TRENDING ON ONEINDIA
-
5 कारण, तलाक की नौबत के बीच साथ रहने को मजबूर शिवसेना-BJP
-
stock market : 8 दिन की गिरावट से उबरे बाजार, आज शानदार तेजी
-
फोन में दुनिया में क्रांति ला देगा OPPO F11 PRO
-
शादी में बचे हैं कुछ दिन तो ऐसे करें लंबे बाल
-
Gully Boy: रणवीर सिंह की फिल्म के Remake का ऐलान- इस बार ये सुपरस्टार मचाएगा धमाल
-
'पाकिस्तान के साथ सभी खेलों में संबंध खत्म करे भारत'
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
BOX OFFICE: इस मामले में जॉन अब्राहम से पीछे रह गए अक्षय कुमार- सत्यमेव जयते VS गोल्ड
जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी है। फिल्म ने अब तक 86 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। 40 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने अब तक 110 प्रतिशत का मुनाफा कमा लिया है। इसी के साथ सत्यमेव जयते 2018 की सबसे ज्यादा मुनाफेदार फिल्मों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हो चुकी है। खास बात है कि इस लिस्ट में शामिल यह 2018 में जॉन की दूसरी फिल्म है।
सनी देओल BOX OFFICE रिपोर्ट- 7 सालों का रिकॉर्ड टूटेगा या एक और फ्लॉप!
साथ ही यह जॉन अब्राहम की सबसे ज्यादा कमाने वाली सोलो फिल्म भी बन चुकी है। ए सर्टिफिकेट और कम स्क्रीन के बावजूद सत्यमेव जयते ने सिनेमाघरों में अपनी पकड़ मजबूत रखी है। खासकर सिंगल स्क्रीन थियेटर्स पर फिल्म धूम मचा रही है। यही वजह है कि अक्षय कुमार की गोल्ड से क्लैश होने के बावजूद अच्छा बिजनेस कर रही है।
गौरतलब है कि 2018 में संजू के अलावा ज्यादातर छोटे बजट की फिल्मों ने कमाल दिखाया है। आलिया भट्ट की राजी हो, जॉन अब्राहम की परमाणु या लव रंजन की सोनू के टीटू की स्वीटी.. इन फिल्मों ने जमकर मुनाफा कमाया है।
यहां जानें 2018 की टॉप 10 मुनाफेदार फिल्में-
सोनू के टीटू की स्वीटी
लव रंजन की यह रोमांटिक कॉमेडी 2018 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म बन चुकी है। 24 करोड़ की इस फिल्म ने 109 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने 352.95% मुनाफा कमाया है।
संजू
रणबीर कपूर की संजू ने सभी फिल्मों को पार करते हुए टॉप 2 में एंट्री ले ली है। 80 करोड़ की इस फिल्म ने 326.52 प्रतिशत का मुनाफा कमाया है।
राज़ी
वहीं, राजी सीधे तीसरे नंबर पर आ चुकी है। 30 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने लगभग 310 प्रतिशत मुनाफा लिया है।
बागी 2
वहीं, टाईगर श्राफ की बागी 2 ने 175% प्रॉफिट कमाया है। 60 करोड़ की इस फिल्म ने 165 करोड़ की शानदार कमाई की है।
हिचकी
20 करोड़ के बजट पर बनी रानी मुखर्जी की हिचकी ने 46 करोड़ की कमाई कर ली है। लिहाजा, फिल्म ने 130.85% मुनाफा कमा लिया है।
वीरे दी वेडिंग
करीना कपूर, सोनम कपूर स्टारर इस फिल्म ने 80.23 करोड़ की कमाई की है। फिल्म का बजट 35 करोड़ था। लिहाजा, फिल्म ने 129.22% प्रॉफिट कमाया है।
परमाणु
जॉन अब्राहम स्टारर इस फिल्म ने 117.86% प्रॉफिट कमाया है। 30 करोड़ की इस फिल्म ने 65 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया है।
सत्यमेव जयते
40 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने अब तक 85.48 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म ने113.70 प्रतिशत मुनाफा कमा लिया है।
पैडमैन
वहीं, अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन ने 113.37% मुनाफा कमाया है। 37 करोड़ की इस फिल्म ने 78 करोड़ की कमाई की है। फिल्म हिट रही।
रेड
अजय देवगन की फिल्म रेड ने 101 करोड़ के साथ 111.54 प्रतिशत मुनाफा कमाया है।