twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट- सूर्यवंशी के साथ 4600 करोड़ का दमदार कलेक्शन, असली खिलाड़ी

    |

    रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म सूर्यवंशी ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। एक ओर जहां फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। वहीं, इस फिल्म की कलेक्शन के साथ अक्षय कुमार के करियर का अब तक कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 4600 करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है।

    सुपरस्टार अक्षय कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री में इसी साल 30 साल पूरे कर लिये हैं। आज अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस हिट फिल्मों का पर्याय बन चुके हैं। अक्षय कुमार को पहचान मिली फिल्म 1992 में आई फिल्म खिलाड़ी से.. लेकिन उनकी पहली हिट फिल्म थी मोहरा, जो कि 1994 में रिलीज हुई थी।

    akshay-kumar-box-office-analysis

    <strong>सूर्यवंशी बजट: अक्षय कुमार की फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनने के लिए करनी होगी इतनी कमाई</strong> सूर्यवंशी बजट: अक्षय कुमार की फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनने के लिए करनी होगी इतनी कमाई

    सूर्यवंशी और बैक टू बैक हिट फिल्मों के साथ अक्षय कुमार अब बॉलीवुड के सबसे चहेते और बॉक्स ऑफिस पर नंबर वन अभिनेता बन चुके हैं। लगभग हर उम्र के लोग उनकी फैन फॉलोइंग में शामिल हैं। यहां हम आपको अक्षय कुमार के 30 सालों के बॉक्स ऑफिस की सफर पर एक झलक दिखाएंगे।

    उनकी हिट, फ्लॉप फिल्मों का सफर.. यहां देंखे-

    फिल्मों में शुरुआत

    फिल्मों में शुरुआत

    25 जनवरी को अक्षय कुमार की पहली फिल्म 'सौगंध' रिलीज हुई थी। राज सिप्पी के निर्देशन में बनी यह फिल्म लगभग डेढ़- दो करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।

    पहली हिट फिल्म देने से पहले अक्षय कुमार 14 फ्लॉप / ऐवरेज फिल्म दे चुके थे। लेकिन बतौर एक्शन हीरो कहीं ना कहीं निर्माताओं को उनपर भरोसा था।

    123 फिल्में, 4600 करोड़ कलेक्शन

    123 फिल्में, 4600 करोड़ कलेक्शन

    अक्षय कुमार ने 30 साल के अपने करियर में लगभग 123 हिंदी फिल्में की हैं। इन सभी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुल मिलाकर लगभग 4600 करोड़ तक रहा है।

    ब्लॉकबस्टर फिल्में

    ब्लॉकबस्टर फिल्में

    जिनमें से दो फिल्म ब्लॉकबस्टर, 12 फिल्में सुपरहिट.. और 10 फिल्में हिट रही हैं। खासकर पिछले पांच सालों में अक्षय कुमार की सभी फिल्में सफल रही हैं।

    फ्लॉप फिल्में

    फ्लॉप फिल्में

    वहीं, अक्षय कुमार ने लगभग 37 फ्लॉप फिल्में.. 13 सुपरफ्लॉप फिल्में भी दी हैं। साल 1999 से 2003 के बीच में अक्षय कुमार ने फ्लॉप फिल्मों की लाइन लगा दी थी लेकिन कहीं ना कहीं निर्माताओं का विश्वास उनपर बना रहा।

    बनाए कई रिकॉर्ड

    बनाए कई रिकॉर्ड

    30 सालों में अक्षय कुमार ने कई रिकॉर्ड भी बनाए हैं। एक साल में लगातार तीन 200 करोड़ी फिल्म देने का रिकॉर्ड भी अक्षय कुमार के पास ही है.. (मिशन मंगल, हाउसफुल 4, गुड न्यूज)

    वहीं, 100 करोड़ क्लब में 15 फिल्मों के रिकॉर्ड के साथ वो सलमान खान के बराबरी पर हैं।

    नेशनल अवार्ड सम्मानित

    नेशनल अवार्ड सम्मानित

    साल 2016 में अक्षय कुमार को फिल्म रूस्तम और एयरलिफ्ट के लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल अवार्ड भी सम्मानित किया गया है। वहीं, साल 2009 में वो पद्मश्री सम्मान भी पा चुके हैं।

    सक्सेस ratio

    सक्सेस ratio

    अक्षय कुमार के करियर.. हिट, फ्लॉप फिल्मों को देखा जाए तो उनका सक्सेस ratio लगभग 60 प्रतिशत का रहा है।

    100 करोड़ क्लब

    100 करोड़ क्लब

    अक्षय कुमार की अब तक 15 फिल्मों ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री की है- राउडी राथौड़, एयरलिफ्ट, रुस्तम, जॉली एलएलबी 2, हाउसफुल 2, हॉलीडे, हाउसफुल 3, टॉयलेट एक प्रेम कथा, गोल्ड, केसरी, हाउसफुल 4, मिशन मंगल, गुड न्यूज और सूर्यवंशी..

    सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में

    सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में

    206 करोड़ की कमाई के साथ अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म है हाउसफुल 4..

    गुड न्यूज- 201.14 करोड़

    मिशन मंगल- 200.16 करोड़

    2.0- 188 करोड़

    केसरी- 153 करोड़

    English summary
    With Sooryavanshi actor Akshay Kumar crosses 4600 crore mark on box office. See box office analysis of his films from 1991 to 2021.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X