twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    साउथ एक्टर से भारत के पहले Pan India सुपरस्टार बने प्रभास से बॉलीवुड को सीखनी चाहिए ये 10 बातें

    |

    भारत के पहले Pan India सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म राधे श्याम 11 मार्च को रिलीज़ हो रही है और एक बार फिर से प्रभास का जादू फैन्स के सर चढ़कर बोलने वाला है। प्रभास ने साउथ के स्टार होने से बॉलीवुड के सुपरस्टार होने तक का सफर इतनी आसानी से तय किया कि हर कोई देखता रह गया। हिंदी दर्शकों के बीच में उनकी उतनी ही ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है।

    यही कारण है कि प्रभास, अक्षय कुमार के बाद अब भारतीय सिनेमा के दूसरे सबसे महंगे स्टार बन चुके हैं। वो हर फिल्म के लिए 150 करोड़ रूपये की फीस ले रहे हैं और प्रोड्यूसर प्रभास को इतनी कीमत देने को खुशी खुशी तैयार हैं।

    10-things-bollywood-should-learn-from-first-pan-india-star-prabhas-actor-with-150-crore-fees

    अगर हिंदी सिनेमा की बात करें तो प्रभास, राधे श्याम के बाद सैफ अली खान - कृति सैनन के साथ आदिपुरूष, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ एक साइंस फिक्शन फिल्म में नज़र आने वाले हैं। आदिपुरूष को तो अभी से ही 2023 की सबसे बड़ी फिल्म बताया जा रहा है।

    लेकिन प्रभास ने एक तेलुगू स्टार से भारत के पहले Pan India सुपरस्टार होने का सफर बेहद शानदार तरीके से तय किया है। इसलिए बॉलीवुड को भी प्रभास से कुछ बातें ज़रूर सीखनी चाहिए।

    150 करोड़ फीस वाले इकलौते एक्टर

    150 करोड़ फीस वाले इकलौते एक्टर

    150 करोड़ फीस लेने वाले वो इकलौते दक्षिण भारतीय एक्टर हैं। गौरतलब है कि प्रभास अपनी पिछली फिल्म बाहुबली से ग्लोबल स्टार बन चुके हैं जिससे एक बात साफ है कि प्रभास ने जो कर दिखाया है उसके बाद कई ऐसी बातें हैं जो हर स्टार को उनसे सीखनी चाहिए। प्रभास ने ये साबित किया है कि दुनिया मुट्ठी में करने के लिए धीरे धीरे कदम बढ़ाने पड़ते हैं। प्रभास काफी सालों से इंडस्ट्री में है लेकिन सुपरस्टार का दर्जा उन्हें अब जाकर हासिल हुआ है।

    हर फिल्म के साथ उठाते हैं रिस्क

    हर फिल्म के साथ उठाते हैं रिस्क

    प्रभास की पिछली फिल्म साहो का बजट 350 करोड़ था। लेकिन इस फिल्म में प्रभास के साथ पूरा रिस्क उठाया गया। इतने बड़े बजट का मतलब ये भी था कि फिल्म में किसी भी चीज़ से Compromise या Adjust नहीं किया गया। वहीं उनकी ताज़ा फिल्म राधे श्याम का बजट भी 300 करोड़ रूपये बताया जा रहा है। लेकिन प्रभास पर उनकी टीम को इतना भरोसा है कि वो ये लागत आराम से निकाल लेंगे।

    हर एक फिल्म में फूंकते हैं जान

    हर एक फिल्म में फूंकते हैं जान

    भले ही ये डायलॉग सलमान खान का हो कि जो मैंने एक बार कमिटमेंट कर दी तो अपने आप की भी नहीं सुनता। लेकिन ये प्रभास पर बिल्कुल सटीक बैठता है। उन्होंने असल मायने में दिखा दिया है कि अपने काम के प्रति कमिटमेंट किसे कहते हैं। एक फिल्म में प्रभास सालों लगा देते हैं। बाहुबली पर उन्होंने लगभग 4 सालों तक काम किया। और बाहुबली भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो चुकी है।

    हर किरदार के लिए इतना होम वर्क

    हर किरदार के लिए इतना होम वर्क

    प्रभास के धैर्य की हर किसी को दाद देनी पड़ेगी । उन्होंने बाहुबली के कैरेक्टर को असल मायनों में इतने सालों तक ना सिर्फ पर्दे पर निभाया बल्कि रियल ज़िंदगी में भी शानदार तरीके कर दिखाया। स्टारडम के बावजूद प्रभास हर किरदार को उतने ही धैर्य और लगन से समझते हैं और उस पर अपनी पूरी रिसर्च लगा देते हैं। आने वाली फिल्म आदिपुरूष में भगवान राम का किरदार निभाने के लिए भी उन्होंने ऐसा ही किया।

