twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बॉक्स ऑफिस: ओवरसीज में रणवीर सिंह स्टारर 83 ने अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को किया पीछे, जानें कलेक्शन

    |

    रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 धीरे धीरे ही सही, बल्कि आंकड़ों के मामले में आगे बढ़ रही है। फिल्म ने सिनेमाघरों में तीन हफ्ते गुजार लिये हैं। जहां भारत में फिल्म ने अब तक 102 करोड़ के लगभग की कमाई कर ली है, वहीं ओवरसीज में भी फिल्म का कलेक्शन जारी है। बता दें, ओवरसीज में रणवीर सिंह की इस फिल्म ने कमाई के मामले में अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को पीछे छोड़ दिया है।

    ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी ने 61 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि 83 अब तक 61.52 करोड़ तक पहुंच चुकी है और अभी भी कमाई जारी है। यह साल 2021 में ओवरसीज में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है।

    83-beats-akshay-kumar-s-sooryavanshi-in-overseas

    पुष्पा हिंदी बॉक्स ऑफिस- ओटीटी रिलीज के बावजूद थियेटर्स में सुपरहिट कमाई, एक महीने का कलेक्शनपुष्पा हिंदी बॉक्स ऑफिस- ओटीटी रिलीज के बावजूद थियेटर्स में सुपरहिट कमाई, एक महीने का कलेक्शन

    83 हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज की गई थी। इस फिल्म ना सिर्फ इसकी टीम को बल्कि ट्रेड पंडितों को भी काफी उम्मीद थी। फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर बड़ा तहलका करने का इंतजार था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

    83 की रिलीज के कुछ दिनों बाद ही कोविड मामलों में बढ़ोतरी की वजह से कई राज्यों में सिनेमाघर बंद कर दिये गए, वहीं कई शहरों में थियेटर्स की ऑक्यूपेंसी घटा दी गई है। जिसका प्रभाव फिल्म की कमाई पर भी दिखा।

    भारी भरकम बजट

    भारी भरकम बजट

    कोविड के समय को देखते हुए ये आंकडे़ भले ही कम नहीं हैं। लेकिन 83 के भारी भरकम बजट के हिसाब से यह निराशाजनक हैं। इस फिल्म का बजट 250 करोड़ तक बताया जा रहा है।

    रिलीज से पहले 150 करोड़ की कमाई

    रिलीज से पहले 150 करोड़ की कमाई

    मेकर्स फिल्म रिलीज से पहले म्यूजिक राइट्स, सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल राइट्स के जरीए 150 करोड़ तक की कमाई कर चुके हैं। ऐसे में फिल्म को हिट होने के लिए भारत में कम से कम 150 करोड़ तक की कमाई करनी थी, लेकिन अफसोस फिल्म वहां तक भी नहीं पहुंच पाई।

    स्पाईडरमैन और पुष्पा से जबरदस्त टक्कर

    स्पाईडरमैन और पुष्पा से जबरदस्त टक्कर

    83 के कम कलेक्शन का एक मुख्य कारण स्पाइडरमैन और पुष्पा भी है। ये दोनों फिल्में 83 से एक हफ्ते पहले ही रिलीज हुई थी.. लेकिन दोनों का ऐसा कहर रहा कि यह आज तक कमा रही है। स्पाइडरमैन ने भारत में 210 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं पुष्पा का सिर्फ हिंदी वर्जन 88 करोड़ तक पहुंच चुका है।

    ओवरसीज में कमाई

    ओवरसीज में कमाई

    साल 2021 में ओवरसीज में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में-

    83- 61.52 करोड़
    सूर्यवंशी- 61 करोड़
    राधे- 18.60 करोड़
    बेल बॉटम- 14.13 करोड़
    अंतिम- 11.90 करोड़

    रणवीर सिंह की टॉप 6

    रणवीर सिंह की टॉप 6

    यह रणवीर सिंह के करियर की छठी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ का कलेक्शन पार किया है। इससे पहले रणवीर स्टारर पद्मावत, बाजीराव मस्तानी, गली बॉय, सिंबा और गोलियों की रासलीला- राम लीला 100 करोड़ क्लब में शामिल थी।

    English summary
    Ranveer Singh starrer film 83 is doing well in overseas market. This film directed by Kabir Khan has collected over 61.52 crore in overseas and beats Akshay Kumar's Sooryavanshi.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X