twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    RRR Day 4 बॉक्स ऑफिस: भारत ही नहीं, वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ रही है राजामौली की फिल्म, जानें सोमवार का कलेक्शन

    |

    एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने धमाकेदार वीकेंड के बाद भी अपनी शानदार सफर जारी रखी है। हर दिन फिल्म नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। फिल्म ने चौथे दिन, यानि की सोमवार को हिंदी में 16- 18 करोड़ तक की कमाई की है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म 562.96 करोड़ तक पहुंच चुकी है। बता दें, यह महज 4 दिनों में ही भारत की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में शामिल हो चुकी है।

    डीवीवी दानय्या द्वारा निर्मित आरआरआर कई बार पोस्टपोन होने के बाद 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ये फिल्म साढ़े तीन साल से बन रही थी। निर्देशक राजामौली ने इसे 2020 में रिलीज करने की योजना बनाई थी, लेकिन कोविड -19 महामारी ने उन्हें लंबे समय तक इंतजार करने के लिए मजबूर कर दिया था।

    rrr-monday-day-4-box-office-collection-rajamouli-continues-to-break-record-in-india-and-overseas

    राजकुमार राव की 5 सर्वश्रेष्ठ फिल्में, जहां उन्होंने अभिनय से छोड़ी छापराजकुमार राव की 5 सर्वश्रेष्ठ फिल्में, जहां उन्होंने अभिनय से छोड़ी छाप

    बहरहाल, अब फिल्म रिलीज हो चुकी है और रिकॉर्डतोड़ सफलता हासिल कर रही है। ओपनिंग के साथ ही फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। फिल्म के हिंदी वर्जन की बात करें तो, RRR ने चार दिनों में 92 करोड़ के लगभग की कमाई कर ली है। फिल्म ने पहले दिन 19 करोड़, दूसरे दिन 24 करोड़, तीसरे दिन 31.50 करोड़ और चौथे दिन 17 करोड़ के लगभग की कमाई की है।

    वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 560 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और इसी के साथ यह वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 10 भारतीय फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो चुकी है। पांचवे या छठे दिन की कमाई के साथ यह 'बाहुबली पार्ट 1' को पीछे छोड़ देगी।

    पहला दिन - 257.15 करोड़
    दूसरा दिन - 114.38 करोड़
    तीसरा दिन - 118.63 करोड़
    चौथा दिन - 72.80 करोड़

    भारत में कमाई

    भारत में कमाई

    एक रिपोर्ट के अनुसार,सोमवार की चुनौती को स्वीकार करते हुए 'आरआरआर' ने तेलुगु क्षेत्र से चौथे दिन 15 करोड़ रुपये के करीब कमाई की है। जिसके बाद तेलुगु राज्यों से इसका कुल कलेक्शन 154.09 करोड़ तक पहुंच चुका है।

    हॉलीवुड फिल्मों को छोड़ा पीछे

    हॉलीवुड फिल्मों को छोड़ा पीछे

    आरआरआर ने हॉलीवुड फिल्मों, 'द बैटमैन' और 'द लॉस्ट सिटी', के वीकेंड कलेक्शन (26-27 मार्च) को भी पीछे छोड़ दिया.. जिन्होंने 45.5 मिलियन डॉलर और 35 मिलियन डॉलर का बिजनेस किया है। 'RRR' ने बॉक्स ऑफिस पर 26-27 मार्च में दुनिया भर में 60 मिलियन डॉलर की कमाई की।

    सभी भाषाओं से कमाई

    सभी भाषाओं से कमाई

    भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर चौथे दिन फिल्म ने 60-70 करोड़ के लगभग का कलेक्शन किया है। जिसके बाद भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 370 करोड़ तक पहुंच चुका है।

    बता दें, चार दिनों में सिर्फ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से ही फिल्म ने 203 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।

    हैदराबाद में शानदार रिस्पॉस

    हैदराबाद में शानदार रिस्पॉस

    बता दें, हैदराबाद में चार दिनों में फिल्म 61.6 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। सोमवार को फिल्म ने यहां 8.15 करोड़ की कमाई की है। यहां फिल्म को लेकर शानदार रिस्पॉस मिल रहा है।

    2022 की सबसे बड़ी फिल्म

    2022 की सबसे बड़ी फिल्म

    हिंदी में आरआरआर इस साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म साबित हो सकती है। पांच दिनों में ही फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी। फिलहाल 2022 में हिंदी में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' है, जिसने 230 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया है।

    English summary
    RRR Monday Day 4 Box Office Collection: Rajamouli's film continues to break record in India and overseas. In Hindi, film collects over 16 crore on Monday.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X