Just In
- 6 min ago
वरूण धवन ने मीडिया से भाभी को मिलवाया, हंस पड़ीं नताशा, वायरल हो रहा वीडियो
- 1 hr ago
वरूण धवन - मिसेज़ नताशा वरूण धवन की शादी की तस्वीरें, बेहद प्यारी Wedding Pics
- 2 hrs ago
वरूण धवन ने लिए नताशा दलाल के साथ सात फेरे, इस गाने पर हुई दूल्हे की एंट्री
- 3 hrs ago
वरूण धवन की शादी छोड़ शूटिंग करते दिखे अर्जुन कपूर, कारण भाईजान?
Don't Miss!
- News
Varun-Natasha: एक्टर वरुण धवन ने नताशा दलाल संग लिए सात फेरे, सामने आई शादी की पहली तस्वीरें
- Sports
टेस्ट प्रारूप को लेकर ग्लेन मैक्सवेल ने दिया बड़ा बयान, कहा- खत्म हो चुका है करियर
- Finance
गजब : ये एक सिक्का बिका 5.25 करोड़ रु का, जिसके पास हो उसकी लाइफ सेट
- Lifestyle
फेस्टिव सीजन में गौहर की तरह पहनें वेलवेट सूट और दिखें स्टाइलिश
- Education
Republic Day 2021 History Significance: भारतीय तिरंगे का गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 1950 से अब तक का सफर कैसे रहा
- Automobiles
Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज: नई टाटा अल्ट्रोज आई-टर्बो लॉन्च, निसान मैग्नाईट सेफ्टी रिपोर्ट
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
13 साल की तारे ज़मीन पर: फिल्मफेयर के सबसे छोटे बेस्ट एक्टर दर्शील सफारी, शाहरूख खान को दी टक्कर
आमिर खान ने 13 साल पहले डायरेक्टर के तौर पर कुर्सी संभाली थी तारे ज़मीन पर नाम की फिल्म के साथ और आज तक ये फिल्म सबके दिलों पर राज कर रही हैं। इस फिल्म के लिए एक्टर दर्शील सफारी को फिल्मफेयर के बेस्ट एक्टर का नॉमिनेशन मिला था। और इस कैटेगरी में दर्शील ने बड़े बड़े दिग्गजों को टक्कर दी।
साल 2007 में रिलीज़ फिल्मों के लिए फिल्मफेयर ने तारे ज़मीन पर के लिए दर्शील के अलावा, ओम शांति ओम और चक दे इंडिया के लिए शाहरूख खान, गुरू के लिए अभिषेक बच्चन, नमस्ते लंदन के लिए अक्षय कुमार और जब वी मेट के लिए शाहिद कपूर को नॉमिनेट किया था।
भले ही बेस्ट एक्टर का अवार्ड चक दे इंडिया के लिए शाहरूख खान ने जीता हो लेकिन इस साल बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स दर्शील सफारी की झोली में गिरा था। ऐसा करने वाले दर्शील, बॉलीवुड के सबसे छोटे एक्टर हैं।
इस फिल्म के लिए आमिर खान को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला था वहीं अमोल गुप्ते को बेस्ट स्टोरी - स्क्रीनप्ले के लिए अवार्ड दिया गया था। जानिए फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें -

दर्शील सफारी की कास्टिंग
फिल्म के लिए दर्शील सफारी की कास्टिंग बहुत ही दिलचस्प तरीके से हुई थी। दर्शील, श्यामक डावर के डांस ट्रूप का हिस्सा थे जब उन्होंने एक ऑडीशन का बैनर देखा जहां लिखा था ऑडीशन पास करने वाले को आमिर खान के साथ काम करने का मौका मिलेगा। इस ऑडीशन में एक शरारती बच्चे की तलाश थी। उसी दौरान अमोल गुप्ते ने दर्शील को देखा और उन्हें ये ऑडीशन देखने को कहा।

