twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    विकी कौशल की उरी का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड - साउथ के इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म

    |

    विकी कौशल स्टारर उरी अभी भी लगातार नए रिकॉर्ड्स बनाती जा रही है। अब खबर है कि फिल्म ने मैसूर सर्किट में सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 26 करोड़ की कमाई की। ऐसा करने वाली उरी दूसरी फिल्म है। 75 दिनों में उरी ने मैसूर सर्किट में 26 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं दंगल इस लिस्ट में सबसे ऊपर है जिसने 27 करोड़ की कमाई की थी।

    दंगल और उरी के बाद मैसूर सर्किट में सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्में हैं - पद्मावत (23 करोड़), पीके (23 करोड़), संजू (19 करोड़), सुलतान (18 करोड़), धूम 3 (17 करोड़), बजरंगी भाईजान (17 करोड़), टाईगर ज़िंदा है (16 करोड़) और बाहुबली हिंदी ने 15 करोड़ की कमाई की है।

    uri-box-office-breaks-record-highest-grosser-ever-in-the-south-circuit

    वहीं उरी की सफलता यहीं पर नहीं थम रही है। पिछले साल साउथ सर्किट में संजू ने 42 करोड़ की कमाई की थी और इस साल उरी ने 44 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ उरी साउथ सर्किट में कमाने वाली सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन चुकी है। वैसे भी साउथ के सर्किट में देशभक्ति की फिल्में नहीं चलती हैं।

    1948 में शहीद और 1965 में हकीकत भी साउथ में नहीं चली। वहीं 1981 में क्रांति और 2001 में गदर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी साउथ में अपना कोई कमाल नहीं दिखा पाई थीं। देखिए उरी के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

    English summary
    Vicky Kaushal starrer Uri has created a record by collecting the second highest collections after Dangal in the Mysore circuit. The film has turned the highest grosser in the south circuit.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X