twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पुष्पा हिंदी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड: 7वें दिन तेलुगू से भी ज़्यादा कमाई, अल्लू अर्जुन ने अक्षय कुमार को पछाड़ा

    |

    अल्लू अर्जुन की तेलुगू फिल्म पुष्पा द राईज़ हिंदी में जमकर कमाई कर रही है। 17 दिसंबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म के हिंदी बॉक्स ऑफिस ने हर किसी को चौंका दिया है और अब रिलीज़ के सातवें दिन, गुरूवार को फिल्म के हिंदी वर्जन ने ओरिजिनल तेलुगू वर्जन से भी ज़्यादा कमाई की है।

    जहां सातवें दिन तेलुगू में पुष्पा ने 1.97 करोड़ की कमाई की वहीं इसके हिंदी वर्जन ने 1.5 गुना से भी ज़्यादा कमाई की। गुरूवार को पुष्पा ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 3.38 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया।

    pushpa-the-rise-hindi-one-week-box-office-historic-earns-more-than-telugu-allu-arjun-beats-akshay

    हालांकि अब फिल्म की कमाई पर असर दिखेगा 83 की रिलीज़ के साथ। शुक्रवार को ही थिएटर में पुष्पा की शुरूआत धीमी हुई है और माना जा रहा है कि वीकेंड पर हिंदी बेल्ट में ये असर और भी ज़्यादा दिखेगा। फिल्म के तेलुगू वर्जन की कमाई पहले ही धीमी पड़ चुकी है।

    26 करोड़ की कमाई

    26 करोड़ की कमाई

    17 दिसंबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने हिंदी में कुल 26 करोड़ की कमाई कर ली है और ये आंकड़ा वाकई चौंकाने वाला है। वहीं एक हफ्ते में फिल्म ने कुल 152 करोड़ की कमाई की है। पुष्पा पांच भाषाओं में रिलीज़ हुई है - तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम। सातवें दिन हिंदी वर्जन ने सभी भाषाओं से ज़्यादा कमाई की।

    कैसी थी हिंदी ओपनिंग

    कैसी थी हिंदी ओपनिंग

    पुष्पा ने कुल 45 करोड़ की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग दी थी जिसमें हिंदी ने 3.3 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद शनिवार को 3.7 करोड़ कमाने के बाद फिल्म ने रविवार को धमाका करते हुए हिंदी में 5.5 करोड़ की कमाई की। पुष्पा ने कुल 12.5 करोड़ का वीकेंड दिया जो कि अहान शेट्टी की फिल्म तड़प और आयुष्मान खुराना के फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी के आसपास ही था।

    नहीं थमी कमाई

    नहीं थमी कमाई

    सोमवार को ज़्यादातर फिल्मों की कमाई नीचे गिर जाती है लेकिन पुष्पा ने सोमवार को भी अपने ओपनिंग रिकॉर्ड को कायम रखते हुए हिंदी में 3.6 करोड़ की कमाई कर एक और रिकॉर्ड बनाया। ये आंकड़ा पूरे हफ्ते टिका रहा जहां मंगलवार को फिल्म ने 3.5 करोड़, बुधवार को 3.3 करोड़ और गुरूवार को 3.3 करोड़ की कमाई की।

    दूसरे शुक्रवार को आधी होगी कमाई?

    दूसरे शुक्रवार को आधी होगी कमाई?

    अब देखना है कि 24 दिसंबर को 83 की रिलीज़ के बाद दूसरे शुक्रवार, पुष्पा की कमाई हिंदी में आधी होती है या फिर फिल्म अपनी कमाई स्थिर रख पाती है। गुरूवार को फिल्म ने कुल 6 करोड़ की कमाई की थी जिसमें तेलुगू में 1.9 करोड़, तमिल में 55 लाख, मलयालम में 27 लाख और हिंदी में 3.38 करोड़ की कमाई शामिल थी। माना जा रहा है कि फिल्म दूसरे शुक्रवार, 24 दिसंबर को कुल 4 करोड़ की कमाई करेगी।

    बेल बॉटम को पीछे छोड़ा

    बेल बॉटम को पीछे छोड़ा

    कमाई के लिहाज़ से पुष्पा, अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम की कमाई को पीछे छोड़ चुकी है। पुष्पा ने एक हफ्ते में हिंदी वर्जन में 26 करोड़ की कमाई कर ली है। अगस्त में रिलीज़ हुई फिल्म बेल बॉटम के साथ अक्षय कुमार ने अपने 2021 बॉक्स ऑफिस की शुरूआत की थी। बेल बॉटम ने बॉक्स ऑफिस पर 26.5 करोड़ की कमाई की थी।

    सलमान खान को करेंगे पीछे

    सलमान खान को करेंगे पीछे

    बेल बॉटम की कमाई को पीछे करने के अलावा, अल्लू अर्जुन आयुष्मान खुराना की चंडीगढ़ करे आशिकी और अहान शेट्टी की तड़प की कमाई को भी पीछे छोड़ चुके हैं। अब इसके बाद अब अल्लू अर्जुन का अगला टार्गेट है सलमान खान - आयुष शर्मा स्टारर अंतिम द फाईनल ट्रुथ जिसने बॉक्स ऑफिस पर 37 करोड़ की कमाई की है। अंतिम को पीछे छोड़ते ही पुष्पा, सूर्यवंशी और 83 के बाद बॉक्स ऑफिस पर 2021 की तीसरी बड़ी फिल्म बन जाएगी।

    English summary
    Allu Arjun's Pushpa The Rise Hindi Box Office created a record on Thursday by earning more than all languages including Telugu. Allu Arjun is all set to beat Akshay Kumar 2021 opening box office.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X