twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    BOX OFFICE पर अक्षय के साथ 150 करोड़ पार हुए जॉन अब्राहम, सत्यमेव जयते का धमाकेदार कलेक्शन

    |

    इस बार जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की फिल्मों के क्लैश से सबसे ज़्यादा फायदा हुआ है बॉक्स ऑफिस को। 15 अगस्त के वीकेंड का भरपूर इस्तेमाल करते हुए गोल्ड और सत्यमेव जयते बॉक्स ऑफिस को कुल मिलाकर 150 करोड़ रूपये की कमाई दे चुकी हैं। अब इतनी कमाई, अक्षय या जॉन दोनों ही नहीं दे पाते।

    गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने अभी तक 150 करोड़ क्लब में एंट्री तक नहीं मारी है वहीं जॉन अब्राहम की सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्में हैं हाउसफुल 2, रेस 2 और वेलकम बैक। यानि कि सब मल्टीस्टारर फिल्में। ऐसे में गोल्ड और सत्यमेव जयते के कुल बॉक्स ऑफिस ने बॉलीवुड को फायदा दिया है।

    satyameva-jayate-lifetime-box-office-prediction-john-abraham-surprising-collections

    15 अगस्त का वीकेंड शानदार छुट्टी साबित हुई और ये भी साबित हुआ कि दो फिल्में अच्छे वर्ड ऑफ माउथ के कारण बॉक्स ऑफिस पर टिक सकती हैं। वहीं ये भी साबित हुआ कि एक छुट्टी का इस्तेमाल दो फिल्में कितने शानदार तरीके से कर सकती हैं। ऐसा ही कुछ हुआ था पिछले साल 26 जनवरी के वीकेंड पर काबिल और रईस के साथ।

    सत्यमेव जयते अगर गदर के ज़माने की फिल्म होती तो सॉलिड कमाई करती क्योंकि ये बिल्कुल उसी ढंग की मसाला इंटरटेनर है। जहां दर्शक हीरो के डायलॉग सुनकर सीटी मारते थे और मारते जाते थे। भ्रष्टाटार और कुर्सी आज के ज़माने की दो बड़ी समस्याएं हैं जिन्हें लेकर मिलाप ने बिल्कुल कॉमर्शियल इंटरटेनर बनाने की कोशिश की है।

    फिल्म में भरपूर एक्शन है और ये जनता को काफी पसंद आने वाला है। जॉन अब्राहम की ये फिल्म, कई एक्शन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है -

    English summary
    Akshay Kumar's Gold and John Abraham's Satyameva Jayate clash has proved a boon for Box Office. Both the films collectively brough 150 crore at the Box Office, which otherwise is a hige amount for the the actors to earn single handedly.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X