twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    केसरी ओपनिंग - दहाड़े अक्षय कुमार लेकिन लगा झटका, 20 प्रतिशत पर बॉक्स ऑफिस ऑक्यूपेंसी

    |

    अक्षय कुमार की केसरी की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग हो चुकी है। फिल्म ने सुबह के शो में केवल 20 से 25 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की है और कुल मिलाकर देखा जाए तो इस आंकड़े के हिसाब से अक्षय कुमार की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 22 करोड़ तक की ओपनिंग कर सकती है। हालांकि ये कम आंकड़े होली के दिन के कारण भी हैं।

    ट्रेड पंडितों का मानना है कि दोपहर के शो में इन आंकड़ो में इजाफा हो सकता है और शाम को फिल्म की ऑक्यूपेंसी 40 प्रतिशत तक जा सकती है। लेकिन फिर भी ये अच्छे आंकड़े फिलहाल तो नहीं है। गौरतलब है कि फिल्म को क्रिटिक्स ने भी मिला जुला रिव्यू ही दिया है।

    kesari-box-office-opening-day-1-occupancy-report-morning-noon-shows

    कुछ क्रिटिक्स का मानना है कि केसरी लोगों को देशभक्ति से भर देगी वहीं ज़्यादातर लोगों का मानना है कि फिल्म की कहानी तो अच्छी उठाई गई है लेकिन उसे परदे पर इतने सुस्त तरीके से उतारा गया है कि दर्शकों का मन ही नहीं लग पाता है।

    दर्शकों की भी मानें तो केसरी में अक्षय कुमार तो बेहतरीन अभिनय से दिल जीतते हैं लेकिन फिल्म ऐसी गौरव गाथा नहीं सुना पाती है जितनी इसे सुनानी चाहिए थी। कुल मिलाकर लोगों को फिल्म से जितनी उम्मीदें थीं वो पूरी नहीं हो पाई हैं।

    देखिए, बॉलीवुड में पिछले 10 सालों का होली बॉक्स ऑफिस -


    English summary
    Akshay Kumar's Kesari has opened to Box Office with Lukewarm response. The film due to Holi, registered only 20 - 30 percent of occupancy in the morning shows.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X