twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'सुल्तान' सलमान खान की बॉक्स ऑफिस पर ठंडी ओपनिंग- चीन में बुरी तरह फ्लॉप

    |

    बजरंगी भाईजान के बाद सलमान खान की फिल्म सुल्तान को भी चीन में रिलीज किया गया। फिल्म से ट्रेड पंडितों को काफी उम्मीद थी। लेकिन बता दें, सुल्तान ने चीन में बेहद ठंडी शुरुआत की है। फिल्म ने पहले दिन महज 6.66 करोड़ की कमाई की है। जबकि फिल्म लगभग 36, 474 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। जाहिर है सुल्तान चीन में पहले दिन से ही फ्लॉप हो चुकी है।

    सलमान खान की फिल्म 'भारत' का POSTER- एकदम जबरदस्त, लेकिन नकली है

    बजरंगी भाईजान ने चीन में 300 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी। जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 900 करोड़ पहुंच गई थी। सुल्तान वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल 587 करोड़ के साथ कायम है। उम्मीद थी कि चीन में रिलीज के साथ फिल्म 800 करोड़ तक पहुंच जाएगी.. लेकिन अब यह मुश्किल लगता है।

    Sultan

    कोई शक नहीं कि चीन में बॉलीवुड के सबसे मशहूर स्टार आमिर खान ही हैं। जिनकी फिल्मों को वहां बेहद प्यार मिलता है। दंगल हो या सीक्रेट सुपरस्टार.. चीन में दोनों ही फिल्में सुपरहिट रही। वहीं, आमिर की आने वाली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान भी चीन में भारत के साथ ही रिलीज कर दी जाएगी।

    चीन में अब तक सबसे सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली भारतीय फिल्म है आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार.. जिसने 6.88 मिलियन डॉलर की ओपनिंग दी थी। वहीं, बजरंगी भाईजान ने लगभग 2 मिलियन डॉलर, दंगल ने 2.31 मिलियन डॉलर और हिंदी मीडियम ने 3.39 मिलियन डॉलर की ओपनिंग दी थी।

    बहरहाल, यहां जानते हैं चीन में सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्में-

    English summary
    Salman Khan starrer Sultan has a disappointing opening at China box office. Film grosses 6.66 crore on it's first day.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X