twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सूर्यवंशी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ पार, अक्षय कुमार के नाम धमाकेदार रिकॉर्ड

    |

    रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी भारत ही नहीं, ओवरसीज में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म ने जहां भारत में 77.08 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 100 करोड़ का धमाकेदार आंकड़ा पार कर लिया है।

    ओवरसीज में फिल्म ने शुक्रवार को 8.10 करोड़, शनिवार को 8.58 करोड़ और रविवार को 7.90 करोड़ का कलेक्शन किया है। यानि की सूर्यवंशी ने ओवरसीज में ओपनिंग वीकेंड में कुल 24.58 करोड़ की कमाई की है। बाहरी देशों में खासकर यूके, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और कनाडा में फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया है।

    sooryavanshi-worldwide-opening-weekend-box-office

    अन्नाथे VS सूर्यवंशी VS इटर्नल्स: 174 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की आंधीअन्नाथे VS सूर्यवंशी VS इटर्नल्स: 174 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की आंधी

    सूर्यवंशी का कुल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 101.66 करोड़ रहा है। कोई शक नहीं कि यह एक धमाकेदार आंकड़ा है। बता दें, सूर्यवंशी अक्षय कुमार की 27वीं फिल्म है, जिसने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ पार किया है। यह किसी बॉलीवुड एक्टर द्वारा बनाया गया एक खास रिकॉर्ड है।

    ओवरसीज में सूर्यवंशी

    ओवरसीज में सूर्यवंशी

    सूर्यवंशी ओवरसीज में लगभग 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। नॉर्थ अमेरिका में 520 स्क्रीन, यूरोप में 158 स्क्रीन, यूएई में 137 स्क्रीन, ऑस्ट्रेलिया में 107 स्क्रीन, फ्रांस में 29 स्क्रीन, जर्मनी में 36 स्क्रीन, स्पेन में 20 स्क्रीन और इटली में 19 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। फिल्म इजरायल, जापान, चिली, मिस्र और इराक में भी रिलीज हुई है।

    सुपरहिट होने के लिए करनी होगी इतनी कमाई

    सुपरहिट होने के लिए करनी होगी इतनी कमाई

    जहां तक फिल्म के बजट और कलेक्शन का सवाल है.. तो 140 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म ऐवरेज, 160 करोड़ के साथ सेमी-हिट, 175 करोड़ के साथ हिट, 200 करोड़ के साथ सुपरहिट और 225 करोड़ पार जाने पर ब्लॉकबस्टर मानी जाएगी।

    फिल्म की तीसरे दिन ओवरसीज कमाई:

    फिल्म की तीसरे दिन ओवरसीज कमाई:

    यूएस + कनाडा : $ 518,576

    यूएई : $ 94,358
    ऑस्ट्रेलिया : $ 146,094
    यूके : $ 103,797
    GCC : $ 32,558

    अक्षय कुमार का रिकॉर्ड

    अक्षय कुमार का रिकॉर्ड

    100 करोड़ क्लब में यह अक्षय कुमार की 15वीं फिल्म हो चुकी है।खास बात है कि अब तक 100 करोड़ क्लब में 15 फिल्मों के साथ सलमान खान टॉप पर बने हुए थे। लेकिन अब अक्षय कुमार उन्हें टक्कर देने के लिए पहुंच चुके हैं।

    100 करोड़ क्लब

    100 करोड़ क्लब

    100 करोड़ क्लब में अक्षय कुमार की फिल्में-

    राउडी राथौड़, हाउसफुल 2, हॉलीडे, एयरलिफ्ट, हाउसफुल 3, रूस्तम, जॉली एलएलबी 2, टॉयलेट एक प्रेम कथा, गोल्ड, 2.0, केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4, गुड न्यूज़, सूर्यवंशी

    दूसरा सबसे बड़ा वीकेंड

    दूसरा सबसे बड़ा वीकेंड

    अक्षय कुमार की फिल्मों द्वारा बनाया गया यह दूसरा सबसे बड़ा वीकेंड है। यहां देंखे अक्षय कुमार के टॉप वीकेंड कलेक्शन आंकड़े-

    केसरी- 78.07 करोड़

    सूर्यवंशी- 77.08 करोड़

    हाउसफुल 4- 53.22 करोड़

    गुड न्यूज- 65.99 करोड़

    English summary
    Sooryavanshi Worldwide Box Office Collection- Akshay Kumar's film crosses 100 crore in opening weekend, becomes his 27th film to cross 100 crore mark worldwide.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X