिहाजा, फिल्म के पास कमाने के लिए सिर्फ एक हफ्ते का समय है। ऐसे में फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन मुश्किल से 80 करोड़ तक पहुंच सकता है।

    नहीं चला स्टारडम

    नहीं चला स्टारडम

    कह सकते हैं कि इस बार दर्शकों ने अक्षय कुमार के स्टारडम के सामने 'द कश्मीर फाइल्स' के कंटेंट को चुना है।

    बच्चन पांडे में अक्षय कुमार, कृति सैनन, जैकलीन, अरशद वारसी अहम किरदारों में हैं। फिल्म का निर्देशन किया है फरहाद सामजी ने।

    English summary
    Akshay Kumar starrer film Bachchhan Paandey remains low over the weekend at box office. Here know the 7 reasons why Bachchhan Paandey didn't worked at box office.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X