twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    29 साल से कोई नहीं कर पाया शाहरूख खान जैसा रोमांस - पढ़िए 29 बेस्ट रोमांटिक डायलॉग्स

    |

    शाहरूख खान ने 29 साल पहले, दीवाना नाम की फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था और इस फिल्म के साथ ही उनके रोमांटिक अवतार की चर्चा ने सबको चौकन्ना कर दिया। इसके बाद शाहरूख खान बॉलीवुड के नए चॉकलेट बॉय थे। चमत्कार में उर्मिला मातोंडकर, कभी हां कभी ना में सुचित्रा कृष्णमूर्ति और राजू बन गया जेंटलमैन ने उनकी लवर बॉय इमेज बनाई।

    और कुछ निगेटिव भूमिकाओं के बाद दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे ने उन्हें आधिकारिक रूप से रोमांस किंग का ताज पहना दिया। यश चोपड़ा ने एक बार शाहरूख खान को सलाह दी थी कि जब तक वो रोमांटिक फिल्म नहीं करेंगे तब तक वो सुपरस्टार नहीं बनेंगे।

    29-years-of-shahrukh-khan-in-bollywood-29-best-romantic-dialogues-of-the-romance-king

    और वाकई 29 साल के करियर में भी बॉलीवुड को दूसरा शाहरूख खान नहीं मिल पाया है। क्योंकि वाकई उनके जैसा रोमांस कर पाना नामुमकिन है। शाहरूख खान, मतलब बादशाह, रोमांस का। परदे पर शाहरूख ने जो किया वो शायद ही किसी ने किया है और शायद ही शायद कोई दोबारा कर पाए। टैलेंट के नाम पर अगर रोमांस को किसी ने परदे पर शिद्दत से उतारा है तो वो शाहरूख खान हैं। और इस काम में कोई उनके आस पास भी नहीं टिक सकता ।

    पढ़िए शाहरूख खान के करियर के बेस्ट रोमांटिक डायलॉग्स -

    फिल्म - बाज़ीगर

    फिल्म - बाज़ीगर

    कभी कभी जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है और हर कर जीतने वाले को बाज़ीगर कहते हैं।

    फिल्म - डर

    फिल्म - डर

    अगर नाम लूंगा तो वो बदनाम हो जाएगी।

    फिल्म - दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

    फिल्म - दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

    राज अगर वो तुझसे प्यार करती है तो पलट कर ज़रूर देखेगी। पलट...पलट....पलट!

    फिल्म - यस बॉस

    फिल्म - यस बॉस

    आदमी अच्छा हूं, इरादा नेक है और मौसम फर्स्ट क्लास है...चलें?

    फिल्म - परदेस

    फिल्म - परदेस

    अगर गंगा की हिफ़ाज़त करना प्यार है तो है... प्यार है...और हमेशा रहेगा।

    फिल्म - दिल तो पागल है

    फिल्म - दिल तो पागल है

    वो सबसे बुरा है...वो हम इंसानों के साथ अजीब तरह के खेल खेलता है। वो एक को दूसरे से प्यार करवाता है तो दूसरे को तीसरे से और तीसरे को किसी और से।

    फिल्म - दिल तो पागल है

    फिल्म - दिल तो पागल है

    राहुल, नाम तो याद रहेगा ना?

    फिल्म - दिल से

    फिल्म - दिल से

    सबसे ज़्यादा पसंद, मुझे ये दूरी है...क्योंकि अगर ये दूरी ना हो तो तुम्हारे करीब आने का बहाना ना मिले।

    फिल्म - कुछ कुछ होता है

    फिल्म - कुछ कुछ होता है

    तुम नहीं समझोगी अंजली....कुछ कुछ होता है

    फिल्म - मोहब्बतें

    फिल्म - मोहब्बतें

    मैं आज भी उससे उतनी ही मोहब्बत करता हूं। और इसलिए नहीं कि कोई और नहीं मिली...पर इसलिए कि उससे मोहब्बत करने से फुर्सत ही नहीं मिलती।

    फिल्म - मोहब्बतें

    फिल्म - मोहब्बतें

    मोहब्बत में शर्तें नहीं होती...तो अफ़सोस भी नहीं होना चाहिए।

    फिल्म - कभी खुशी कभी ग़म

    फिल्म - कभी खुशी कभी ग़म

    माफी मांगने से कोई छोटा बड़ा नहीं होता और जो माफ कर देता है उसका दिल बहुत बड़ा होता है।