नाराज़ था स्कूल
दर्शील सफारी ने जब ये फिल्म साइन की तो उनका स्कूल प्रशासन बहुत नाराज़ हुआ। दरअसल, दर्शील के स्कूल की प्रिंसिपल अपने स्कूल के बच्चे की पढ़ाई के इतने नुकसान के पक्ष में नहीं थी। लेकिन आमिर खान फिल्म में केवल दर्शील को चाहते थे। इसलिए वो दर्शील के स्कूल की प्रिंसिपल से मिले और खुद वादा किया कि दर्शील की पढ़ाई का कोई नुकसान नहीं होगा। सेट पर आमिर खान ने दर्शील के लिए स्पेशल कोचिंग क्लास की व्यवस्था करवाई। साथ ही उनकी पढ़ाई का पूरा खर्च खुद आमिर खान ने उठाया।

छोड़ दी थी फिल्म
आमिर खान के पास जब अमोल गुप्ते ये कहानी लेकर आए उसके बाद आमिर को फिल्म में कुछ दिक्कतें लगने लगीं जिसके बाद आमिर ने ये फिल्म छोड़ दी। लेकिन अमोल चाहते थे कि केवल आमिर ही इस फिल्म में एक्टिंग करें। इसलिए उन्होंने आमिर को ये फिल्म पूरी सौंप दी। नए निर्देशक की तलाश की गई। बाद में अमोल ने सुझाव दिया कि आमिर खुद ही ये फिल्म डायरेक्ट करें और ये आमिर खान की डेब्यू डायरेक्शन फिल्म बनी।

सलमान ने सुझाया नाम
फिल्म का नाम शुरू में तय नहीं किया गया था। फिल्म का नाम सलमान खान ने आमिर खान को एक पार्टी के दौरान सुझाया था। और आमिर को सलमान का ये सुझाव तुरंत पसंद आ गया। इसके लिए आमिर खान ने सलमान खान को फिल्म में क्रेडिट भी दिया है।

असली टीचर हैं निकुंभ सर
फिल्म में अमोल गुप्ते ने आमिर खान के किरदार राम शंकर निकुंभ की प्रेरणा अपने खुद के आर्ट टीचर से ली है। उनके आर्ट टीचर का नाम था R.S. Nikumbh जो कि हंसराज मोरारजी स्कूल के प्रिंसिपल भी हुआ करते थे।

आमिर ने की पिटाई
फिल्म के एक सीन में एक्टर विपिन शर्मा को दर्शील सफारी को मारना था पर उनसे ये सीन नहीं हो पा रहा था। वो एक छोटे बच्चे के साथ ये सीन करने में असहज थे। ऐसे में उनके पसीन से लथपथ टीशर्ट पहन कर आमिर ने खुद पीछे से वो शॉट दिया है।

अमिताभ बच्चन से ली परमिशन
फिल्म के एक सीन में आमिर खान उन लोगों के बारे में बताते हैं जिन्हें Dyslexia की बीमारी थी और इसमें अभिषेक बच्चन का नाम लेते हैं। इसके लिए उन्होंने अमिताभ बच्चन से खास परमिशन ली थी कि वो अभिषेक बच्चन के बचपन की इस बीमारी के बारे में खुलकर बात कर पाएं।

फ्री में मिली थी पेंटिंग
इस फिल्म के लिए आमिर खान को मशहूर आर्टिस्ट समीर मंडल ने अपनी कई पेंटिंग फ्री में दी थी। समीर की हर पेंटिंग करीब 1 लाख से 7 लाख रूपये के बीच में बिकती है।

ऑस्कर के लिए नामांकित
साल 2009 में ये फिल्म भारत की ओर से ऑस्कर की आधिकारिक एंट्री थी। वहीं इस फिल्म को इंटरनेशनल डाईस्लेक्सिया एसोसिएशन में स्क्रीन किया गया था जिसके बाद फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन मिला था।

भंसाली को जवाब
आमिर खान संजय लीला भंसाली की ब्लैक से ज़्यादा प्रभावित नहीं थे। उनका कहना था कि बच्चों को मारपीट कर नहीं पढ़ाया जाता है। इसके बाद उन्होंने ठानी थी कि वो बच्चों पर फिल्म बनाएंगे और बताएंगे कि वाकई कमज़ोर बच्चों के साथ किस तरह से पेश आना चाहिए। आमिर का जवाब आज तक सबके दिलों पर राज करता है।