twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    RRR Day 5 बॉक्स ऑफिस: पांच दिनों में वर्ल्डवाइड 600 करोड़ क्लब में राजामौली की फिल्म, हिंदी में 100 करोड़ पार

    |

    जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'आरआरआर' (RRR) ने सिनेमाघरों में 5 दिन गुजार लिये हैं और कोई शक नहीं कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड गढ़ रही है। मंगलवार की कमाई के साथ हिंदी में फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 600 करोड़ के पार पहुंच चुकी है।

    RRR जिस गति से आगे बढ़ रही है, छठे दिन ही यह राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली (हिंदी) को पीछे छोड़ देगी। बाहुबली के पहले भाग ने हिंदी में 120 करोड़ का बिजनेस किया था। जबकि RRR ने पांच दिनों में ही 107.59 करोड़ की कमाई कर ली है।

    rrr-box-office-day-5-rajamouli-film-crossed-100-crore-in-hindi-enters-600-crore-worldwide-historic

    टॉप 10 इंडियन सेलिब्रिटी ब्रांड 2022- अक्षय कुमार, रणवीर से लेकर आलिया, ऋतिक शामिलटॉप 10 इंडियन सेलिब्रिटी ब्रांड 2022- अक्षय कुमार, रणवीर से लेकर आलिया, ऋतिक शामिल

    सिर्फ भारत ही नहीं, दुनियाभर में ये फिल्म तहलका मचा रही है। वीकेंड की कमाई में तो इसने तमाम हॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया था। बता दें, कोविड लॉकडाउन के बाद रिलीज हुई फिल्मों में RRR सबसे सफल फिल्म साबित हो सकती है। यह महज 5 दिनों में ही भारत की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में शामिल हो चुकी है।

    वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    वर्ल्डवाइड कलेक्शन

    फिल्म वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 621.42 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।

    पहला दिन - 257.15 करोड़
    दूसरा दिन - 114.38 करोड़
    तीसरा दिन - 118.63 करोड़
    चौथा दिन - 72.80 करोड़
    पांचवा दिन - 58.46 करोड़

    हिंदी में कमाई

    हिंदी में कमाई

    वहीं, फिल्म के हिंदी वर्जन ने अब तक कुल 107.59 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

    शुक्रवार- 20.07 करोड़
    शनिवार- 24 करोड़
    रविवार- 31.50 करोड़
    सोमवार- 17 करोड़
    मंगलवार- 15.02 करोड़

    ओवरसीज कलेक्शन

    ओवरसीज कलेक्शन

    उत्तर अमेरिका में 10 मिलियन डॉलर (75 करोड़) क्लब में ली एंट्री। इस लिस्ट में अब शामिल फिल्मों की लिस्ट-

    बाहुबली 2 - $20,571,695
    दंगल - $12,369,237
    पद्मावत - $12,159,660
    पीके - $10,551,836
    आरआरआर - $10,288,566

    सभी भाषाओं से कमाई

    सभी भाषाओं से कमाई

    भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर RRR ने अब तक 412.28 करोड़ (nett) का कलेक्शन कर लिया है। बता दें, सिर्फ आंध्र प्रदेश से ही फिल्म ने 241 करोड़ (gross) की कमाई कर ली है।

    हैदराबाद में शानदार रिस्पॉस

    हैदराबाद में शानदार रिस्पॉस

    बता दें, हैदराबाद में पांच दिनों में फिल्म 68.3 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। मंगलवार को फिल्म ने यहां 6.7 करोड़ की कमाई की है। यहां फिल्म को लेकर शानदार रिस्पॉस मिल रहा है।

    भारत की टॉप 5 फिल्मों में शामिल

    भारत की टॉप 5 फिल्मों में शामिल

    पांच दिनों में ही RRR भारत की टॉप 5 फिल्मों में शामिल हो चुकी है।

    बाहुबली 2- 1031 करोड़
    बाहुबली - 418 करोड़
    आरआरआर - 412 करोड़
    2.0 - 408 करोड़
    दंगल - 387.39 करोड़

    English summary
    RRR Tuesday Day 5 Box Office Collection: Rajamouli's film enters 600 crore club on worldwide box office. In Hindi, film crosses 100 crore mark on Tuesday.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X