कैटरीना कैफ की फिल्म 'फैंटम' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने की शुरुआत कर दी है। फिल्म ने अभी तक करीब 21 करोड़ का आंकड़ पार किया है। रविवार को फिल्म का कलेक्शन कितना रहा इसका अभी तक अनुमान नहीं लगाया जा सका है।
कैटरीना कैफ के बॉक्स ऑफिस का पिछला रिकॉर्ड देखा जाए तो पिछले 5 सालों में करीब 4 फिल्में हिट रही हैं। जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान और रणबीर कपूर के साथ की फिल्में हैं।
2014 में कैटरीना कैफ का करियर काफी नीचे गिरा उनकी बैंग बैंग ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कमाई की लेकिन फिल्म दर्शकों को कुछ खास पंसद नही आई। देखना है कि क्या 2015 कैटरीना के करियर को एक नयी ऊंचाई दे सकेगा।

2014 बैंग बैंग
181.03 करोड़ की कमाई की। प्लस में रही।

2013 धूम 3
185 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म हिट रही।

2012 जब तक है जान
120.65 करोड़ की कमाई के साथ हिट रही फिल्म।

2012 एक था टाइगर
198 करोड़ के कलेक्शन के साथ 2012 की सुपरहिट फिल्म।

2011 जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
90 करोड़ की कमाई के साथ साल 2011 की एवरेज फिल्मों की लिस्ट में रही शामिल।

2011 मेरे ब्रदर की दुल्हन
58 करोड़ की कमाई के साथ एवरेज फिल्म।

2010 तीस मार खान
61.5 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म रही फ्लॉप।

2010 राजनीती
143.11 करोड़ की कमाई के साथ फायदे में रही फिल्म।

फैंटम
तीन दिनों में करीब 30 करोड़ का आकड़ा पार करने के बाद फैंटम के एवरेज होने की उम्मीद की जा रही है।