twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    RRR वर्ल्डवाईड बॉक्स ऑफिस: वीकेंड पर 500 करोड़ पार हुई राजामौली की फिल्म, टूटा बाहुबली 2 का वीकेंड रिकॉर्ड

    |

    बाहुबली के बाद एस एस राजामौली की अगली फिल्म RRR बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है। 25 मार्च को रिलीज़ हुई आर आर आर ने तीन दिनों में कुल 500 करोड़ का वर्ल्डवाइड वीकेंड दिया है जिसमें लगभग 120 करोड़ की ओवरसीज़ कमाई और 380 करोड़ का भारत का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस शामिल है।

    फिल्म के रिलीज़ वीकेंड पर फिल्म ने ढेरों रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। लेकिन जो सबसे बड़ा रिकॉर्ड फिल्म तोड़ पाई है वो है बाहुबली 2 की वर्ल्डवाईड वीकेंड कमाई का रिकॉर्ड।

    rrr-worldwide-weekend-box-office-enters-500-crore-club-beats-baahubali-2-the-conclusion-hugely

    जहां RRR ने पहले वीकेंड पर 500 करोड़ का वीकेंड दिया है वहीं बाहुबली 2 ने पहले ही वीकेंड पर 540 करोड़ का वर्ल्डवाईड बॉक्स ऑफिस देकर हर किसी को हैरान कर दिया था। इसमें 125 करोड़ का ओवरसीज़ बॉक्स ऑफिस भी शामिल था। गौरतलब है कि ट्रेंड के हिसाब से आर आर आर और बाहुबली 2 की कमाई एक ही जैसी थी लेकिन धीरे धीर आर आर आर अपने पांव पसार रही है।

    टूट जाएगा बाहुबली का रिकॉर्ड

    टूट जाएगा बाहुबली का रिकॉर्ड

    आर आर आर का वीकेंड वर्ल्डवाईड बॉक्स ऑफिस पर बाहुबली को पीछे छोड़ चुका और अब माना जा रहा है कि आर आर आर का लाइफटाईम कलेक्शन, बाहुबली 2 के करीब 1400 करोड़ वर्ल्डवाईड बॉक्स ऑफिस को आराम से पीछे छोड़ देगा। आर आर आर और बाहुबली के साथ राजामौली भारत के सबसे बड़े डायरेक्टर बन चुके हैं।

    ओवरसीज़ में सुपरहिट

    ओवरसीज़ में सुपरहिट

    आर आर आर ने अब तक ओवरसीज़ में लगभग 120 करोड़ की कमाई करते हुए एक शानदार वीकेंड दिया है। अमरीका में फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। ऐसे में केवल भारत ही नहीं, आर आर आर ओवरसीज़ में भी फिल्म सुपरहिट हो चुकी है।

    6000 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है फिल्म

    6000 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है फिल्म

    आर आर आर ओवरसीज़ लगभग 6000 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है। फिल्म के टिकट काफी महंगे बिक रहे हैं लेकिन लोग इतना खर्च करके ये फिल्म देखने को तैयार है। अमरीका में फिल्म ने लगभग 42 करोड़ की ओपनिंग करते हुए अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड बना डाला है।

    400 करोड़ की फिल्म

    400 करोड़ की फिल्म

    आर आऱ आर 400 करोड़ की फिल्म है। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर आर आर आर 500 करोड़ की कमाई पूरी कर चुकी है। माना जा रहा है कि फिल्म का कुल लाईफटाइम कलेक्शन 1700 - 1800 करोड़ होगा जिसके साथ एस एस राजामौली अपनी ही पिछली फिल्म बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ेंगे।

    ओपनिंग के साथ तोड़ा रिकॉर्ड

    ओपनिंग के साथ तोड़ा रिकॉर्ड

    गौरतलब है कि आर आर आर ने ओपनिंग के साथ ही ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। आर आर आर ने 223 करोड़ की वर्ल्डवाईड ओपनिंग दी थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने इस आंकड़े में सीधा 127 करोड़ का इजाफा करते हुए कुल 350 करोड़ की कमाई की।

    नहीं दिखाया पूरा शो

    नहीं दिखाया पूरा शो

    दिलचस्प है कि अमरीका के एक थिएटर में फिल्म का पूरा शो ही नहीं दिखाया गया। थिएटर की तकनीकी टीम को इतनी लंबी फिल्में दिखाने की आदत नहीं है। ऐसे में आर आर आर के इंटरवल के साथ ही फिल्म को खत्म मान लिया गया और सेकंड हाफ चलाया ही नहीं गया। फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा ने ये वाकया शेयर किया।

    जूनियर एनटीआर - राम चरण तेजा का जादू

    जूनियर एनटीआर - राम चरण तेजा का जादू

    आर आर आर के साथ सिर्फ राजामौली ही नहीं, जूनियर एनटीआर और राम चरण तेजा की बॉन्डिंग भी लोगोें को काफी पसंद आ रही है। यही कारण है कि लोग इसे बाहुबली 2 से 10 गुना बेहतर फिल्म है। अब देखना है कि फिल्म बाहुबली के कितने रिकॉर्ड तोड़ती है।

    English summary
    RRR worldwide box office: The film enjoys a 120 crore overseas weekend and collects 450 crore+ worldwide weekend box office but the film fails to beat the record of Baahubali 2 the conclusion.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X