    केवल मेहनत ही है एक ऑप्शन

    केवल मेहनत ही है एक ऑप्शन

    एक फिल्म के प्रभास ने क्या क्या नहीं किया। वजन घटाने से लेकर वजन बढ़ाना। कभी अपना लुक बदल लेना। उन्होंने वाकई प्रूव किया है कि अगर सफल होना है तो मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता। हाल ही में खबरें थीं कि आदिपुरूष की शूटिंग के बीच में कोरोना ब्रेक के बाद प्रभास का वज़न पुराने शेड्यूल के हिसाब से बढ़ चुका है। लेकिन प्रभास ने बिना वक्त गंवाए इस बात पर ध्यान देना शुरू कर दिया और कुछ ही महीनों में वो काम पर बिल्कुल फिट होकर लौटे।

    हिम्मत का जवाब नहीं

    हिम्मत का जवाब नहीं

    जो खतरों से खेल जाता है वही असली खिलाड़ी बनता है। ये बात बिल्कुल सच है। उन्होंने बाहुबली करने का रिस्क लिया और जो कोई और स्टार्स नहीं लेना चाह रहा था। नतीजा सबके सामने है। कई रिपोर्ट्स इस बात का दावा करती है कि प्रभास से पहले बाहुबली कई बड़े सुपरस्टार्स को ऑफर की गई लेकिन कोई इस फिल्म में इतना समय देने को तैयार नहीं था।

    अपनी टीम पर पूरा भरोसा

    अपनी टीम पर पूरा भरोसा

    किसी भी एक्टर के लिए सबसे ज्यादा जरूरत है अपने डायरेक्टर के ऊपर विश्वास बनाए रखना। और प्रभास ने ये विश्वास हमेशा बनाए रखा चाहे वो बाहुबली रही हो या फिर साहो। अपनी आने वाली फिल्म राधे श्याम के लिए भी प्रभास ने अपने डायरेक्टर राधा कृष्ण कुमार पर पूरा भरोसा दिखाया है। यहां तक कि फिल्म की हिंदी डबिंग भी प्रभास ने खुद ही की है।

    कभी हावी नहीं हुआ स्टारडम

    कभी हावी नहीं हुआ स्टारडम

    एक अच्छी टीम ही एक अच्छी फिल्म बना पाती है। और प्रभास अपने साथ अपनी पूरी टीम को भी फिल्म में अपनी छाप छोड़ने का पूरा मौका देते हैं। उनका स्टारडम कभी फिल्म पर हावी नहीं हुआ।

    निजी ज़िंदगी नहीं बनाती सुर्खियां

    निजी ज़िंदगी नहीं बनाती सुर्खियां

    ये सीख भी हर सुपरस्टार को जरूर लेनी चाहिए कि काम से पहले स्टारडम और निजी चीज़ों को नहीं रखना चाहिए। एक काम ही है जो किसी को फर्श से अर्श पर पहुंचाता है। दिलचस्प ये है कि प्रभास जब भी अपनी किसी फिल्म के साथ वापस लौटते हैं तो केवल उनके काम पर बात होती है। उनकी निजी ज़िंदगी के बारे में कभी कोई गॉसिप, कोई चर्चा हेडलाइन नहीं बना पाती है।

    फैन्स की उम्मीदें पूरी करने की पुरज़ोर कोशिश

    फैन्स की उम्मीदें पूरी करने की पुरज़ोर कोशिश

    प्रभास ने अपनी पिछली हिंदी फिल्म साहो के साथ अपने हिंदी फैन्स के दिल में अपने लिए सम्मान थोड़ा और बढ़ाया। फिल्म के हिंदी डायलॉग्स उनके लिए देवनागरी लिपि यानि कि हिंदी में ही लिखे गए थे। उन्हें हिंदी पढ़ने में भी आती है और लिखने भी। फिल्म के डायलॉग्स भी प्रभास ने खुद ही डब किए थे। अब वो अपनी अगली फिल्म राधे श्याम के साथ एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं।

    English summary
    Prabhas starrer Radhe Shyam is all set to release on March 11 and we bring 10 reasons which make him truly first Pan India superstar. Bollywood should learn these 10 things from Baahubali star Prabhas.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X