twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आर आर आर बॉक्स ऑफिस इंडिया: 200 करोड़ क्लब में एंट्री, राम चरण तेजा - जूनियर एनटीआर की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

    |

    एस एस राजामौली की फिल्म आर आर आर बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है। फिल्म ने दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ कलेक्शन करते हुए कुल 220 करोड़ की कमाई के साथ सबको चौंका दिया है। राजामौली की जूनियर एनटीआर और राम चरण तेजा फिल्म शनिवार, 26 मार्च को 90 - 95 करोड़ की कमाई की।

    फिल्म ने जहां ओपनिंग के साथ सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए वहीं शनिवार को भी फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी रही। दूसरे दिन केवल तेलुगू भाषा ने 82 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की। वहीं हिंदी में भी फिल्म की ऑक्यूपेंसी लगभग 40 प्रतिशत रही।

    rrr-india-box-office-day-2-saturday-26-march-ram-charan-teja-jr-ntr-ss-rajamouli-film-220-crore

    दर्शकों में फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखा जा सकता है। हैदराबाद के कई थिएटर में फिल्म के टिकट 2100 रूपये तक के बेचे जा रहे हैं लेकिन लोग खुशी खुशी ये पैसे देकर फिल्म देख रहे हैं। छोटे शहरों में भी राजामौली की फिल्म के टिकट की औसत मल्टीप्लेक्स कीमत 450 से 500 रूपये है।

    राजामौली ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

    राजामौली ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

    एस एस राजामौली ने आर आर आर के साथ अपनी ही पिछली फिल्म के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बाहुबली का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ते हुए राजामौली की फिल्म आर आर आर ने बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ की ओपनिंग देते हुए बाहुबली के 121 करोड़ को पीछे छोड़ दिया। इन 130 करोड़ में 100 करोड़ की कमाई केवल तेलुगू भाषा से हुई थी।

    पहले ही दिन ताबड़तोड़ रिकॉर्ड

    पहले ही दिन ताबड़तोड़ रिकॉर्ड

    पहले ही दिन, फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करते हुए ढेरों रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। जहां 130 करोड़ के साथ बाहुबली की ओपनिंग का रिकॉर्ड टूटा वहीं आंध्र प्रदेश और गुंटूर में भी फिल्म ने अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दी। इसके साथ ही ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने काफी सारे कीर्तिमान स्थापित किए।

    9000 स्क्रीन पर रिलीज़

    9000 स्क्रीन पर रिलीज़

    एस एस राजामौली की ये धमाकेदार फिल्म 9000 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है और अब तक की सबसे बड़ी रिलीज़ कही जा रही है। हैदराबाद में फिल्म के लगभग 1200 शो चल रहे हैं। और इन सभी शो में थिएटर में शानदार ऑक्यूपेंसी दर्ज की है।

    बाहुबली से बेहतर फिल्म

    बाहुबली से बेहतर फिल्म

    फिल्म को दर्शकों ने भी बेहतरीन रिएक्शन दिया है जिसके बाद फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ तेज़ी से फैल रहा है। दर्शकों ने आर आर आर को राजामौली की पिछली फिल्म बाहुबली 2 से 10 गुना बेहतर बताया जा रहा है। फिल्म को क्रिटिक्स ने भी 4 - 5 स्टार ही दिए हैं और यही कारण है कि माना जा रहा है कि ये फिल्म भारत की सबसे बड़ी फिल्म बनने की राह पर है।

    800 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन

    800 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन

    आर आर आर की शुरूआत देखकर साफ माना जा रहा है कि फिल्म आराम से 800 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन करेगी। वहीं ये आंकड़ा 1000 करोड़ तक भी पहुंच सकता है। दोनों ही सूरतों में आर आर आर भारत की सबसे बड़ी फिल्म बनने को तैयार है। फिल्म की ओपनिंग, भारत के बॉक्स ऑफिस इतिहास में दर्ज हो चुकी है और अब आर आर आर की नज़र वीकेंड पर है।

    कितनी होगी वीकेंड की कमाई

    कितनी होगी वीकेंड की कमाई

    आर आऱ आऱ ने शुक्रवार को 130 करोड़ की कमाई की और शनिवार को 90 करोड़ की कमाई के आसार हैं। लेकिन रविवार को ये आंकड़ा 150 करोड़ के करीब पहुंच सकता है। ऐसे में जहां दो दिनों में फिल्म ने कुल 220 करोड़ की कमाई की वहीं रविवार की कमाई मिलाते हुए फिल्म कुल 370 करोड़ का वीकेंड दे सकती है।

    400 करोड़ का बजट

    400 करोड़ का बजट

    आर आर आर का बजट 400 करोड़ के करीब है। ऐसे में फिल्म को अभी मुनाफा कमाने के लिए कम से कम दो दिनों का और इंतज़ार करना होगा। इसके बाद फिल्म मुनाफा कमाना शुरू करेगी। इस हफ्ते की कमाई ये साफ कर देगी कि बॉक्स ऑफिस पर आर आर आर का लाइफटाइम कलेक्शन कितना जाएगा।

    English summary
    RRR Box Office: SS Rajamouli, Jr. NTR and Ram Charan Teja film earns 220 crore in 2 days and breaks all records.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X