twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    2017 का नया SUCCESS मंत्र.. फिल्म फ्लॉप होकर भी रहेगी 'हिट'!

    2017 में रिलीज लगभग सभी फिल्मों में एक पुराने हिट गाने का रीमेक जोड़ा गया है। रईस, काबिल से लेकर बद्रीनाथ की दुल्हनिया तक।

    By Neeti
    |

    टीवी खोलते ही आजकल सबसे पहला गाना शायद आप सुनेंगे तो वह है फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का तम्मा तम्मा.. एक म्यूजिक चैनल पर 10 मिनट में कम से कम दो बार यह गाना तो जरूर आ जाती है। खैर.. अच्छी बात यह है कि एक गाने ने फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह को डबल कर दिया है।

    [''सलमान खान ने कहा- मां, बहनों का नहीं.. यंग और बोल्ड फिल्में करो..'']

    गौर करेंगे तो 2017 की शुरुआत ही कुछ ऐसी हुई है। हर फिल्म में बॉलीवुड के पुराने गानों को रीहैश कर पेश किया गया है। रईस में सनी लियोन का 'लैला ओ लैला' हो या काबिल में उवर्शी रौतेला का 'हसीनो का दीवाना'.. सभी गानों को लोगों ने काफी पसंद किया।

    bollywood 2017

    बहरहाल, लगता है अब 2017 की हर फिल्म यह फॉरम्यूला अपना रहा है। हाल ही में अब्बास मस्तान की फिल्म 'मशीन' से गाना तू चीज़ बड़ी है मस्त मस्त रिलीज किया गया। भले ही उसे दर्शकोंं ने ज्यादा पसंद नहीं किया, लेकिन गाने का उत्साह तो है ही।

    कहीं ना कहीं यह गाने दर्शकों को सिनेमाघर तक खींच कर लाने में सफल रहे हैं। वहीं, पुराने सुपरहिट गाने होने की वजह से इन्हें चार्टबस्टर लिस्ट में भी जगह मिल ही जाती है। लिहाजा, यह काफी समय तक लोगों के दिमाग में छाए रहते हैं।

    यहां देंखे अब तक 2017 में कितने रीमेक गाने आ चुके हैं-

    English summary
    Rehashing old songs is the new marketing gimmick for Bollywood, which we can see in every movie of 2017.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X