twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #BoxOffice पर सब कुछ शानदार था और फिर सलमान नाम की सुनामी आई!

    शाहरूख खान मान चुके हैं कि वो अब बॉक्स ऑफिस किंग नहीं रह गए और ये बात उन्हें अब सताती नहीं है। पहले वो कभी इस जगह थे ही नहीं। लेकिन अगर उनका बॉक्स ऑफिस स्कोर देखा जाए तो काफी दिलचस्प है।

    |

    शाहरूख खान का बॉक्स ऑफिस सफर हमेशा शानदार रहा है। ऐसा कभी कहा जाता था लेकिन फिर 2010 के बाद काफी कुछ बदला और शाहरूख खान बॉक्स ऑफिस के सिंहासन पर अपनी हुकूमत काबिज़ नहीं कर पाए।

    कभी सलमान ने दबंगई दिखाई तो कभी आमिर खान आए और उन्हें रौंदते हुए चले गए। 2010 के बाद से शाहरूख खान हमेशा अपनी पहचान खोजते नज़र आए हैं। जब भी उन्हें मौके मिले, उन्होंने एक बाऱ फिर अपना जादू चलाने की कोशिश की।

    shahrukh-khan-box-office-analysis

    2010 के बाद शाहरूख ने चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर छोड़कर कुछ खास नहीं किया। जहां चेन्नई एक्सप्रेस सलमान की छोड़ी हुई ईद डेट थी तो हैप्पी न्यू ईयर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को ही झूठा बता दिया गया।

    शाहरूख खान का कहना था कि मैं पहले चिंता नहीं करता था क्योंकि मैं बेस्ट था। हां, अब जानता हूं कि मैं बॉक्स ऑफिस किंग नहीं हूं। लेकिन अब मेरा ध्यान दूसरी तरफ चला गया।
    [2019 का DHAMAKA: सलमान खान तोड़ेंगे बॉलीवुड का सबसे बड़ा रिकॉर्ड]

    मैं सिनेमा की ओर मुड़ गया क्योंकि मैं ऐसी फिल्में चाहता हूं जो लोग याद रखें। मैं अपना सिनेमा ठीक रखना चाहता हूं। सही सिनेमा करना चाहता हूं। और सही सिनेमा हम में से किसी को नहीं पता क्या है।

    देखिए 2010 के बाद शाहरूख खान का बॉक्स ऑफिस स्कोर -

    English summary
    Shahrukh Khan Box office analysis post 2010 - few hits and s string of flops. But no appreciation though!
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X