twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #22Years: परदेस, सलमान खान थे विलेन, शाहरूख खान हीरो, ये थी फिल्म की पहली हीरोइन

    By Staff
    |

    शाहरूख खान, महिमा चौधरी, अपूर्व अग्निहोत्री स्टारर परदेस की रिलीज़ को आज पूरे 22 साल हो चुके हैं। सुभाष घई ने जब ये फिल्म बनानी शुरू की थी तो गंगा का किरदार माधुरी दीक्षित के लिए लिखा गया था। वहीं अपूर्व अग्निहोत्री का किरदार सलमान खान को ऑफर हुआ था। लेकिन सुभाष घई सलमान खान को निगेटिव किरदार में नहीं दिखाना चाहते थे। इसलिए अपूर्व अग्निहोत्री को ये फिल्म मिल गई। वहीं माधुरी को घई साहब से दिक्कतें थीं इसलिए महिमा ने अपना डेब्यू किया।

    इस फिल्म के लिए सुभाष घई एआर रहमान से म्यूज़िक करवाना चाहते थे लेकिन रहमानउ उस समय कई प्रोजेक्ट्स में बिज़ी थे। इसलिए नदीम श्रवण ने परदेस का म्यूज़िक दिया। रहमान ने घई की अगली फिल्म का म्यूज़िक देने का वादा किया जो ताल थी।

    22-years-of-pardes-twitter-celebrates-shahrukh-khan-and-mahima-chaudhary-innocence

    उस साल बॉलीवुड के लिए एक मुनाफे भरा साल था क्योंकि लगभग सभी लीड एक्टर्स ने उस साल बॉक्स ऑफिस पर बड़े धमाके किए थे। कोई सुपरहिट था तो कोई बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर था। कुछ फिल्में तो आज तक की ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर में गिनी जाती हैं। जानिए उस साल की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

    IMDB के एक किस्से की मानें शाहरूख खान से सुभाष घई पहली बार 1991 में मिले थे और उन्होंने शाहरूख खान को कुत्ता कहा था। उनका कहना था कि अगर शाहरूख सफल हो भी गया तो वो अपना करियर अपने घमंड से बर्बाद कर लेगा। शाहरूख से पहले ये फिल्म आमिर को ऑफर की गई थी।

    English summary
    Twitter is celebrating 22 years of Pardes. While twitteratis remember Shahrukh Khan and Mahima Chaudhary's innocent romance as Arjun and Ganga we bring you the Box Office report of that year.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X