twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मॉम चीन बॉक्स ऑफिस: श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ने दो दिन में मचाया तहलका, 27 करोड़ पार

    |

    श्रीदेवी की आखिरी फिल्म यूं तो ज़ीरो कही जाती है क्योंकि इस फिल्म में उन्होंने शाहरूख खान के साथ एक कैमियो किया था लेकिन श्रीदेवी की आखिरी लीड फिल्म थी मॉम। अब ये फिल्म चीन में रिलीज़ हो चुकी है और लगातार धमाके कर रही है। 11 करोड़ की ओपनिंग के बाद फिल्म ने दो दिन में 27 करोड़ की कमाई की है।

    चीन में आखिरी रिलीज़ हुई हिंदी फिल्म थी आयुष्मान खुराना - तबू स्टारर श्रीराम राघवन की अंधाधुन जिसने चीन में अच्छी खासी कमाई की थी। लेकिन मॉम फिलहाल आयुष्मान की फिल्म से ज़्यादा अच्छी कमाई कर रही है। वहीं अगर बॉलीवुड फिल्मों की चीन ओपनिंग की बात करें तो मॉम का नंबर 9वां होगा। देखिए ये स्कोर कार्ड -

    गौरतलब है कि श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम ने लोगों का काफी दिल जीता था। वहीं फिल्म के लिए श्रीदेवी को नेशनल अवार्ड भी मिला था जिसे उनकी ओर से उनकी बेटी जान्हवी कपूर और पति बोनी कपूर ने ग्रहण किया था। मॉम चीन में लोगों को काफी पसंद आ रही है।

    [Bold Bayan: मैं अभी भी अपनी बहन खुशी - जान्हवी को समझने की कोशिश कर रहा हूं - अर्जुन कपूर][Bold Bayan: मैं अभी भी अपनी बहन खुशी - जान्हवी को समझने की कोशिश कर रहा हूं - अर्जुन कपूर]

    वैसे भी चीन का स्वाद जिस तरह की फिल्मों का है उस हिसाब से भारत और हिंदी सिनेमा की लगभग फिल्में फिलहाल चीन में झंडा गाड़ सकती हैं। चीन में कंटेंट और कहानियों का चस्का है। यही कारण है कि सीक्रेट सुपरस्टार, हिंदी मीडियम जैसी फिल्मों ने वहां ताबड़तोड़ कमाई की है।

    English summary
    Sridevi's Mom has opened to rave response amongst the Chinese audiences. The film collected 27 crore in just two days and is performing better that Ayushmann Khurrana's Andhadhun.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X