twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    21 years of कभी खुशी कभी गम: फिल्म से डिलीट कर दिया गया था अभिषेक बच्चन का ये सीन, यहां देखिए वीडियो

    |
    21-years-of-kabhi-khushi-kabhie-gham-do-you-know-abhishek-bachchan-scene-deleted-from-the-film-watch

    Kabhi Khushi Kabhie Gham: अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर स्टारर ये फिल्म जब साल 2001 में रिलीज हुई थी, तो आते ही इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये थे। ये उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली साबित हुई थी। करण जौहर के इस फैमिली ड्रामा ने आज भी लोगों के दिल में खास जगह बनाकर रखा है।

    फिल्म के स्टारकास्ट से लेकर लोकेशंस, गाने, कोरियोग्राफी, थीम, इमोशनल कनेक्ट.. सभी कुछ चर्चा का विषय रहा था। ओवरसीज में भी फिल्म को बहुत पसंद किया गया था और इसने बंपर कमाई की थी।

    "हॉट कॉस्ट्यूम को कैरी करने के लिए दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान से बेहतर कोई नहीं"

    यूं तो हम सबसे कभी खुशी कभी गम को कई बार देखा है.. लेकिन क्या आपको पता है कि करण जौहर की इस फिल्म के एक सीन में अभिषेक बच्चन भी थे। जी हां, K3G में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और अभिषेक बच्चन तीनों ही थे। लेकिन बाद में एडिटिंग के दौरान करण जौहर को ये पूरा सीन फिल्म से हटाना पड़ा।

    आर्यन खान का डेब्यू

    आर्यन खान का डेब्यू

    इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन 20 साल के बाद पहली बार साथ नजर आए थे। K3G से पहले, उन्होंने साथ में आखिरी फिल्म 1981 में सिलसिला की थी।

    शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन खान ने फिल्म के शुरुआती क्रेडिट में छोटे राहुल यानि की शाहरुख के बचपन की भूमिका निभाई थी।

    आमिर को नहीं पसंद आई थी फिल्म

    आमिर को नहीं पसंद आई थी फिल्म

    आमिर खान ने करण जौहर के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि जब उन्होंने फिल्म की पूरी कास्ट के साथ एक विशेष स्क्रीनिंग पर कभी खुशी कभी गम देखी थी.. तो उन्हें फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई थी.. इसीलिए वह बिना किसी को बधाई दिए जितनी जल्दी हो सके चले गए। उन्होंने बाद में कॉफी विद करण में करण जौहर से इस बात के लिए माफी मांगी थी।

    जॉन अब्राहम ने किया था रिजेक्ट

    जॉन अब्राहम ने किया था रिजेक्ट

    जॉन अब्राहम को रॉबी की छोटी भूमिका के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। बाद में उन्होंने करण जौहर की फिल्में.. काल (2005) और दोस्ताना (2008) में मुख्य भूमिका निभाई।

    बिग बी के अलावा कोई नहीं

    बिग बी के अलावा कोई नहीं

    यश रायचंद की भूमिका के लिए करण जौहर बिग बी के अलावा किसी और को नहीं लेना चाहते थे। उन्होंने यहां तक कहा था कि अगर उन्होंने मना किया तो वह फिल्म नहीं बनाएंगे।

    English summary
    As Karan Johar's Kabhi Khushi Kabhie Gham clocks 21 years, here watch the deleted scene of Abhishek Bachchan from the film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X