twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Box Office: 300 करोड़ की कमाई और 2017 की पहली सुपरफ्लॉप...कितने करोड़ का घाटा!

    विशाल भारद्वाज की फिल्म रंगून 2017 की पहली सुपरफ्लॉप फिल्म है। और इसी के साथ शाहिद कपूर, कंगना रनौत और सैफ अली खान के करियर पर भी काफी बड़ा ग्रहण लग चुका है।

    |

    तो 2017 का श्री गणेश हो ही गया। शाहिद कपूर, कंगना रनौत और सैफ अली खान स्टारर रंगून 2017 की आधिकारिक रूप से पहली सुपरफ्लॉप है।

    अभी तक बॉक्स ऑफिस पर सब कुछ शानदार ही चल रहा था। हालांकि 2017 की शुरूआत ओके जानू के फ्लॉप होने से हुई पर फिल्म से ज़्यादा उम्मीदें किसी को नहीं थी।

    rangoon-box-office-collection

    इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाके होने लगे। रईस, काबिल, जॉली एलएलबी ने एक के बाद धड़ाधड़ 100 करोड़ की लाइन लगा कर रख दी। इस बीच द ग़ाज़ी अटैक जैसी कुछ छोटी फिल्मों ने दिल जीता और बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक ठाक कमाई करती दिखीं।

    अब आती है रंगून की बारी। विशाल भारद्वाज की इस फिल्म से लोगों को बहुत ज़्यादा उम्मीद तो नहीं थी लेकिन फिर भी माना जा रहा था कि फिल्म की स्टारकास्ट और दर्शकों की उत्सुकता को देखा जाए तो फिल्म एवरेज या सेमी हिट की कैटेगरी में जाएगी।
    ["बिना मेहनत के लोग 400 करोड़ कमाते हैं...घटिया सी फिल्म 300 करोड़ कमा लेती है!"]

    लेकिन चार दिन में केवल 18 - 20 करोड़ कमाकर, लगभग 60 - 62 करोड़ के बजट पर बनी ये फिल्म 2017 की पहली सुपरफ्लॉप है। और फिल्म का घाटा लगभग 50 करोड़ होगा।

    फिल्म को पहले ही वायाकॉम को थोड़ा ज़्यादा कीमत पर बेचा गया तो वहां से फिल्म को लगभग 7 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था। वहीं मार्केटिंग और प्रमोशन की कीमत जोड़ी जाए तो रंगून 80 करोड़ की महंगी फिल्म है।
    [3 महीने में दो बार सलमान के 300 करोड़ पर पानी फेरेंगे आमिर!]

    अब देखना है कि 2017 में बॉक्स ऑफिस इस सुपरफ्लॉप की भरपाई कैसे करता है क्योंकि 2016 में तो फ्लॉप फिल्मों की भरपाई कुछ ही फिल्मों से हो गई थी।

    English summary
    Rangoon Box Office collection - Vishal Bhardwaj film is officially the first disaster of 2017.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X