twitter
     »   » HAFTA: 7 दिन में 70 करो़ड़ की ब्रदर्स, ये था हिट मंत्र!

    HAFTA: 7 दिन में 70 करो़ड़ की ब्रदर्स, ये था हिट मंत्र!

    [बॉक्स ऑफिस] अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ब्रदर्स बॉक्स ऑफिस पर अभी भी टिकी हुई है। फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि एक्शन को बेहतरीन तरीके से फिल्म में दिखाने का हुनर उनमें बखूबी है। हालांकि फिल्म में कुछ खामियां अभी भी हैं लेकिन वो सब फिल्म की कुछ शानदार बातों के आगे फीकी पड़ जाती हैं।

    ब्रदर्स ने हर वर्ग के लोगों का दिल जीता है इसका मतलब है कि फिल्म में हर दर्शक वर्ग के लिए कुछ ना कुछ था। फिल्म ने सात दिन में बॉक्स ऑफिस पर 68.2 करोड़ की कमाई कर ली है और अब फिल्म जल्द 70 का आंकड़ा पार कर लेगी। जानिए किन बातों ने फिल्म को बना दिया सक्सेसफुल -

    सब कुछ था फिल्म में

    सब कुछ था फिल्म में

    फिल्म में सब कुछ था एक्शन, रोमांस , ड्रामा, सस्पेंस और सबसे ज़्यादा फैमिली!

    जैकी श्रॉफ

    जैकी श्रॉफ

    बेमिसाल एक्टिंग
    फिल्म में जैकी श्रॉफ इतने बेहतरीन लगे हैं कि कोई उन्हें इग्नोर नहीं कर सकता। वो भी तब जब उनके कैरेक्टर के दो बिल्कुल अलग शेड हैं!

    सिड - अक्षय

    सिड - अक्षय

    नो ब्रदर मूमेंट
    सिड और अक्षय ब्रदर्स हैं पर उनका ब्रदर मूमेंट फिल्म के अंत में जाकर मिलता है और यही क्लाईमैक्स फिल्म की यूएसपी है।

    जैकलीन
     

    जैकलीन

    नो मेकअप
    जैकलीन का अभिनय से लेकर नो मेकअप लुक सब कुछ परफेक्ट था। और वो एक बच्ची की मां के रोल में फबती नज़र आईं! 

    शेफाली शाह

    शेफाली शाह

    Larger than Life कैमियो
    शेफाली शाह का कैमियो काफी अहम और इमोशनल है। और यही वजह है कि 10 से 12 मिनट के किरदार में भी वो इतनी जान फूंक गईं...कि फिल्म उनकी कहानी बन गई! 

    आईपीएल स्ट्रटेजी

    आईपीएल स्ट्रटेजी

    राइट टू फाइट
    फिल्म में राइट टू फाइट और उसके इर्द गिर्द का सारा ड्रामा बेहतरीन ढंग से बुना गया जो कहीं से भी नकली नहीं लगा। 

     बिल्कुल कम हिंसा

    बिल्कुल कम हिंसा

    फिल्म VIOLENT थी, लेकिन ऐसी हिंसा जो आप सह सकेंगे और देख सकेंगे। कहीं भी मार धाड़ इतना ओवर नहीं हुआ कि दर्शक झेल ना पाएं।

    फाइट फिल्म ट्विस्ट के साथ

    फाइट फिल्म ट्विस्ट के साथ

    फिल्म एक फाइट फिल्म थी लेकिन इतने सारे इमोशन्स से भरी थी कि फाइट सबसे ज़्यादा होकर भी सबसे कम थी।

    अजय - अतुल का पंप म्यूज़िक

    अजय - अतुल का पंप म्यूज़िक

    अजय अतुल का म्यूज़िक इतना लाजवाब है कि ब्रदर्स एंथम तक में आप खुद फिल्म के साथ बढ़ते जाएंगे। वहीं श्रेया घोषाल की आवाज़ में गाए जा, दिल छू लेगी।

    बैकड्रॉप इमोशन्स

    बैकड्रॉप इमोशन्स

    फिल्म फाइट फिल्म थी और इमोशन्स बेस में थे। लेकिन दर्शकों के लिए यही इमोशन्स कुछ सीन में इतना ऊपर लेकर जाते हैं कि फाइट भूल जाएंगे।

    बेहद कम लेकिन क्रिस्प संवाद

    बेहद कम लेकिन क्रिस्प संवाद

    फिल्म में संवाद काफी कम रखे गए हैं। लेकिन जितने हैं, वो बेहतरीन है। कुछ संवाद आपके अंदर तक हिला देंगे।

     BONUS

    BONUS

    पहली एमएमए फिल्म
    बॉलीवुड के लिए एक पहली फुल एमएमए फिल्म। जहां बात सीधा फाइट से शुरू होकर वहीं खत्म हो जाती है! 

    अजय देवगन ने किया कमाल

    अजय देवगन ने किया कमाल

    ब्रदर्स से पहले एक और फिल्म ने दर्शकों को छुआ और वो थी दृश्यम। जानिए क्यों--->[बिना कमाई भी बजरंगी भाई़जान से ज़्यादा हिट हो रही दृश्यम!]

    Please Wait while comments are loading...

    Bollywood Photos

    Go to : More Photos
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X