twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    1 Year- अक्षय कुमार की अनोखी फिल्म पैडमैन- लोगों की सोच बदल डाली- ब्लॉकबस्टर धमाका

    |

    भारत में कई ऐसी फिल्में आती हैं जो आपका काफी ज्यादा मनोरंजन करती हैं..लेकिन कुछ फिल्में आती हैं जो आपका एंटरटेनमेंट करने के साथ साथ एक ऐसा मैसेज भी छोड़ जाती हैं जो कि आपके लिए काफी अहम साबित हो सकता है। ऐसी ही एक फिल्म आज से 1 साल पहले रिलीज हुई थी और फिल्म का नाम था पैडमैन। सुपरस्टार अक्षय कुमार और राधिका आप्टे इस फिल्म में थे और एक धमाकेदार रोल सोनम कपूर ने भी किया था।

    मोगुल: आमिर खान की धमाकेदार वापसी ने मचाया धमाल, निभाएंगे गुलशन कुमार का किरदारमोगुल: आमिर खान की धमाकेदार वापसी ने मचाया धमाल, निभाएंगे गुलशन कुमार का किरदार

    इस फिल्म में अक्षय कुमार ने ऐसे इंसान की भूमिका निभाई थी जो कि महिलाओं की माहवारी में होने वाली समस्याओँ को सबके सामने लाने का बीड़ा उठाता है और कई कुरीतियां जो भारत में चल रहीं हैं उसका विरोध करता है।

    padman, akshay kumar, पैडमैन, अक्षय कुमार

    इस फिल्म में मुख्य रुप से महिलाओं के लिए और उनके परिवार के लिए संदेश जाता है कि महिलाओं को माहवारी के समय गंदा कपड़ा इस्तेमाल ना करने दिया जाए बल्कि उनको सैनेटरी पैड उपलब्ध कराया जाए।

    अक्षय कुमार की ये फिल्म मात्र 20 करोड़ के बजट में आई और भारत में एक ऐसी क्रांति खड़ी कर दी जो कि वाकई में बदलाव की ओर थी। अक्षय कुमार का कहना था कि इस फिल्म को देखकर अगर कुछ लोग ही बदल जाएंगें तो उनका फिल्म बनाने का मकसद सफल हो जाएगा।

    फिल्म एक रियल पैडमैन मुरुगनाथम के जीवन पर आधारित थी। इस फिल्म ने 20 करोड़ की लागत से बनने के बाद सिर्फ भारत में 78 करोड़ की कमाई की और वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारी। इस फिल्म के एक साल पूरे हो चुके हैं और ये फिल्म काफी स्पेशल है। आइए आपको कुछ और फिल्मों के नाम बताते हैं जो कि कम लागत बाद भी 100 क्लब में एंट्री मारने में सफल रहीं हैं।

    English summary
    Akshay kumar's Padman complete his 1 year. the film was very good and peoples liked the message of the film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X