twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    DHAMAKA: रूस्तम बॉक्स ऑफिस ने सुलतान सलमान का रिकॉर्ड तोड़ा!

    |

    सलमान खान की सुलतान भले ही इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर हो जाए लेकिन अक्षय कुमार की रूस्तम की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट शानदार है और आखिरकार उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बनाया जो 2016 में अब तक सुलतान के पास था लेकिन अब से अक्षय कुमार की रूस्तम के पास है।

    ये रिकॉर्ड है सोमवार को सबसे ज़्यादा कमाई का रिकॉर्ड। गौरतलब है कि कोई भी फिल्म रिलीज़ होने के बाद वीकेंड तक बहुत ही अच्छा कमाई है लेकिन सोमवार आते ही लुढ़क जाती है। इसलिए सोमवार फिल्मों के लिए अग्निपरीक्षा होती है।

    rustom box office report

    और इस अग्निपरीक्षा को अक्षय कुमार की रूस्तम ने पार कर लिया है। अक्षय कुमार की रूस्तम की सोमवार की कमाई थी 17 करोड़ रूपये जो सुलतान के 15 करोड़ से ज़्यादा थी। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि सुलतान के लिए सोमवार पांचवा दिन था क्योंकि उनकी फिल्म बुधवार को रिलीज़ हुई थी।
    [#ScoreCard: अक्षय 42, अजय 33, सलमान 29, शाहरूख 28, आमिर 23]

    लेकिन दूसरी गौर करने वाली बात ये है कि सुलतान के पास सारे स्क्रीन थे जबकि अक्षय कुमार ने जहां मोहनजोदड़ो के साथ स्क्रीन शेयर किया वहीं उनके पास स्क्रीन मोहनजोदड़ो से भी कम थे। ऐसे में रूस्तम के लिए सोमवार का रिकॉर्ड तोड़ना वाकई तालियों के काबिल हैं।
    ["मेरी भी फिल्म आई, पर चली उसकी...सुलतान मतलब सलमान" - अक्षय]

    वैसे भी अक्षय कुमार साबित कर चुके हैं कि बॉलीवुड में बॉक्स ऑफिस के सुलतान वही हैं। कारण हम आपको फिर याद दिला देते हैं -

    ज़बर्दस्त प्रदर्शन

    एयरलिफ्ट नॉन हॉलीडे यानि कि बिना छुट्टियों के सीज़न में कमाने वाली हाल फिलहाल की इकलौती फिल्म है जो 50 दिन पर बिना छुट्टी सीज़न के बॉक्स ऑफिस पर टिकी रही। और दिलवाले - प्रेम रतन धन पायो जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ गई थी।

    बॉक्स ऑफिस के शहंशाह
    देखा जाए तो अक्षय कुमार ही हैं जो बॉलीवुड की इज्ज़त बचा रहे हैं और यही कारण है कि सब उनका साथ दे रहे हैं। जहां सब मिल बांट कर फिल्में बना रहे हैं और इस परिवार की इज़्जत बचा रहे हैं अक्षय कुमार। कमाई कर के।

    शाहरूख से ज़्यादा कमाई
    जहां ये शाहरूख खान एक साल में एक फिल्म करते हैं वहीं अक्षय एक साल में चार फिल्में कर उतना ही औसत या कभी कभी उससे ज़्यादा कमा लेते हैं।

    प्रमोशन
    आमिर- शाहरूख जैसे सितारे अपनी फिल्म के प्रमोशन पर इतना पैसा खर्च कर देते हैं कि फिल्म को रिकवर करने में उतनी ही देर लगती है। वहीं अक्षय का प्रमोशन प्लान हमेशा सीधा और सस्ता होता है।

    महंगे टीवी राइट्स
    आमिर और शाहरूख की फिल्में ज़ाहिर तौर पर ज़्यादा में बिकती हैं। लेकिन बिकने के लिए फिल्म भी तो हो। वहीं अक्षय की चार फिल्मों का राईट्स आमिर शाहरूख की दो फिल्मों से ज़्यादा में बिक जाता है।

    ऋतिक रोशन की भी भरपाई
    ऋतिक रोशन भी बॉक्स ऑफिस पर बिकाऊ सितारे हैं। 2012 में अग्निपथ की कमाई ने ये साबित कर दिया था। लेकिन दो साल से न्यू ईयर पर बॉक्स ऑफिस सूखा था। जिसकी भरपाई अक्षय कुमार की बेबी और एयरलिफ्ट ने की। वहीं मोहनजोदड़ो चाहती तो अक्षय - ऋतिक की टक्कर ज़बर्दस्त बॉक्स ऑफिस दे सकती थी।

    अजय देवगन का स्टाईल
    काफी समय से अजय देवगन फॉर्म में नहीं थे और उनकी फिल्मों बॉलीवुड को अच्छा खासा चूना लगा रही थीं। इसकी भरपाई भी अक्षय कुमार ही कर रहे हैं, उनकी आने वाली फिल्मों का कलेवर देख लीजिए! लेकिन अब तो अजय देवगन भी फॉर्म में आने वाले हैं।

    रणबीर की गुमशुदगी
    एक और सितारे जो बॉक्स ऑफिस पर बिकते हैं पर गायब हैं। रणबीर कपूर की इस गुमशुदगी की भरपाई भी अक्षय कुमार ने की है। छोटी या बड़ी फिल्म कम से कम वो अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं।

    सलमान खान से टक्कर
    देखा जाए तो फिलहाल एक ही सितारा है जिसके बराबर अक्षय कुमार खड़े हैं वो हैं सलमान खान। सलमान खान भी बॉलीवुड के लिए उम्मीद की एक किरण लेकर आते हैं और फिलहाल तो अक्षय वो उम्मीदें पूरी कर रहे हैं।

    English summary
    Rustom Box office collection records highest Monday beats Sultan!
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X