twitter

    अमाला अक्‍कीनेनी जीवनी

    अमाला अक्किनेनी एक भारतीय फिल्म एक्ट्रेस, भरतनाट्यम, और पशु कल्याण कार्यकर्त्ता हैं। अमाला अक्किनेनी मुख्यत: रूप से दक्षिण सिनेमा में सक्रिय हैं, उन्होंने कुछ-एक हिंदी फिल्मों में भी अपना योगदान दिया है।  वह दो दक्षिण फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम कर चुकी हैं, जिनमे एक अवार्ड मलायम सिनेमा और दूसरा तेलुगु सिनेमा के लिए हैं।  अमाला नॉन प्रॉफिट आर्गेनाईजेशन द ब्लू क्रॉस ऑफ़ हैदराबाद की सह-संथापक हैं। 


    निजी जीवन 
    अमाला का जन्म 12 सितम्बर 1968 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था। 

    पढ़ाई 
    अमाला ने ललित कला के कलाक्षेत्र कॉलेज से "बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स इन भरतनाटयम" की डिग्री में स्नातक किया हैं।  

    शादी
    अमाला की शादी तेलुगु अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन से हुआ और उनका एक पुत्र भी जिनका नाम अक्किनेनी अखिल हैं।  

    करियर 
    अमाला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टी.राजेन्द्र की तेलुगु फिल्म "मैथिली एनैया काथाली" नामक से  की थी जों कि बॉक्सऑफिस हिट थी। उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार मिला - मलयालम फिल्म "उल्लादक्कम" के लिए।  हालांकि शादी के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया को गुडबाय कह दिया था, और फिर वर्ष 2012 में उन्होंने एकबार फिर से एक्टिंग दुनिया में अपनी वापसी की।  
     
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X