twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    15 अगस्त 1947 को रिलीज हुई थी बॉलीवुड की ये फिल्म, धुंआधार कमाई, उस साल की 8 बड़ी फिल्में- डिटेल

    |

    हर साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कौन सी फिल्म रिलीज होगी, इसे लेकर फैंस में खासा उत्साह देखने को मिलता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है...जिस साल हमें आजादी मिली उस दिन कौन सी फिल्म रिलीज हुई थी? हिंदी सिनेमा का इतिहास बहुत पुराना है। सालों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री प्रति वर्ष हजारों फिल्मों का निर्माण करती है। लेकिन 15 अगस्त 1947 को रिलीज हुई फिल्म आज भी सभी के लिए बेहद खास है।

    सालों बाद ब्रिटिश चुंगल से भारत को आजादी मिली। आधिकारिक रूप से हमें 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता मिली। इस मौके पर बॉलीवुड की खास फिल्म रिलीज हुई। इसका नाम था "शहनाई"। ये फिल्म पीएल संतोषी द्वारा निर्देशित थी। जिसमें दिग्गज अभिनेता किशोर कुमार नजर आए। उनके अलावा इस फिल्म में इंदूमती, राधाकृष्णा, वीएच देसाई और रेहाना जैसे फिल्मी सितारे देखने को मिले।

    shanayi

    फिल्म शहनाई कई मायनों में खास है। पहला तो ये, "शहनाई" की रिलीज डेट खास थी। जिसे कभी भी भूलाया नहीं जा सकता। वहीं इस फिल्म की कमाई ने भी दर्शकों के होश उड़ाए थे।

    आजाद भारत में गूंज रही थी शहनाई की धुन
    भारत आजाद था, इसका जश्न चारों तरफ मन रहा था। ऐसे में थिएटरों में "शहनाई" बजी, जिसे देखने के लिए लंबी कतारे लगीं। यह वह दौर था जब किशोर दा के दीवाने थे, उनकी फिल्म होने की वजह से इस फिल्म को ज्यादा लोकप्रियता मिली।

    इत्तेफाक ये कि उस दिन शुक्रवार था
    इसे आप इत्तेफाक कहें या कुछ और...लेकिन 15 अगस्त 1947 के दिन शुक्रवार पड़ा था। इस आजादी के मौके पर सिनेमाघरों में भी "शहनाई" बज रही थी।

    15 अगस्त 1947 को रिलीज हुई फिल्म की धमाकेदार कमाई
    विकिपीडिया के मुताबिक, 1947 में रिलीज हुई सबसे बड़ी पांच फिल्मों में ये फिल्म भी शामिल है। "शहनाई" ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी।

    यहां देखें साल 1947 को रिलीज हुई 8 फिल्मों की लिस्ट

    गुरु दत्त ने जब मौत से कुछ घंटे पहले ही कह दिया था गुरु दत्त ने जब मौत से कुछ घंटे पहले ही कह दिया था "मैं अब रिटायर होना चाहता हूं"

    English summary
    15 august 1947 bollywood movie shanayi released here is 8 big movies list which release on independence day
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X