twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: 25 दिनों में अक्षय कुमार ने बनाए शानदार रिकॉर्ड्स, दशक की दूसरी ब्लॉकबस्टर

    |

    अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस पर 25 दिनों का शानदार सफर पूरा कर लिया है और इन 25 दिनों में दर्शकों ने रोहित शेट्टी की फिल्म का पूरा साथ दिया है। 25 दिनों में अक्षय कुमार ने लगभग 190 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पूरा कर लिया है और इस दशक की दूसरी ब्लॉकबस्टर बनने की तरफ चल पड़ी है।

    इस दशक की पहली ब्लॉकबस्टर थी अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी: द अनसन्ग वॉरियर। इसके बाद कोरोना ने देश को एक ही जगह पर स्थिर खड़ा कर दिया। सूर्यवंशी के साथ बॉलीवुड में और बॉक्स ऑफिस पर अच्छे दिन लौटकर आ चुके हैं।

    sooryavanshi-box-office-report-day-25-fourth-monday-november-29-akshay-kumar-create-historic-records

    25वें दिन, सोमवार, 29 नवंबर को सूर्यवंशी की कमाई भले ही लाखों में सिमट चुकी है और फिल्म ने केवल 62-65 लाख की कमाई की है। लेकिन फिल्म के वीकेंड ने ये साफ कर दिया था कि सूर्यवंशी अभी भी थिएटर में टिकी रहेगी और यही फिल्म के लिए सबसे अच्छी खुशखबरी है।

    25वें दिन भी औसत से ऊपर कमाई

    25वें दिन भी औसत से ऊपर कमाई

    25वें दिन भी सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस लगभग 10 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की। दिन भर फिल्म की कमाई स्थिर रही। जहां सुबह के शो की शुरूआत थिएटर में 6 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ हुई थी वहीं रात तक ये आंकड़ा 13 प्रतिशत पहुंची। सूर्यवंशी, फिलहाल, सलमान खान - आयुष शर्मा की अंतिम और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते 2 के साथ स्क्रीन शेयर कर रही है। लेकिन इसके बावजूद, शनिवार - रविवार को वापस फिल्म के शो बढ़ाए गए।

    25 दिनों में बनाए रिकॉर्ड्स

    25 दिनों में बनाए रिकॉर्ड्स

    25 दिनों में सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं और कई पुराने रिकॉर्ड तोड़े हैं। कोरोना काल में रिलीज़ होने वाली सबसे सफल फिल्म तो सूर्यवंशी ही बन ही चुकी है। फिल्म धीमी रफ्तार के साथ ही सही लेकिन 200 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है और अगर ये करने में फिल्म सफल हो गई तो ये ना सिर्फ सूर्यवंशी की टीम के लिए बल्कि बॉलीवुड के लिए भी और बॉक्स ऑफिस के लिए भी बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।

    अक्षय कुमार की टॉप 5 फिल्मों में शामिल

    अक्षय कुमार की टॉप 5 फिल्मों में शामिल

    190 करोड़ की कमाई के साथ सूर्यवंशी, अक्षय कुमार की टॉप 5 फिल्मों में शामिल हो चुकी है। अक्षय कुमार की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है हाउसफुल 4 जिसने 210 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद दूसरे नंबर पर है 205 करोड़ के साथ गुड न्यूज़। तीसरे नंबर पर है 203 करोड़ के साथ मिशन मंगल। चौथे नंबर पर है 190 करोड़ के साथ 2.0 और पांचवे नंबर पर लगभग 189.75 करोड़ के साथ सूर्यवंशी। सूर्यवंशी आज ही 2.0 का आंकड़ा पार कर, इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आ जाएगी।

    रोहित शेट्टी - कैटरीना कैफ की टॉप 5 फिल्में

    रोहित शेट्टी - कैटरीना कैफ की टॉप 5 फिल्में

    सूर्यवंशी, रोहित शेट्टी और कैटरीना कैफ की भी टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। रोहित शेट्टी की टॉप फिल्मों की लिस्ट में सूर्यवंशी चौथे नंबर पर है। पहले नंबर पर है 249 करोड़ के साथ सिंबा, दूसरे नंबर पर है 207 करोड़ के साथ चेन्नई एक्सप्रेस और तीसरे नंबर पर 205 करोड़ के साथ गोलमाल अगेन। वहीं कैटरीना कैफ की लिस्ट में फिलहाल सूर्यवंशी पांचवे नंबर पर है। कैटरीना की टॉप फिल्म है 339 करोड़ के साथ टाईगर ज़िंदा है। दूसरे नंबर पर है 271 करोड़ के साथ धूम 3, तीसरे नंबर पर 212 करोड़ के साथ भारत, चौथे नंबर पर 198 करोड़ के साथ एक था टाईगर और पांचवे नंबर पर सूर्यवंशी।

