twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ClearHai: "बॉक्स ऑफिस तो होता है ही आंकड़े इधर उधर करने के लिए!"

    |

    हाल ही में विवेक ओबेरॉय की एक फिल्म आई बैंक चोर, जिसके प्रमोशन के दौरान विवेक ने जमकर सलमान सलमान किया और हेडलाइन्स बनाई। हालांकि फिल्म को इस पब्लिसिटी से कोई फायदा नहीं हुआ और फिल्म फ्लॉप हो गई।

    अब विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के बारे में बात करते हुए कहा कि जब तक दर्शक आपसे खुश है, बॉक्स ऑफिस से कोई फर्क नहीं पड़ता। बॉक्स ऑफिस तो होता ही है, आंकड़ों के साथ खेलने के लिए।

    viveik-oberoi-comments-on-box-office-numbers

    बैंक चोर के बॉक्स ऑफिस आंकड़े देखकर ये तो साफ है कि फिल्म फ्लॉप हो चुकी है। और ये फिल्म के वीकेंड से ही दिख गया था। बैंक चोर ने तीन दिन में 4.50 करोड़ रूपये कमाए थे।

    जबकि फिल्म के प्रमोशन को लेकर पूरी छूट ली गई। शाहरूख से लेकर सलमान तक के नाम पर फिल्म प्रमोट की गई। फिल्म का तगड़ा प्रमोशन भी किया गया लेकिन कुछ काम नहीं आया।

    बैंक चोर उन चंद फिल्मों में से है जो बड़ा बजट, बड़ी स्टारकास्ट होने के बावजूद कोई कमाल नहीं दिखा पाईं। फिल्म का प्रमोशन भी जमकर किया गया था लेकिन कुछ काम नहीं आया।

    वैसे ये वही फिल्म है जो पहले कपिल शर्मा करने वाले थे। उसके बाद फिल्म काफी समय तक डिब्बाबंद थी। औऱ अचानक से ही बनकर तैयार हो गई।

    बहरहाल, आप जानिए 2017 की फ्लॉप फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड -

    English summary
    Viveik Oberoi comments on Box Office numbers.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X