twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    300 करोड़ कलेक्शन के साथ अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' टॉप 32 बॉलीवुड फिल्मों में शामिल- बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

    |

    रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी मे सिनेमाघरों में लगभग 39 दिन गुजार लिये हैं। जहां फिल्म ने भारत में 236.71 करोड़ (nett) का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं ओवरसीज में भी फिल्म 63.58 करोड़ पार कर चुकी है। अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर सूर्यवंशी ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और बॉलीवुड की टॉप 32 फिल्मों में शामिल हो चुकी है।

    बता दें, वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म है आमिर खान की दंगल, जिसने 1968.03 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिलहाल कोई फिल्म इस आंकड़े के आस पास तक नहीं पहुंच पाई है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

    sooryavanshi-enters-top-32-bollywood-top-grossers-worldwide

    'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार के साथ दिखेंगी सारा अली खान, बताया डैड सैफ अली खान का कैसा था रिएक्शन'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार के साथ दिखेंगी सारा अली खान, बताया डैड सैफ अली खान का कैसा था रिएक्शन

    वहीं, सूर्यवंशी की बात करें तो फिल्म ने सलमान खान स्टारर रेस 3 (294.98 करोड़) को पीछे कर दिया है। और टॉप 30 की ओर बढ़ चली है। दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में सूर्यवंशी फिलहाल 32वें नंबर पर है।

    इस लिस्ट की टॉप 40 में पहले से अक्षय कुमार की पांच फिल्में शामिल हैं- 2.0 (275 करोड़), मिशन मंगल (287.18 करोड़), हाउसफुल 4 (291.08 करोड़), गुड न्यूज (311.27 करोड़) और टॉयलेट एक प्रेम कथा (316.61 करोड़)..

    आमिर खान का टॉप 5 में राज

    आमिर खान का टॉप 5 में राज

    वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप 5 में आमिर खान की तीन फिल्में.. और सलमान खान की 2 फिल्में शामिल हैं। यहां देंखे लिस्ट-

    दंगल- 1968.03 करोड़
    बजरंगी भाईजान- 918.18 करोड़
    सीक्रेट सुपरस्टार- 875.78 करोड़
    पीके- 769.89 करोड़
    सुलतान- 614.49 करोड़

    500 करोड़ी फिल्में

    500 करोड़ी फिल्में

    वर्ल्डवाइड 500 करोड़ पार करने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में 9 फिल्में शामिल हैं। जिनमें शामिल हैं- दंगल, बजरंगी भाईजान, सीक्रेट सुपरस्टार, पीके, सुलतान, संजू, पद्मावत, टाइगर जिंदा है और धूम 3..

    300 करोड़ी फिल्में

    300 करोड़ी फिल्में

    वहीं, वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्मों में 32 नाम शामिल हैं। अक्षय कुमार स्टारर सूर्यवंशी इस लिस्ट में ताजा एंट्री है। फिल्म ने 300.39 करोड़ का बिजनेस किया है।

    अक्षय कुमार की टॉप फिल्में

    अक्षय कुमार की टॉप फिल्में

    सूर्यवंशी के अलावा वर्ल्डवाइड अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में शामिल हैं-

    2.0- 275 करोड़
    मिशन मंगल- 287.18 करोड़
    हाउसफुल 4- 291.08 करोड़
    गुड न्यूज- 311.27 करोड़
    टॉयलेट एक प्रेम कथा- 316.61 करोड़

    4600 करोड़ तक पहुंचे अक्षय कुमार

    4600 करोड़ तक पहुंचे अक्षय कुमार

    बता दें, इस फिल्म की कलेक्शन के साथ अक्षय कुमार के 30 सालों का करियर का अब तक कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4600 करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है।

    टॉप 4 में शामिल

    टॉप 4 में शामिल

    सूर्यवंशी भारत में कलेक्शन के मामले में अक्षय कुमार की टॉप 4 फिल्मों में भी शामिल हो चुकी है। फिलहाल सूर्यवंशी से ऊपर हैं- हाउसफुल 4 (206 करोड़), गुड न्यूज (201.14 करोड़) और मिशन मंगल (200.16 करोड़)..

    English summary
    Sooryavanshi enters top 32 Bollywood top grossers worldwide with collection of 300 crores. Akshay Kumar's film beats Salman Khan's Race 3.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X