    ओवरसीज़ में अक्षय कुमार की चौथी बड़ी फिल्म

    ओवरसीज़ में अक्षय कुमार की चौथी बड़ी फिल्म

    अगर ओवरसीज़ कमाई की बात करें तो सूर्यवंशी अक्षय कुमार की ओवरसीज़ में सबसे ज़्यादा कमाने वाली चौथी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है। इससे पहले ओवरसीज़ में टॉयलेट एक प्रेम कथा ने 124 करोड़, पैडमैन ने 102 करोड़ और गुड न्यूज़ ने 73 करोड़ की कमाई की है। सूर्यवंशी ने ओवरसीज़ में कुल 60 करोड़ की कमाई कर ली है।

    वर्ल्डवाईड कमाई में टॉप 50 फिल्मों

    वर्ल्डवाईड कमाई में टॉप 50 फिल्मों

    वर्ल्डवाईड हिंदी सिनेमा की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में सूर्यवंशी 277 करोड़ की वर्ल्डवाईड कमाई के साथ 36वें नंबर पर आ चुकी है। फिल्म का अगला टार्गेट है 35वें नंबर की फिल्म मिशन मंगल को रिप्लेस करना जिसके लिए सूर्यवंशी को वर्ल्डवाईड 281 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा। इस लिस्ट में अक्षय कुमार की सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्म है टॉयलेट एक प्रेम कथा जो 316 करोड़ की वर्ल्डवाईड कमाई के साथ 29वें नंबर पर है। हिंदी सिनेमा के इतिहास में वर्ल्डवाईड कमाने वाली सबसे बड़ी फिल्म है दंगल जिसने 1899 करोड़ की कमाई की है।

    तिकड़ी का 100 करोड़ क्लब

    तिकड़ी का 100 करोड़ क्लब

    फिल्म के साथ रोहित शेट्टी की पूरी स्टारकास्ट ने अपने 100 करोड़ क्लब में इज़ाफा किया है। सूर्यवंशी अक्षय कुमार की 15वीं, अजय देवगन की 11वीं, रोहित शेट्टी की 9वीं, कैटरीना कैफ की 8वीं और रणवीर सिंह की 6वीं 100 करोड़ी फिल्म है। दिलचस्प है कि रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने अपने 100 करोड़ क्लब की शुरूआत एक साथ 2010 में गोलमाल 3 के साथ की थी।

    वर्ल्डवाईड 200 करोड़ क्लब

    वर्ल्डवाईड 200 करोड़ क्लब

    वहीं अगर वर्ल्डवाईड 200 करोड़ क्लब की बात करें तो सूर्यवंशी अक्षय कुमार 11वीं 200 करोड़ी फिल्म है। इस लिस्ट में टॉयलेट एक प्रेम कथा (316 करोड़), गुड न्यूज़ (311 करोड़), हाउसफुल 4 (291 करोड़), मिशन मंगल (281 करोड़), सूर्यवंशी (277 करोड़), 2.0 (275 करोड़), एयरलिफ्ट (231 करोड़), रूस्तम (218 करोड़), केसरी (205 करोड़), पैडमैन (203 करोड़), जॉली एलएलबी 2 (200 करोड़) शामिल हैं। वहीं कैटरीना कैफ के करियर की 7वीं 200 करोड़ी फिल्म है। इस लिस्ट में टाईगर ज़िंदा है (562 करोड़), धूम 3 (558 करोड़), बैंग बैंग (340 करोड़), भारत (323 करोड़), एक था टाईगर (320 करोड़), सूर्यवंशी (277 करोड़), जब तक है जान (241 करोड़) शामिल है।

    English summary
    Sooryavanshi Box Office Report Day 25, November 29, fourth monday - Akshay Kumar creates historic box office records in 25 days. Read detailed box office report.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X