twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    राधे श्याम होगी 2022 की ओपनिंग फिल्म: टूटेगा तान्हाजी का रिकॉर्ड या शुरू होगा बॉलीवुड का मनहूस रिकॉर्ड

    |

    एस एस राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म RRR के पोस्टपोन होने के बाद अब 2022 की ओपनिंग फिल्म बन चुकी है प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर राधे श्याम जो 2022 की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग करेगी। राधे श्याम, 2020 के बाद साल की ओपनिंग करने जा रही है। 2020 में अजय देवगन की तान्हाजी और दीपिका पादुकोण की छपाक ने इस दशक की ओपनिंग की थी।

    आमतौर पर बॉलीवुड में एक मिथक है कि साल की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं होती है। और सालों से चली आ रही ये प्रथा पिछले कुछ सालों से बदली थी। 2020 में अजय देवगन की तान्हाजी 2020 की ओपनिंग ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ की।

    radhe-shyam-to-be-2022-year-opener-at-box-office-will-restart-box-office-or-shatter-tanhaji-records

    बॉलीवुड में जनवरी ओपनिंग को लेकर एक अजीब सा डर है। कोई भी फिल्म साल की पहली फिल्म नहीं बनना चाहती है क्योंकि सालों से साल की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई है। चाहे उसकी कितनी भी तारीफ हो, साल की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं टिक पाती है।

    तान्हाजी से पहले, विकी कौशल की फिल्म उरी ने भी 2019 के साथ ये मिथक तोड़ा लेकिन उरी एक देशभक्ति फिल्म थी और उस समय देश का माहौल बिल्कुल अलग था। जानिए पिछले 12 सालों से किन फिल्मों ने की साल की ओपनिंग और कैसा रहा उनका बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

    2020 की ओपनिंग

    2020 की ओपनिंग

    2020 की ओपनिंग हुई थी 10 जनवरी को तान्हाजी द अनसन्ग वॉरियर और दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक के साथ। जहां तान्हाजी ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 279 करोड़ की कमाई की थी और ब्लॉकबस्टर साबित हुई वहीं दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 34 करोड़ की कमाई की और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई।

    2019 की ओपनिंग फिल्म

    2019 की ओपनिंग फिल्म

    2019 में उरी के साथ ये साबित हो चुका है कि फिल्मों के ना चलने का स्टारडम या किसी और चीज़ से कोई लेना देना नहीं है। फिल्म अगर अच्छी है तो कभी भी चलेगी। उरी 11 जनवरी 2019 को रिलीज़ हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 244 करोड़ की कमाई की थी।

    2018 में तीन फिल्मों ने की ओपनिंग

    2018 में तीन फिल्मों ने की ओपनिंग

    2018 में तीन फिल्मों ने साल की शुरूआत की । लेकिन 1921 को छोड़ कर बाकी दोनों बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क गईं। हालांकि मुक्काबाज़ और कालाकांडी दोनों को ही दर्शकों की तारीफ मिली थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उसका असर नहीं दिखा।

    2017 की ओपनिंग फिल्म

    2017 की ओपनिंग फिल्म

    पिछले 10 सालों में जो भी फिल्म नए साल की पहली रिलीज़ थी वो बॉक्स ऑफिस पर कतई नहीं चली। और इसका कारण आज तक कोई नहीं समझ आया। यही कारण है कि जनवरी में कोई भी स्टार ओपनिंग नहीं करना चाहता है। 2017 में इसे तोड़ने की कोशिश की थी ओके जानू ने। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली।

    2016 की ओपनिंग फिल्म

    2016 की ओपनिंग फिल्म

    हालांकि विधु विनोद चोपड़ा ने तो फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया था लेकिन वज़ीर बॉक्स ऑफिस पर बमुश्किल अपनी लागत निकाल पाई थी। फिल्म में यूं तो कोई कमी नहीं थी लेकिन फिल्म 2016 की पहली फिल्म थी।

    2014 का बॉक्स ऑफिस ओपनिंग क्लैश

    2014 का बॉक्स ऑफिस ओपनिंग क्लैश

    इश्किया को लोगों ने काफी पसंद किया था तो फिल्म का सीक्वल आया। किसी को पसंद नहीं आया। जबकि फिल्म में थीं माधुरी दीक्षित अपनी पूरी अदाओं के साथ। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। हालांकि इसी साल डेढ़ इश्किया के साथ क्लैश किया था दिव्या खोसला की डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू फिल्म यारियां ने जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।

    2013 की ओपनिंग फिल्म

    2013 की ओपनिंग फिल्म

    विशाल भारद्वाज की फिल्म हो और किसी को पसंद नहीं आए ऐसा अकसर नहीं होता है। लेकिन 2013 की पहली फिल्म के साथ ऐसा हुआ। फिल्म की हीरोइन थीं अनुष्का शर्मा, उनके हिस्से भी एक फ्लॉप आई।

    2012 की ओपनिंग फिल्म

    2012 की ओपनिंग फिल्म

    सोनम कपूर और अभिषेक बच्चन स्टारर ये फिल्म थ्रिलर के लिहाज़ से ठीकठाक फिल्म थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पानी तक नहीं मांगा। प्लेयर्स ने 2012 में साल की ओपनिंग की थी।

    दशक की अच्छी शुरूआत

    दशक की अच्छी शुरूआत

    नो वन किल्ड जेसिका शानदार फिल्म थी। इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत निकाली बस। ये फिल्म भी 2011 की पहली फिल्म थी।

    प्यार इंपॉसिबल - 8 जनवरी 2010

    प्यार इंपॉसिबल - 8 जनवरी 2010

    2010 में उदय चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा की एक अजीब सी फिल्म के साथ साल की शुरूआत हुई थी। ज़ाहिर सी बात थी, फिल्म नहीं चली।

    टेबल नं. 21 - 9 जनवरी 2009

    टेबल नं. 21 - 9 जनवरी 2009

    राजीव खंडेलवाल की ये फिल्म एक अच्छी फिल्म थी पर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पानी भी नहीं मांगा।

    चांदनी चौक टू चाईना - 16 जनवरी 2009

    चांदनी चौक टू चाईना - 16 जनवरी 2009

    2009 का अगला हफ्ता भी बॉक्स ऑफिस पर खाता नहीं खोल पाया था। अक्षय कुमार की चांदनी चौक टू चाइना बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी।

    हल्ला बोल - 11 जनवरी 2008

    हल्ला बोल - 11 जनवरी 2008

    2008 में अजय देवगन और विद्या बालन स्टारर ये फिल्म कुछ लोगों को पसंद आई थी। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का प्रदर्शन काफी खराब था।

    English summary
    Prabhas and Pooja Hegde starrer Radhe Shyam is all set to open 2022 box office. Will it shatter Ajay Devgn starrer Tanhaji's box office records or will it restart january opening jinx myth.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X