twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    RRR का बॅाक्स ऑफिस पर तूफान, 6 फिल्मों से कांटे की टक्कर, 2000 करोड़ रिकॉर्ड तोड़ कमाई!

    |

    राजामौली की आरआरआर बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ्तार को 900 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। बाहुबली के बाद राजामौली ने एक बार फिर से अपने डायरेक्शन से दर्शकों पर जादू बिखेर रखा है। फिल्म जानकारों का मानना है कि आरआरआर की कमाई 1000 करोड़ के पार आसानी से पहुंच जाएगी।

    RRR

    रामचरण, जूनियर एनटीआर,आलिया भट्ट और अजय देवगन की RRR का बजट 450 करोड़ के करीब का रहा है। 900 करोड़ से अधिक की कमाई के साथ आरआरआर ने खुद को उन फिल्मों में शामिल कर लिया है जो कि अपने बजट से कई गुणा अधिक की कमाई कर चुकी हैं। ऐसे में एक बार फिर से यह जानना जरूरी है कि वो कौन सी फिल्में हैं जो कि आरआरआर से पहले कमाई के मामले में रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं।

    आमिर खान की दंगल-2000 करोड़

    आमिर खान की दंगल-2000 करोड़

    साल 2016 में रिलीज हुई आमिर खान की दंगल का बजट 75 करोड़ के करीब का रहा। इस फिल्म ने भारत में 538 करोड़ और वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2000 करोड़ के करीब का किया और अपने बजट से कई गुना अधिक कमाई करने के साथ भारतीय सिनेमा की सबसे सफल फिल्म बन गई।

    बाहुबली 2 -1800 करोड़

    बाहुबली 2 -1800 करोड़

    साल 2017 में रिलीज हुई राजामौली की बाहुबली 2 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ के करीब की कमाई की। साथ ही वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इसका 1800 करोड़ के करीब का रहा है। बाहुबली को राजामौली ने 250 करोड़ के बजट के साथ निर्माण किया था।

    सीक्रेट सुपरस्टार-875 करोड़

    सीक्रेट सुपरस्टार-875 करोड़

    साल 2017 में रिलीज हुई आमिर खान खान की ही फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार कम बजट 50 करोड़ के साथ निर्माण की गई। जायरा वसीम की इस फिल्म ने ओवरसीज कलेक्शन 794 करोड़ का किया। वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इसका 875 करोड़ के करीब का रहा है।

    शोले-700 करोड़

    शोले-700 करोड़

    जानकर हैरानी होगी कि इस रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल साल 1975 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र की शोले भी है। जो कि केवल 2 करोड़ के बजट से बनाई गई।जिसने कुल मिलाकर 36 करोड़ की कमाई की। आज के वक्त के हिसाब से यह आंकड़ा 700 करोड़ से अधिक है।

    हम आपके हैं कौन-135 करोड़

    हम आपके हैं कौन-135 करोड़

    साल 1994 में रिलीज हम आपके हैं कौन भी इस फेहरिस्त का हिस्सा है। सलमान खान-माधुरी दीक्षित की इस म्यूजिकल फिल्म का निर्माण केवल 4 करोड़ में किया गया और इस फिल्म की बंपर कमाई 135 करोड़ के करीब की रही। ट्रेड जानकारों के मुताबिक 135 करोड़ को आज केबॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से देखा जाए तो यह भी 1000 करोड़ करीब समझा जा सकता है।

    दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे-140 करोड़

    दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे-140 करोड़

    साल 1973 में रिलीज हुई शाहरुख खान और काजोल की लोकप्रिय रोमांटिक फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे ने भी अपना नाम बजट से कई गुना अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म में शामिल किया है। दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे का बजट केवल 10 करोड़ का रहा है। कमाई के लिहाज से इस फिल्म ने अपनी झोली में 140 करोड़ का रिकॉर्ड उठा लिया है।

    English summary
    RRR, Dangal , Baahubali list of Bollywood films Box Office that have earned more than budget, here read in details
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X