twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    RRR बॉक्स ऑफिस Day 7: एक हफ्ते में 700 करोड़ का आंकड़ा पार, दुनियाभर में राजामौली के फिल्म की धूम

    |

    एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) ने सिनेमाघरों में 1 सप्ताह पूरा किया और फिल्म दुनियाभर में धूम मचा रही है। राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई धमाकेदार रिकॉर्ड्स धराशायी कर दिये हैं। महज सात दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, अभी भी फिल्म की दौड़ पूरी मजबूती के साथ जारी है।

    700 करोड़ क्लब में एंट्री के साथ ही RRR भारत की सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 7 फिल्मों में शामिल हो चुकी है। गुरुवार को फिल्म की कमाई में मामूली गिरावट दिखी है, जो दूसरे वीकेंड पर वापस ऊपर चढ़ने वाली है।

    rrr-week-1-box-office-collection-in-india-and-overseas-crosses-massive-700-crore-mark

    अटैक फिल्म रिव्यू- साइंस और देशभक्ति का मिक्स परोसने की कोशिश करते हैं जॉन अब्राहम, दोनों में फेलअटैक फिल्म रिव्यू- साइंस और देशभक्ति का मिक्स परोसने की कोशिश करते हैं जॉन अब्राहम, दोनों में फेल

    RRR हिंदी ने अपने पहले हफ्ते में 130 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। गुरुवार को फिल्म ने 11 करोड़ के लगभग की कमाई की है। और इसी के साथ यह लॉकडाउन के बाद सबसे बड़ा हफ्ता देने वाली फिल्म बन चुकी है। RRR ने अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' को पीछे छोड़ दिया है, जिसने अपने पहले हफ्ते में 120.66 करोड़ का कलेक्शन किया था।

    भारत में कमाई

    भारत में कमाई

    भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 7 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 530 करोड़ (gross) के लगभग रही है। इसी के साथ यह भारतकी टॉप 2 फिल्मों में शामिल हो चुकी है।

    बाहुबली 2- 1031 करोड़
    आरआरआर - 530 करोड़
    बाहुबली - 418 करोड़

    ओवरसीज कलेक्शन

    ओवरसीज कलेक्शन

    वहीं, पहले हफ्ते में फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 170 करोड़ के लगभग का रहा है।ओवरसीज में भी फिल्म कई नए रिकॉर्ड गढ़ रही है, खासकर अमेरिका और यूके बॉक्स ऑफिस पर, जहां फिल्म 75 करोड़ के लगभग का कलेक्शन कर चुकी है।

    बजट और कमाई

    बजट और कमाई

    बता दें, आरआरआर 550 करोड़ के भारी भरकम पर बनी फिल्म है। लिहाजा, फिल्म को सुपरहिट होने की श्रेणी में आने के लिए 800-850 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा, जो कि फिल्म के लिए आसान रास्ता नजर आ रहा है।

    हिंदी में कमाई

    हिंदी में कमाई

    फिल्म के हिंदी वर्जन ने अब तक कुल 130-131 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

    शुक्रवार- 20.07 करोड़
    शनिवार- 24 करोड़
    रविवार- 31.50 करोड़
    सोमवार- 17 करोड़
    मंगलवार- 15.02 करोड़
    बुधवार- 13 करोड़
    गुरुवार- 11 करोड़(approx)

    हैदराबाद में 100 करोड़ करेगी पार!

    हैदराबाद में 100 करोड़ करेगी पार!

    बता दें, हैदराबाद में 7 दिनों में फिल्म 76 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। गुरुवार को फिल्म ने यहां 4 करोड़ की कमाई की है। यहां फिल्म को लेकर शानदार रिस्पॉस मिल रहा है। ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म यहां 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।

    English summary
    SS Rajamouli's RRR completed 1 week in theatres and film crossed massive 700 crore mark on worldwide box office. Here know the RRR collection in India and overseas.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X