twitter

    नवाजुद्दीन सिद्दकी जीवनी

    नवाजुद्दीन सिद्दकी हिंदी फिल्‍मों के जाने माने अभिनेता हैं और बॉलीवुड की कई महत्‍वपूर्ण फिल्‍मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं। उन्‍हें आलोचकों से प्रशंसा मिलने के बाद जनता का भी ढ़ेर सारा प्‍यार मिला हैा उन्‍हें उनके अभिनय के लिए कई सारे पुरस्‍कारों से भी 'नवाजा' जा चुका हैा बॉलीवुड के साथ साथ अब उनकी हॉलीवुड में भी फैन फालोइिंग बढ़ चुकी है।

    पृष्‍ठभूमि
    नवाजुद्दीन सिद्दकी का जन्‍म उ.प्र. के मुजफ्फनगर जिले के बुधाना कस्‍बे में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके पिता किसान हैं। उनके सात भाई और दो बहनें हैं। 

    पढ़ाई

    नवाजुद्दीन ने गुरूकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी, हरिद्वार, उतराखंड से विज्ञान में स्‍नातक की पढ़ाई पूरी की जिसके बाद वे केमिस्‍ट के तौर पर एक पेट्रोकेमिकल कंपनी में काम करने लगे। उन्‍होंने दिल्‍ली के नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा से थियेटर में अपना स्‍नातक पूरा किया है। 

    शादी
    नवाजुद्दीन की शादी हो चुकी है। उनकी एक लड़की है जिसका नाम शोरा है।

    नवाजुद्दीन सिद्दकी की फिल्मोग्राफी 

    करियर
    उनके करियर की शुरूआत 'शूल' और 'सरफरोश' जैसी फिल्‍मों से हुई थी लेकिन इन फिल्‍मों में उनका किरदार काफी कम समय के लिए था। इसके बाद उन्‍होंने कई छोटी-बड़ी फिल्‍मों में काम किया उनके काम को हर तरफ से काफी सरा‍हा गया लेकिन असली पहचान उन्‍हें 'पीपली लाइव', 'क‍हानी', 'गैंग्‍स ऑफ वासेपुर', 'द लंच बॉक्‍स' जैसी फिल्‍मों से ही मिली। लगातार संघर्षों के बाद अब वह एक सफल अभिनेता बन चुके हैं। और कई फिल्‍मों में अपने बेहतरीन अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। नवाजुद्दीन की कुछ बेहतरीन फिल्‍में कहानी, बॉम्‍बे टॉकीज, किक, मांझी द माउंटेनमैन, रईस, मंटो, ठाकरे, और फोटोग्राफ हैं।

     नवाजुद्दीन सिद्दीकी की टॉप 10 फिल्में,जरूर देंखे

    पुरस्‍कार  

    फिल्‍म लंचबॉक्‍स के लिये बेस्‍ट सपोर्टिंग ऐक्‍टर के पुरस्‍कार के साथ ही फिल्‍म तलाश, कहानी, गैंग्‍स ऑफ वासेपुर और देख इंडियन सरकस के लिये उन्‍हें राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जा चुका है। इसके अलावा उन्‍हें आईआईएफए अवार्डस, स्‍क्रीन अवार्ड्स, जी सिने अवार्डस, रेनॉल्‍ट स्‍टार गिल्‍ट अवार्डस और एशिया पैशिफिक स्‍क्रीन अवार्ड्स से भी सम्‍मानित किया जा चुका है।

     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X