twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    द कश्मीर फाइल्ज़ बॉक्स ऑफिस: 25 दिन, 250 करोड़, 1200% प्रॉफिट, अजय देवगन की तान्हाजी हुई पीछे

    |

    विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्ज़ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ के चार हफ्तों बाद भी धमाकेदार कमाई कर रही है। चौथे वीकेंड पर भी फिल्म ने ज़बरदस्त उछाल दिखाते हुए हर किसी को चौंका दिया। फिल्म ने चौथे शुक्रवार से चौथे रविवार में बॉक्स ऑफिस पर 106 प्रतिशत की उछाल दिखाई।

    जहां चौथे शुक्रवार को फिल्म ने केवल 1.45 करोड़ की कमाई की है वहीं चौथे रविवार को फिल्म ने लगभग 3 करोड़ की कमाई की। वहीं चौथे शनिवार को भी फिल्म ने 3.5 करोड़ की कमाई की। कुल मिलाकर, द कश्मीर फाइल्ज़ ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 8 करोड़ का चौथा वीकेंड दिया है।

    the-kashmir-files-box-office-day-25-monday-enters-250-crores-1200-percent-profit-overtake-Tanhaji

    ये धमाकेदार कमाई तब हो रही है जब द कश्मीर फाइल्ज़ को बॉक्स ऑफिस पर राजामौली की बाहुबली फिल्म RRR से टक्कर लेनी पड़ रही है। इसके बावजूद द कश्मीर फाइल्ज़ की कमाई से ये साफ दिखाई दे रहा है कि दर्शकों को अभी तक इस फिल्म से लगाव बना हुआ है और फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ अभी भी उतना ही असरदार है।

    310 करोड़ का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस

    310 करोड़ का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस

    द कश्मीर फाइल्ज़, भारत में 310 करोड़ से ऊपर की ग्रॉस कमाई कर चुकी है। इसके साथ ही ये फिल्म रणवीर सिंह की सिंबा की 308 करोड़ की कमाई को पीछे छोड़ चुकी है। फिल्म के सोमवार तक की कमाई के आंकड़े सामने आते ही द कश्मीर फाइल्ज़ अजय देवगन की तान्हाजी की 318 करोड़ की ग्रॉस कमाई को पीछे कर देगी।

    300 करोड़ है अगला टार्गेट

    300 करोड़ है अगला टार्गेट

    अगर द कश्मीर फाइल्ज़ की नेट कमाई की बात करें तो फिल्म आज रात तक 250 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी। रविवार तक फिल्म की कमाई 245 करोड़ हो चुकी है। वहीं 250 करोड़ क्लब में एंट्री लेते ही द कश्मीर फाइल्स का अगला टार्गेट है 275 करोड़। फिल्म 300 करोड़ तक की कमाई भी कर सकती है लेकिन उसके लिए फिल्म को कम से कम ईद तक बॉक्स ऑफिस पर टिके रहना पड़ेगा जो कि फिलहाल काफी मुश्किल लग रहा है।

    होली कर चुकी है फीकी

    होली कर चुकी है फीकी

    हालांकि, जिस हिसाब से द कश्मीर फाइल्ज़ बॉक्स ऑफिस पर धमाके पर धमाके कर रही है, उस हिसाब से नवरात्रि और ईद तक ये फिल्म एक के बाद एक नए रिकॉर्ड्स बना सकती हैं। वैसे भी फिल्म अक्षय कुमार की होली को फीका और बेरंग कर चुकी है और उनकी होली रिलीज़ बच्चन पांडे को बॉक्स ऑफिस पर धूल चटा चुकी है। ऐसे में हो सकता है कि ईद के पहले तक ये फिल्म एक बार फिर भरपूर तरीके से बॉक्स ऑफिस पर जश्न मनाए।

    ओपनिंग से बढ़त ही बढ़त

    ओपनिंग से बढ़त ही बढ़त

    द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर 11 मार्च को केवल 3.5 करोड़ की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग की थी। लेकिन उसके बाद फिल्म के आंकड़े लगातार शानदार ही दिखे हैं। 16 दिनों तक तो फिल्म ने हर दिन, अपने ओपनिंग कमाई से ज़्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। अभी भी फिल्म अपनी ओपनिंग के आसपास ही कलेक्शन जारी रख रही है। ऐसा ट्रेंड बेहद कम फिल्मों में देखने को मिला है।

    कमाई के शानदार आंकड़े

    कमाई के शानदार आंकड़े

    पहले वीकेंड द कश्मीर फाइल्ज़ ने बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ का वीकेंड दिया था। फिल्म ने 3.5 करोड़ की ओपनिंग के बाद, शनिवार और रविवार को 8.5 करोड़ और 15.1 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म ने पहले हफ्ते 97 करोड़ की कमाई करते हुए हर किसी को चौंका दिया था।

    14 दिनों में बनाए रिकॉर्ड

    14 दिनों में बनाए रिकॉर्ड

    फिल्म ने दूसरे हफ्ते कुल 108 करोड़ की कमाई की है और ऐसा करने वाली ये हिंदी सिनेमा इतिहास की दूसरी फिल्म है। इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर केवल दंगल ने दूसरे हफ्ते भी 100 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन द कश्मीर फाइल्स इस ट्रेंड में दंगल से बेहतर इसलिए है क्योंकि दंगल ने पहले हफ्ते में लगभग 200 करोड़ की कमाई की थी और दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई आधी हो गई थी।

    ढेरों फिल्मों को किया पीछे

    ढेरों फिल्मों को किया पीछे

    बॉक्स ऑफिस पर द कश्मीर फाइल्ज़ ने ढेरों फिल्मों को पीछे किया जिसमें सलमान खान की भारत, अजय देवगन की गोलमाल अगेन, रणवीर सिंह की बाजीराव मस्तानी, शाहरूख खान की चेन्नई एक्सप्रेस तक शामिल हो चुकी है। वहीं अक्षय कुमार के करियर की सारी फिल्मों की कमाई, अनुपम खेर की फिल्म द कश्मीर फाइल्ज़ पार कर चुकी है। अब ये फिल्म जल्दी ही अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म तान्हाजी की नेट कमाई को पीछे छोड़ देगी।

    दो दशकों की सबसे सफल फिल्म

    दो दशकों की सबसे सफल फिल्म

    द कश्मीर फाइल्ज़ पिछले 12 सालों की सबसे सफल फिल्म बन चुकी है। अब तक पिछले दशक की सबसे सफल फिल्म थी उरी द सर्जिकल स्ट्राइक जिसने बॉक्स ऑफिस पर 846 प्रतिशत का मुनाफा कमाया था। द कश्मीर फाइल्ज़ का मुनाफा 1200 प्रतिशत के लगभग पहुंच चुका है। देखना है कि ये और कितनी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए कितने रिकॉर्ड बनाती है।

    English summary
    The Kashmir Files enters it's 25th day at the box office on April 4, Monday and will enter 250 crore club by the end. The film has already made a profit of 1150 percent.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X