twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    2017 का दूसरा बड़ा क्लैश...एक बॉक्स ऑफिस पर टिकेगा और एक बिकेगा!

    बॉक्स ऑफिस पर दूसरा बड़ा क्लैश होने जा रहा है। अमिताभ बच्चन की सरकार 3 और रणबीर कपूर की जग्गा जासूस के बीच। दोनों ही फिल्में अब तक ठंडी थीं लेकिन अपने पोस्टर के बाद अचानक से लाइमलाइट में आ चुकी हैं। ज

    By Prachi Dixit
    |

    फिल्मों से ज्यादा रामगोपाल वर्मा अपने बेबाक बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। भले ही फिल्मों के मामले में उनका गणित शून्य क्यों ना हो, आत्मविश्वास से उनका मनोबल हमेशा हाई रहता है। यही वजह है कि अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सरकार 3 के लिए एक ऐसी तारीख चुनी है, जिसका सीधा टकराव जग्गा जासूस से हो रहा है।

    जी हां, अप्रैल के पहले सप्ताह यानी कि 7 तारीख को अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को पछाड़ते हुए नजर आएंगे। इस साल की दो बहुप्रतीक्षित फिल्मों की फेहरिस्त में सरकार 3 और जग्गा जासूस का नाम टॉप पर आता है।

    रईस और काबिल के बाद यह साल की दूसरी दो बड़ी फिल्में हैं, जो बॉक्स ऑफिस एक दूसरे से तगड़ा मुकाबला करती हुए नजर आयेंगी। हर दफा यही देखा गया है कि जब भी इस तरह की दो बड़ी स्टार फिल्में एक दूसरे के सामने आकर खड़ी होती हैं, तो बॉक्स ऑफिस के कमाई की आकाशवाणी किसी भी नामी ट्रेड पंडित के लिए करना मुश्किल होता है।

    हालांकि कई बार अंदाज सटीक भी बैठ जाता है। मोहेंजो दारो और रुस्तम के मामले में ठीक ऐसा ही हुआ है। दोनों फिल्मों के ट्रेलर देखने के बाद हो इस बात के संकेत दे दिए गए थे कि अक्षय कुमार स्टारर रुस्तम के सिर पर जीत का ताज होगा।

    कुलमिलाकर, रामगोपाल वर्मा की सरकार 3 और अनुराग बसु की जग्गा जासूस दोनों ही अलग जोनर को फिल्में हैं, दर्शकों को दो अलग किस्म की कहानी का फ्लेवर मिल सकता है। फिर भी इन दो फिल्मों पर खुद को सुपरहिट फिल्म की लिस्ट में शामिल होने का दबाव बना रहेगा।

    इन दोनों फिल्मों की प्रमुख खूबियों से जानने का प्रयास करते हैं कि किसके पास क्या खास है।

    English summary
    Sarkar 3 and Jagga Jasoos will clash but only one will win and this is the second clash at the Box Office.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X