    फिल्म - देवदास

    फिल्म - देवदास

    एक बात होती थी तो तुम बहुत याद आती थी...जब जब मैं सांस लेता था तब तब

    फिल्म - चलते चलते

    फिल्म - चलते चलते

    याद रखना कि दुनिया के किसी कोने में एक आदमी है जो बहुत खुश है...क्योंकि तुम खुश हो

    फिल्म - कल हो ना हो

    फिल्म - कल हो ना हो

    प्यार तो बहुत लोग करते हैं, लेकिन मेरे जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता क्योंकि किसी के पास तुम जो नहीं हो।

    फिल्म - कल हो ना हो

    फिल्म - कल हो ना हो

    मैं आंखें बंद करता हूं तो तुम्हें देखता हूं...आंखें खोलता हूं तो तुम्हें देखना चाहता हूं...तुम पास नहीं होती हो तो तुम्हें चारों तरफ महसूस करता हूं...हर पल, हर खड़ी, हर वक्त

    फिल्म - मैं हूं ना

    फिल्म - मैं हूं ना

    ज़िंदगी निकलती जाती है और हम सब प्यार के बिना जीना सीख लेते हैं। क्यों, प्यार को एक मौका नहीं देते हैं? क्यों अपनों पर विश्वास नहीं करते हैं?

    फिल्म - वीर ज़ारा

    फिल्म - वीर ज़ारा

    सरहद पार एक ऐसा शख़्स है जो आपके लिए अपनी जान भी दे देगा।

    फिल्म - वीर ज़ारा

    फिल्म - वीर ज़ारा

    सच्ची मोहब्बत ज़िंदगी में सिर्फ़ एक बार होती है और जब होती है तो कोई भगवान या ख़ुदा उसे नाक़ामयाब नहीं होने देता।

    फिल्म - कभी अलिवदा ना कहना

    फिल्म - कभी अलिवदा ना कहना

    अजनबियों की बात सुन लेनी चाहिए....कभी कभी अजनबी अपनों से ज़्यादा जानते हैं।

    फिल्म - कभी अलविदा ना कहना

    फिल्म - कभी अलविदा ना कहना

    मैं तुमसे माफी मांगने का हक़ तो खो चुका हूं पर तुम्हें दुआ देने का हक़ नहीं छोड़ना चाहता

    फिल्म - ओम शांति ओम

    फिल्म - ओम शांति ओम

    इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है, कि हर ज़र्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की साज़िश की है।

    फिल्म - रब ने बना दी जोड़ी

    फिल्म - रब ने बना दी जोड़ी

    ये प्यार क्या होता है तानी जी, मैं नहीं जानता। कभी इतना गुड लक ही नहीं हुआ कि किसी लेडीज़ से प्यार हो। Actually मैं तो किसी लेडीज़ को जानता भी नहीं। पर जिस तरह आपने मेरे दोस्तों के सामने मेरी इज़्जत रख ली मेरे लिए तो वही प्यार है। इससे ज़्यादा प्यार की ना तो मुझे आदत है ना ज़रूरत।

    फिल्म - रब ने बना दी जोड़ी

    फिल्म - रब ने बना दी जोड़ी

    मुझे आपमें रब दिखा, मुझे आपसे प्यार हो गया। आपको किसी और में रब दिखा, आपको उससे प्यार हो गया।

    फिल्म - ऐ दिल है मुश्किल

    फिल्म - ऐ दिल है मुश्किल

    अगर बाज़ी इश्क़ की है तो जो चाहे लगा लो, डर कैसा? अगर जीत गए तो क्या कहना अगर हारे भी तो बाज़ी मात नहीं।

    फिल्म - माई नेम इज़ खान

    फिल्म - माई नेम इज़ खान

    रिश्ते सिर्फ खून से नहीं होते, मोहब्बत से भी बनते हैं।

    फिल्म - जब तक है जान

    फिल्म - जब तक है जान

    बारिशों में बेधड़क तेरे नाचने से, बात बात पे बेवजह तेरे रूठने से, छोटी छोटी तेरी बचकानी बदमाशियों से मोहब्बत करूंगा मैं जब तक है जान, जब तक है जान।

    फिल्म - जब तक है जान

    फिल्म - जब तक है जान

    कोई दुआ मत मांगना, सिर्फ प्यार करना मुझे।

    फिल्म - जब हैरी मेट सेजल

    फिल्म - जब हैरी मेट सेजल

    देख सेजल, एक टाईम आएगा जब तुझे वापस जाना होगा...मुड़कर मत देखना पीछे।

    English summary
    Shahrukh Khan completes 29 years in Bollywood since his debut film Deewana released on June 25 1992. None romanced like he does on screen. Read his best romantic dialogues.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X