twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    BOX OFFICE: सुपरहिट हो गई अक्षय कुमार की 'केसरी'- लेकिन अजय देवगन से रह गए पीछे

    |

    अक्षय कुमार- परिणीति चोपड़ा की फिल्म केसरी ने 20 दिनों में 145 करोड़ के लगभग का कलेक्शन कर लिया है और अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन चुकी है। ट्रेड पंडितों की मानें तो केसरी 150 करोड़ तक का लाइफटाइम कलेक्शन दे सकती है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी है। हालांकि अक्षय कुमार अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल को पीछे नहीं कर पाए हैं।

    DON 3 से भी पीछे हटे शाहरुख खान- अब रणवीर सिंह करेंगे धमाकेदार एंट्रीDON 3 से भी पीछे हटे शाहरुख खान- अब रणवीर सिंह करेंगे धमाकेदार एंट्री

    जी हां, 2019 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में केसरी के साथ अक्षय कुमार फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं। जबकि उरी और टोटल धमाल फिलहाल केसरी से आगे है। जनवरी में रिलीज हुई 'उरी' तीन महीनों से नंबर 1 पर काबिज है।

    Kesari

    केसरी की बात करें तो.. यह अक्षय कुमार की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म साबित हुई है। हालांकि रजनीकांत- अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने हिंदी में 188 करोड़ का कलेक्शन किया था। लेकिन उसे बॉलीवुड फिल्म में नहीं गिना जा सकता। लिहाजा, केसरी ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले अक्षय कुमार की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म थी टॉयलेट एक प्रेम कथा। जिसने भारत में 133 करोड़ का बिजनेस किया था। केसरी उसे पार कर चुकी है।

    यहां जानें 2019 में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में-

    English summary
    Akshay Kumar- Parineeti Chopra's starrer Kesari completed 20 Days on box office. This became Akshay Kumar's highest grossing bollywood film ever.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X