twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Box Office : रणवीर सिंह की 83 को जबरदस्त झटका, शाहरुख खान की जीरो से पीछे, करोड़ों का घाटा

    By Filmibeat Desk
    |

    निर्देशक कबीर खान की 83 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन करेगी, ऐसी उम्मीद की जा रही है। लेकिन एक शानदार फिल्म होने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी स्टारर 83 बॉक्स ऑफिस पर दस दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है।

    ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लगातार अपनी कमाई की रफ्तार में तेजी की है। शुक्रवार को 83 का बॉक्स ऑफिस 4.36 करोड़,, शनिवार को 83 का बॉक्स ऑफिस 7.73 करोड़ का रहा है। कुल मिलाकर भारत में 83 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 83.96 करोड़ का रहा है। एक वेबसाइट की रिपोर्ट अनुसार 83 टिकट घर पर भी अपना कब्जा सूर्यवंशी की तरह नहीं कर पाई है।

    83, Box office, Ranveer singh,

    इसकी वजह स्पाइडर मैन नो वे होम, पुष्पा का हिंदी कलेक्शन भी रहा है। इसी वजह से लगातार 83 ने अपना बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाने में सफल नहीं हो पाई है। इसके साथ ही 83 की क्रिसमस रिलीज के साथ कोरोना का बढ़ता हुआ प्रभाव भी बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं दे पाया है।

    83 शाहरुख खान की जीरो से भी कम

    83 शाहरुख खान की जीरो से भी कम

    बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट अनुसार 83 के पहले सप्ताह में केवल 38 लाख टिकटों की बिक्री हुई है। बताया जा रहा है कि इस मामले में रणवीर सिंह की 83 शाहरुख खान की जीरो से भी कम रही है। शाहरुख खान की जीरो के केवल 39 लाख टिकट बिके थे। मीडिया रिपोर्ट अनुसार टिकट की कम खरीदी का भी बड़ा झटका कमाई को लगता है।

    83 का बजट 200 करोड़

    83 का बजट 200 करोड़

    यह भी बताया जा रहा है कि टिकट का रेट कम होने के बाद कलेक्शन और भी कम हो जाता है। 83 का बजट 200 करोड़ के करीब है ऐसे में 100 करोड़ की कमाई तक नहीं पहुंचने पर साफ जाहिर होता है कि कबीर खान की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर गिरना पड़ा है।

    हिंदी फिल्मों का फुटफॉल लिस्ट

    हिंदी फिल्मों का फुटफॉल लिस्ट

    200 करोड़ से अधिक बजट हिंदी फिल्मों का फुटफॉल देखा जाए तो टाइगर जिंदा है 3.09 करोड़, पद्मावत-2.34 करोड़, वॅार-2.16 करोड़, सूर्यवंशी-1.25 करोड़, जीरो-69 लाख, 83- 38 लाख के घाटे के साथ 50 करोड़ के करीब का घाटा हुआ। 83 की कमाई में गिरावट की वजह यह बताई जा रही है कि मेट्रो सिटी में इस फिल्म को देखने लोग पहुंचे हैं। छोटे शहरों में 83 की कमाई बहुत कम हुई है। सबसे अधिक 83 की कमाई दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और चेन्नई में हुई है।दूसरी तरफ यह भी रिपोर्ट आ रही है कि 83 को ओटीटी पर रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। ऐसा हुआ तो 83 की ओटीटी पर रिलीज बड़ा झटका साबित होगी।

    English summary
    Here read Ranveer singh 83 movie box office collection footfalls compare to shah rukh khan zero
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X