twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    POINT: "जिसके पास ईद - दीवाली की #Booking वही है बॉलीवुड का बाप"

    |

    करण जौहर ने साफ साफ बताया है कि इस देश का सबसे बड़ा सुपरस्टार कौन है। सलमान, शाहरूख या आमिर। अब करण जौहर की मानें तो फिलहाल कोई नहीं। इस वक्त जैसे बॉक्स ऑफिस के हालात हैं, बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार है छुट्टी सीज़न।

    या फिर यूं कहिए कि त्योहार की बुकिंग। जिसके पास छुट्टी वाली रिलीज़ डेट है वो इस समय सुपरस्टार है। करण जौहर ने साफ कहा कि दर्शकों का रूझान और फिल्में देखने का तरीका आए दिन बदल रहा है।

    Bollywood holiday box office

    और इसलिए आजकल जिसके भी पास त्योहार की बुकिंग है या फिर नेशनल हॉलीडे इस वक्त सुपरस्टार उसी को कहना चाहिए। करण जौहर ने ये भी कहा कि आजकल कोई नया स्टार सुपरस्टार नहीं बन पा रहा है क्योंकि हर त्योहार बड़े स्टार ने बुक कर रखा है।
    [#SCORE: अक्षय, ऋतिक, सलमान, अजय, आमिर...किसके पास क्या है!]

    जब तक किसी की फिल्म चलेगी नहीं, तब तक वो स्टार नहीं बन सकता और बॉक्स ऑफिस आजकल केवल छुट्टियों का राजा है। इसलिए अगर आपके पास अच्छी रिलीज़ डेट है तो बॉलीवुड के बाप का सिंहासन केवल आप का है। आप ही राज करेंगे। कोई दो राय नहीं है।

    करण ने साफ साफ बताया कि बॉलीवुड में फिलहाल 6 ही सुपरस्टार्स हैं जो आपकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बेच सकते हैं। इनके अलावा अगर आप किसी और अच्छे एक्टर को साइन कर रहे हैं, तो भी प्रोड्यूसर आपको फिल्म का पूरा बजट नहीं देगा, क्योंकि उसे पता नहीं कि फिल्म चलेगी या नहीं।
    [#BreakKeBaad: 100 करोड़ क्लब पर हमला...3 महीने और 10 फिल्में]

    इसका मतलब है कि आप छोटे स्टार को लेकर अगर छोटी फिल्म बनाने का रिस्क लेते हैं, कम बजट में, तो ही आपके सक्सेसफुल होने का चांस है। वहीं अगर आपने बड़ा स्टार नहीं लिया, तो आपकी फिल्म को हर तरह से नुकसान होने का रिस्क ज़्यादा रहता है। ऐसे में हॉलीडे भी आपके पास नहीं है तो काफी दिक्कत की बात है।

    गौरतलब है कि अगर पिछले कुछ समय के बॉक्स ऑफिस आंकड़े देखें तो ये तय हो जाता है कि करण जौहर की बात में वाकई सच्चाई है। जानिए पिछले त्योहार पर रिलीज़ फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन -

    26 जनवरी 2016
    एयरलिफ्ट से अक्षय कुमार ने साल का पहला धमाका किया और उन्हें नेशनल हॉलीडे का काफी फायदा मिला।

    15 अगस्त 2016
    रूस्तम ने धुंआधार कमाई की। जबकि फिल्म की कहानी में वाकई दम नहीं था। पर रूस्तम ने अक्षय कुमार और उनकी नेशनल हॉलीडे ट्रिक को बखूबी कैश कर लिया। "

    ईद 2016
    सुलतान और उसके बॉक्स ऑफिस पर बात ना ही की जाए तो बेहतर है जबकि फिल्म कभी भी आ जाए क्या फर्क पड़ता?

    क्रिस्मस 2015
    शाहरूख खान की दिलवाले ने बेकार फिल्म होने के बावजूद अच्छी खासी कमाई कर ली थी। और इसका कारण सिर्फ शाहरूख थे।

    दीवाली - 2015
    प्रेम रतन धन पायो कैसी फिल्म थी इस पर बात नही करते हैं लेकिन फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो गई थी। दीवाली पर रिलीज़ होने के कारण।

    ईद - 2015
    बजरंगी भाईजान एक बेहतरीन फिल्म थी और इसके लिए सलमान खान को ईद का सहारा लेने की कोई ज़रूरत नहीं थी।

    क्रिस्मस 2014
    पीके तो खैर, बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा कमाई वाली फिल्म आज तक है। जब कि आमिर खान को साल में एक ही बार आकर दंगल करना है तो फेस्टिवल खराब करने की क्या ज़रूरत थी।

    दीवाली 2014
    हैप्पी न्यू ईयर, आज तक की सबसे बड़ी ओपनर है, क्यों कैसे और किसलिए इस पर कोई बात नहीं करते हैं।

    ईद 2014
    सलमान खान ने किक से तबाही मचाई थी। जबकि उनकी फिल्म के लिए हमेशा ही दर्शकों में उतना ही उत्साह रहता है। सुबूत के तौर पर देखिए कि जय हो जैसी फिल्म ने भी 100 करोड़ की कमाई कर ली थी। बिना ईद - दीवाली के! ओह याद आया 26 जनवरी!

    English summary
    Karan Johar opens up on the importance of National Holidays and how it affects bollywood business.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X