twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    RRR ने पहले दिन ही तोड़े 10 धमाकेदार बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड- बनी भारत की सबसे बड़ी ओपनर

    |

    फिल्म RRR ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को वर्ल्डवाइड 10 हजार से भी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया था। फिल्म ने यहीं से रिकॉर्ड कायम करना शुरु कर दिया था। फिर ओवरसीज में फिल्म को प्रीमियर शोज में मिली बेजोड़ सफलता से सभी को उम्मीद हो गई थी कि RRR बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने वाली है।

    अब तक भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म थी बाहुबली 2, जिसे राजामौली ने ही बनाया था। फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 213 करोड़ का बिजनेस किया था। लेकिन RRR इस रिकॉर्ड को तोड़कर सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बन चुकी है।

    rrr-breaks-10-explosive-records-at-the-box-office-with-the-opening-collection

    RRR बजट और बॉक्स ऑफिस: राजामौली की फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनने के लिए करनी होगी इतनी कमाईRRR बजट और बॉक्स ऑफिस: राजामौली की फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनने के लिए करनी होगी इतनी कमाई

    राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉस मिल रहा है। सिर्फ साउथ में ही नहीं, बल्कि हिंदी मार्केट में भी फिल्म ने उम्मीद से बढ़कर कमाई की है। हिंदी में फिल्म ने 25 करोड़ की ओपनिंग दी है।

    वर्ल्डवाइड सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली भारतीय फिल्म

    वर्ल्डवाइड सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली भारतीय फिल्म

    फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 223 करोड़ का कलेक्शन किया है। बाहुबली 2 को पीछे छोड़कर, इसी के साथ यह पहले दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है।

    भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म

    भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म

    यहां भी बाहुबली 2 को पीछे छोड़ते हुए आरआरआर ने रिकॉर्ड बनाया है। बाहुबली 2 ने ओपनिंग डे पर 121 करोड़ का कलेक्शन किया था, जिबकी आरआरआर ने 156 करोड़ से ऊपर का बिजनेस किया है।

    आंध्र प्रदेश- तेलंगाना में सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म

    आंध्र प्रदेश- तेलंगाना में सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म

    आंध्र प्रदेश और तेलंगाना.. सिर्फ ये दो राज्यों को मिलाकर ही फिल्म ने 120.19 करोड़ का कलेक्शन किया है।तेलुगु राज्यों के लगभग सभी शहरों में पहले दिन के लिए सबसे अधिक कलेक्शन का ऑल टाइम रिकॉर्ड है।

    हैदराबाद में पहले दिन सबसे बड़ी ओपनिंग

    हैदराबाद में पहले दिन सबसे बड़ी ओपनिंग

    सिर्फ हैदराबाद में ही फिल्म ने पहले दिन 23.3 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। यह यहां पर सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म साबित हुई है।

    2022 की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म

    2022 की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म

    इस साल भारत में रिलीज हुई सभी फिल्मों (all languages) की ओपनिंग को आरआरआर ने पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने पहले दिन 136 करोड़ (nett) की कमाई की है।

    सबसे बड़ी हिंदी ओपनर

    सबसे बड़ी हिंदी ओपनर

    वहीं, बच्चन पांडे (13.25 करोड़) और गंगूबाई काठियावाड़ी (10.50 करोड़) को पीछे छोड़ते हुए RRR साल 2022 में हिंदी मार्केट में भी सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बन चुकी है। फिल्म ने 25 करोड़ का कलेक्शन किया है।

    यूएसए में सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली भारतीय फिल्म

    यूएसए में सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली भारतीय फिल्म

    राजामौली की इस फिल्म ने यूएसए में 42 करोड़ की ओपनिंग दी है। यह किसी भी भारतीय फिल्म द्वारा पहले दिन पर कमाया गया सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहां, दूसरे और तीसरे दिन की एडवांस बुकिंग भी शानदार चल रही है।

    ऑस्ट्रेलिया में बैटमैन को किया पीछे

    ऑस्ट्रेलिया में बैटमैन को किया पीछे

    बता दें, यूएसए के अलावा ऑस्ट्रेलिया में भी फिल्म रिकॉर्ड तोड़ रही है। ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने 4.01 करोड़ की ओपनिंग लेते हुए हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म बैटमैन को पीछे छोड़ दिया है।

    राजामौली के नाम शानदार रिकॉर्ड

    राजामौली के नाम शानदार रिकॉर्ड

    200 करोड़ से ऊपर की ओपनिंग देने वाली दो बैक टू बैक फिल्में (बाहुबली 2 और RRR) देने वाले निर्देशक हैं एसएस राजामौली। यह रिकॉर्ड अब तक किसी निर्देशक के पास नहीं है।

    एडवांस बुकिंग में भी रिकॉर्ड

    एडवांस बुकिंग में भी रिकॉर्ड

    आरआरआर USA प्रीमियर ने $2.5 मिलियन एडवांस बुकिंग (gross) को पार कर लिया और प्रीमियर से $3M का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई।

    English summary
    SS Rajamouli's film RRR creates history at the Box Office with it's opening collection. Film breaks more than 10 records at the box office and became highest opener Indian film ever.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X