twitter
     »   » वो 10 कारण जिनसे बैंग-बैंग के दर्शक हुए बोर

    वो 10 कारण जिनसे बैंग-बैंग के दर्शक हुए बोर

    बाॅलीवुड स्टार रितिक रोशन और कैटरीना कैफ अभिनीति फिल्म बैंग-बैंग ने पांच दिन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिकार्ड तोड़ सफलता हासिल की है।

    रितिक की फिल्म बैंग-बैंग ने भारत में 156.4 और 45.1 करोड़ की कमाई विदेश से की है। बावजूद इसके फिल्म की स्टोरी लाइन बेहद बोरियत भरी है। बैंग-बैंग फिल्म टाॅम क्रूज की 'नाइट एंड डे' का रीमेक है। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने पहले ही सीन से दर्शकों का मूड आॅफ कर दिया है।

    सिद्धार्थ के अनुसार उनको लगता है कि इंडियन सिनेमा के दर्शकों में बु़िद्ध की कमी है। कैटरीना की अदाएं फिल्म में दूसरी फिल्मों की तरह ही नजर आती हैं। फिल्म पूरी तरह से लीड हीरो रितिक पर केंद्रित है।

    रितिक के डांस, स्टंट और रोमांटिक हीरो की भूमिका के चलते फिल्म चल पड़ी। कैटरीना की हाॅट अदाएं भी फिल्म में कुछ कमाल नहीं दिखा सकीं। तो चलिए तस्वीरों में देखते हैं फिल्म बैंग-बैंग के वो दस कारण जिसके चलते फिल्म ने दर्शकों को भर दिया बोरियत से।

    Scenes of Bang Bang | कई सीन बिना लॉजिक के

    Scenes of Bang Bang | कई सीन बिना लॉजिक के

    फिल्म के कुछ दृश्यों का कोई लाॅजिक नहीं है। उनमें से एक सीन यह भी है।

    Katrina Kaif in Bang-Bang | कैटरीना नहीं दिखा पायीं कमाल

    Katrina Kaif in Bang-Bang | कैटरीना नहीं दिखा पायीं कमाल

    कैटरीना की अदाकारी मे दर्शकों को कुछ खास नजर नहीं आया। उनकी हाॅट अदाएं भी फिल्म में कुछ कमाल नहीं दिखा सकीं।

    Hritik in Bang Bang | रितिक की परफॉरमेंस

    Hritik in Bang Bang | रितिक की परफॉरमेंस

    एक गाने की शुरुआत में रितिक चोट खाए और लंगड़ाते दिखाई दिए।

    Bang Bang Dialogue was not good | घि‍सेपिटे बैंग-बैंग के डायलॉग

    Bang Bang Dialogue was not good | घि‍सेपिटे बैंग-बैंग के डायलॉग

    एक घिसा-पिटा डाॅयलाॅग, जो देश के लड़ते हैं, उनकी मौत का काउंटडाउन पहली सांस के साथ शुरु हो जाता है, दर्शक सुन-सुनकर बोर हो चुके हैं।

    Hritik made viewers upset | रितिक से अपसेट हुए दर्शक

    Hritik made viewers upset | रितिक से अपसेट हुए दर्शक

    रितिक रोशन का पहाड़ से कूदना, ऐसे दृश्य दर्शकों को कम ही भाते हैं।

    Bang Bang story is boring | बैंग बैंग की बोरिंग स्टोरी

    Bang Bang story is boring | बैंग बैंग की बोरिंग स्टोरी

    खराब स्टोरी और पुरानी फिल्मों के स्टंट सीन आॅडियंस के लिए बोरियत से ज्यादा कुछ नहीं दिखे।

    Serious scene of Bang Bang | सीरियस सीन

    Serious scene of Bang Bang | सीरियस सीन

    बैंग बैंग के कुछ सीरियस सीन जबरदस्ती भरे गये, जो कि फिल्म को कहीं भी सीरियस नहीं बनाते थे।

    Deepti Naval in Bang Bang | दीप्ती नवल को पसंद नहीं किया

    Deepti Naval in Bang Bang | दीप्ती नवल को पसंद नहीं किया

    कवंलजीत सिंह और दीप्ति नवल फिल्म में दर्शकों की नापसंद में शामिल रहे।

    Old scenes in Bang Bang | घ‍िसे-पिटे सीन

    Old scenes in Bang Bang | घ‍िसे-पिटे सीन

    फिल्म डायरेक्टर सिद्धार्थ ने बैंग-बैंग में पुरानी फिल्मों के सीन को नए तरीके से फिट करने की भरपूर कोशिश की है।

    Only Hritik was good in Bang Bang | रितिक के कारण थोड़ी बहुत चली बैंग बैंग

    Only Hritik was good in Bang Bang | रितिक के कारण थोड़ी बहुत चली बैंग बैंग

    बोरियत से भरी फिल्म बैंग-बैंग को भी रितिक अपने बूते हिट करा गये.

    Please Wait while comments are loading...

    Bollywood Photos

    Go to : More Photos
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X