twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    द कश्मीर फाइल्स लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस: 40 दिन, 295 करोड़ भारत ग्रॉस, 340 करोड़ वर्ल्डवाईड, 1160 % प्रॉफिट

    |

    2022 में बॉक्स ऑफिस पर साल की शुरूआत कोरोना के कारण, खराब भले ही रही हो लेकिन दूसरे महीनों से फिल्मों की रिलीज़ ने तेज़ी पकड़ी और मार्च ने तो बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए। 11 मार्च को रिलीज़ हुई विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स अब बॉक्स ऑफिस पर अपने आखिरी पड़ाव पर है।

    फिल्म को रिलीज़ हुए 32 दिन हो चुके हैं और माना जा रहा है कि फिल्म लगभग एक हफ्ते और बॉक्स ऑफिस पर टिकेगी। यानि कि 40 दिनों के बाद फिल्म की कमाई को पूर्ण विराम लग जाना है।

    the-kashmir-files-lifetime-box-office-collection-295-cr-india-340-cr-worldwide-1200-percent-profit

    32 दिनों में द कश्मीर फाइल्स रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए जहां भारत में 250 करोड़ की कमाई कर चुकी है वहीं 45 करोड़ ओवरसीज़ में कमा चुकी है। कुल मिलाकर फिल्म अब तक 289 करोड़ की ग्रॉस कमाई और 334 करोड़ की वर्ल्डवाईड कमाई कर चुकी है। इसके साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1150 प्रतिशत प्रॉफिट कमा चुकी है। यहां जानिए फिल्म की कमाई का पूरा हिसाब किताब।

    कितना बजट और कितना मुनाफा

    कितना बजट और कितना मुनाफा

    द कश्मीर फाइल्स 20 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म है और इसने अब तक भारत में 250 करोड़ की नेट कमाई कर ली है। कुल मिलाकर फिल्म अब तक 1150 प्रतिशत मुनाफा कमा चुकी है। 1200 प्रतिशत मुनाफा कमाने के लिए द कश्मीर फाइल्स को अपनी नेट कमाई 260 करोड़ पहुंचानी होगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो भी फिल्म लगभग 1165 प्रतिशत तक का प्रॉफिट अपनी लाईफटाईम कमाई के साथ बना लेगी।

    कितना होगा लाइफटाइम कलेक्शन

    कितना होगा लाइफटाइम कलेक्शन

    बुधवार, 13 अप्रैल को द कश्मीर फाइल्स की कमाई का 33वां दिन है और इन 33 दिनों में फिल्म ने भारत में 250 करोड़ की कमाई छू ली है। अब इसके बाद फिल्म के पास कमाने के लिए कितने दिन बचे हैं, इसका फैसला ये वीकेंड करेगा। आने वाले वीकेंड पर भी अगर द कश्मीर फाइल्स ने वापस कमाई में उछाल लिया तो फिल्म 252 - 253 करोड़ तक का लाइफटाइम कलेक्शन कर सकती है।

    वर्ल्डवाईड कमाई

    वर्ल्डवाईड कमाई

    अगर वर्ल्डवाईड बॉक्स ऑफिस की बात करें तो द कश्मीर फाइल्स ने 32 दिनों में ओवरसीज़ में 45 करोड़ की कमाई की है और भारत के ग्रॉस में 289 करोड़ की कमाई। कुल मिलाकर फिल्म 334 करोड़ का वर्ल्डवाईड कलेक्शन कर चुकी है। यानि कि आने वाले 4 - 5 दिनों के अंदर अगर फिल्म अपनी कमाई की क्लोज़िंग करती है तो द कश्मीर फाइल्स का वर्ल्डवाईड लाइफटाईम बॉक्स ऑफिस लगभग 345 करोड़ के आस पास होगा।

    दशक की सबसे सफल फिल्म को पीछे

    दशक की सबसे सफल फिल्म को पीछे

    345 करोड़ की वर्ल्‍डवाईड कमाई के साथ द कश्मीर फाइल्स पिछले दशक की सबसे सफल फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राईक के 342 करोड़ की वर्ल्डवाईड कमाई को पीछे छोड़ देगी। उरी द सर्जिकल स्टाईक ने बॉक्स ऑफिस पर 876 प्रतिशत का मुनाफा कमाया था जिसके बाद ये पिछले दशक की सबसे सफल फिल्म बन गई थी। द कश्मीर फाइल्स 1150 प्रतिशत मुनाफे के साथ उरी को पीछे छोड़ चुकी है और अब कमाई में भी द कश्मीर फाइल्स उरी को पीछे छोड़ देगी।

    छह वीकेंड का लंबा सफर

    छह वीकेंड का लंबा सफर

    द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर छह वीकेंड का लंबा सफर तय किया है। पहले वीकेंड फिल्म ने 27 करोड़ की कमाई करते हुए अपनी पकड़ बनाई। पहले हफ्ते द कश्मीर फाइल्स ने 97 करोड़ की कमाई की और 100 करोड़ से कुछ ही कदम पहले आकर रूक गई। इसके बाद दूसरे हफ्ते फिल्म ने 108 करोड़ की कमाई, तीसरे हफ्ते 30 करोड़ और चौथे हफ्ते 10 करोड़।

    लाखों में सिमटने के बाद करोड़ों पर उछाल

    लाखों में सिमटने के बाद करोड़ों पर उछाल

    चौथे हफ्ते RRR की रिलीज़ के बाद द कश्मीर फाइल्स की आंधी थमी और फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई। लेकिन दिलचस्प ये है कि इसके बावजूद, पांचवे रविवार को फिल्म ने ज़बरदस्त उछाल मारते हुए 1.5 करोड़ की कमाई कर ली। वो भी तब जब पांचवे वीकेंड की शुरूआत यानि कि शुक्रवार को फिल्म ने केवल 50 लाख की कमाई की थी।

    32वें दिन भी 10 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी

    32वें दिन भी 10 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी

    32वें दिन, मंगलवार, 12 अप्रैल को द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की। ऐसा तब जब कि फिल्म RRR से टक्कर ले रही है। दिलचस्प है कि RRR की आंधी के आगे द कश्मीर फाइल्स की रफ्तार कम ज़रूर हुई लेकिन रूकी नहीं।

    कई फिल्मों को रौंदा

    कई फिल्मों को रौंदा

    अगर हिंदी बॉक्स ऑफिस की बात करें तो द कश्मीर फाइल्स अपनी कमाई के साथ अक्षय कुमार की होली रिलीज़ बच्चन पांडे और जॉन अब्राहम की अटैक को धराशाई कर चुकी है। वहीं फिल्म अक्षय कुमार के करियर की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म को पीछे छोड़ गई। माना जा रहा था कि फिल्म अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म तान्हाजी के 279 करोड़ की कमाई को भी पीछे छोड़ेगी लेकिन अब फिल्म अपना लाइफटाइम लगभग 252 - 244 करोड़ पर खत्म करेगी।

    English summary
    The Kashmir Files has entered it's last leg at the box office and will close this weekend with a successful innings. Know detailed box office breakdown of The Kashmir Files at India and Worldwide.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X