एस॰ पी॰ बालसुब्रमण्यम
Born on 04 Jun 1946 (Age 76) आंध्र प्रदेश
एस॰ पी॰ बालसुब्रमण्यम जीवनी
एस॰ पी॰ बालसुब्रमण्यम एक भारतीय पार्श्वगायक, संगीत निर्देशक, डबिंग आर्टिस्ट, फिल्म निर्माता और अभिनेता है, जिन्होंने मुख्य रूप से तेलुगु, तमिल, कन्नड़ मलयालम और हिंदी सिनेमा में काम किया हुआ है । एस॰ पी॰ बालसुब्रमण्यम का नाम भारत के दिग्गज गायकों में से एक है। एस॰ पी॰ बालू को 6 बार राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कारों से भी नवाज़ा जा चुका है। इन्होने अपने जीवन कल में, 16 भाषाओँ में चालीस हज़ार से भी ज्यादा गाने गाये है। तेलुगु सिनेमा में इन्होने आंध्र-प्रदेश सरकार द्वारा 25 बार पुरस्कार जीता है। भारत सरकार ने एसपीबी को साल 2001 में पद्म श्री और 2011 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया है।
जन्म और परिवार
एसपीबी 4 जून वर्ष 1946 को, कोनेटम्मपेटी, नगरी मण्डल, चित्तूर जिला, आन्ध्र प्रदेश में एक तेलुगु परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम एसपी साम्बमूर्ति जो हरी कथा में एक आर्टिस्ट के रूप में अभिनय करते थे। इनकी माता का नाम शकुन्तलम्मा था,जिनकी मृत्यु 4 फरवरी 2019 को हुई थी। एस पी बालू के 2 भाई और पांच बहनें है। इनकी बहन एस पी शैलजा भी एक गायिका है।
शादी
एस॰ पी॰ बालसुब्रमण्यम ने सावित्री से शादी की। इनकी एक बेटी पल्लवी और एक बेटा एसपीबी चरण है, जो साउथ में जाने-माने अभिनेता, फिल्म निर्माता और प्लेबैक सिंगर है।
मृत्यु
5 अगस्त 2020 को एस॰ पी॰ बालसुब्रमण्यम, देश भर में फैली महामारी COVID-19 से पीड़ित हो गये थे, जिसके बाद उन्हें एमजीएम हॉस्पिटल चेन्नई में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर ICU में रखा गया जिसके बाद 7 सितम्बर 2020 को इनका टेस्ट नेगेटिव आया लेकिन 24 सितम्बर 2020 को एसपीबी की अचानक से हालत नाजुक हो गयी जिसके बाद 25 सितम्बर 2020 को एसपीबी इस दुनिया को छोड़ कर हमेशा के लिए चले गये।