twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    RRR Day 1 बॉक्स ऑफिस: राजामौली की फिल्म ने ली तूफानी ओपनिंग, दुनियाभर में तहलका- जानें पहले दिन का कलेक्शन

    |

    एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर (RRR) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। और फिल्म ने आते ही तहलका मचा दिया है। RRR ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग ली है और आज तक के बने सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। आरआरआर ने ओपनिंग के साथ ही बाहुबली 2 को पीछे छोड़ दिया है।

    बाहुबली 2 के वर्ल्डवाइड 213 करोड़ की ओपनिंग दी थी। जबकि RRR ने वर्ल्डवाइड 223 करोड़ की कमाई की है। यह वर्ल्डवाइड सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली पहली भारतीय फिल्म बन चुकी है। इसी के साथ राजामौली पहले ऐसे निर्देशक बन चुके हैं, जिनके पास भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली टॉप 2 फिल्में हैं।

    rrr-day-1-friday-box-office-collection-takes-a-monstorous-opening

    RRR फिल्म रिव्यूRRR फिल्म रिव्यू

    RRR ने हिंदी में उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया है। एडवांस बुकिंग रिपोर्ट्स के आधार पर फिल्म से 12-13 करोड़ के ओपनिंग की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन फिल्म ने 25 करोड़ का कलेक्शन किया है। यहां फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का जबरदस्त फायदा मिला है।

    भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर फिल्म का कलेक्शन रहा 156 करोड़। फिल्म ने आंध्र प्रदेश में 75 करोड़, कर्नाटक में 14.5 करोड़, तमिलनाडु में 10 करोड़ और केरल में 4 करोड़ का बिजनेस किया है।

    ओवरसीज में धमाका

    ओवरसीज में धमाका

    भारत ही नहीं, ओवरसीज में भी धमाका कर रही है। फिल्म ने पहले दिन यूएसए में 5 मिलियन डॉलर से भी ऊपर का कलेक्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया में 4.03 करोड़, न्यूजीलैंड में 37.07 लाख और यूके में 2.40 करोड़ का कलेक्शन रहा है।

    तेलुगु राज्यों में 100 करोड़

    तेलुगु राज्यों में 100 करोड़

    सिर्फ तेलुगु राज्यों में ही फिल्म ने 100 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के तेलुगु वर्जन ने 120 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन दिया है। केवल हैदराबाद में ही फिल्म ने 23.3 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

    वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    फिल्म ने पहले दिन ओवरसीज में कुल 67 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर फिल्म 156 करोड़ तक पहुंची है। इसी के साथ यह आज तक की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन चुकी है।

    रिकॉर्डतोड़ शुरुआत

    रिकॉर्डतोड़ शुरुआत

    फिल्म ने ओपनिंग के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर एक साथ कई शानदार रिकॉर्ड कायम कर दिये हैं। ट्रेड पंडितों की मानें तो पहले वीकेंड तक ही फिल्म भारत में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।

    बजट और कमाई

    बजट और कमाई

    फिल्म का प्री-रिलीज़ थियेट्रिकल बिजनेस सभी भाषाओं से 520 करोड़ रुपये का है। दूसरी ओर, एक ब्लॉकबस्टर की श्रेणी में आने के लिए, आरआरआर को 780 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन करने की जरूरत है। बता दें, फिल्म का बजट 550 करोड़ का है।

    बढ़ाए गए टिकट के दाम

    बढ़ाए गए टिकट के दाम

    बता दें, टिकट की कीमतों में 500 रुपये से 1000 रुपये के बीच बढ़ोतरी की गई है। यहां तक ​​कि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों की सरकारों ने थिएटरों को मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन में शो के लिए टिकट दरों में बढ़ोतरी की अनुमति दी है, जिसमें टिकट की कीमत 400 रुपये से अधिक है।

    English summary
    SS Rajamouli's RRR takes a monstorous opening at the Box Office in India and Worldwide. Film has made a collection over 250 crore on Day 1 and makes a all time record.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X