twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    100 करोड़ क्लब में नंबर वन हैं सलमान खान, अक्षय कुमार दे रहे हैं कड़ी टक्कर- बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

    |

    सलमान खान की फिल्म 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' ईद के मौके पर रिलीज होने को तैयार है। सलमान फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन कोविड की वजह से फिल्म का बिजनेस प्रभावित हो सकता है। पिछले 11 सालों से सलमान खान की सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, लेकिन राधे के साथ यह रिकॉर्ड टूट सकता है।

    साल 2010 के बाद सलमान की हर फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। यह किसी भी एक्टर द्वारा बनाया गया एक खास रिकॉर्ड है। 200 करोड़ क्लब में सलमान की 6 फिल्में हैं, जबकि 3 फिल्मों ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।

    Salman Khan

    हालांकि कोरोना की वजह से ज्यादातर फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं, लिहाजा, बॉक्स ऑफिस के हिसाब किताब में उलटफेर हो चुकी है। कोरोना की वजह से 2020 में सलमान खान की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी, वहीं अक्षय कुमार की लक्ष्मी ओटीटी पर आई थी। 100 करोड़ क्लब में सलमान खान के पीछे 14 फिल्मों के साथ अक्षय कुमार ही हैं।

    'राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई' का डांस नंबर 'सीटी मार' हुआ रिलीज़'राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई' का डांस नंबर 'सीटी मार' हुआ रिलीज़

    यहां जानें टॉप 6 स्टार्स, जिनकी सबसे ज्यादा फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है-

    सलमान खान

    सलमान खान

    सलमान खान की लगातार 15 फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। सलमान फिलहाल इस क्लब के किंग हैं।

    दबंग, रेडी, बॉडीगार्ड, एक था टाईगर, दबंग 2, किक, जय हो, बजरंगी भाईजान, प्रेम रतन धन पायो, सुल्तान, ट्यूबलाइट, टाइगर जिंदा है, रेस 3, भारत, दबंग 3

    अक्षय कुमार

    अक्षय कुमार

    अक्षय कुमार की 14 फिल्में इस कल्ब में शामिल हो गई हैं। 2022 में अक्षय इस लिस्ट में टॉप पर आ सकते हैं।

    राउडी राथौड़, हाउसफुल 2, हॉलीडे, एयरलिफ्ट, हाउसफुल 3, रूस्तम, जॉली एलएलबी 2, टॉयलेट एक प्रेम कथा, गोल्ड, 2.0, केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4, गुड न्यूज़

    अजय देवगन

    अजय देवगन

    अजय देवगन की 11 फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।

    दे दे प्यार दे, टोटल धमाल, रेड, गोलमाल अगेन, शिवाय, सन ऑफ सरदार, बोल बच्चन, सिंघम, सिंघम रिटर्न्स, गोलमाल 3, तान्हाजी

    शाहरुख खान

    शाहरुख खान

    शाहरुख खान की 7 फिल्मों ने 100 करोड़ पार किया है। शाहरुख की पिछली कुछ फिल्में 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने में असफल रही है।

    रा.वन, डॉन 2, जब तक है जान, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर, दिलवाले, रईस

    आमिर खान

    आमिर खान

    आमिर खान की 6 फिल्मों ने लगातार 100 करोड़ पार किया है। बता दें, मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने ही 100 करोड़ क्लब की शुरुआत की थी।

    गजिनी, 3 इडियट्स, धूम 3, पीके, दंगल, ठग्स ऑफ हिंदुस्तान

    ऋतिक रोशन

    ऋतिक रोशन

    ऋतिक रोशन की भी 6 फिल्मों ने 100 करोड़ पार किया है- अग्निपथ, कृष 3, बैंग बैंग, काबिल, सुपर 30, वॉर..

    English summary
    Salman Khan rules 100 crore club on box office with 15 consecutive films. This is a record made by no other actor.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X