twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Box Office: ऋतिक रोशन की 'काबिल'- चीन में धीमी रही शुरुआत- जानें ओपनिंग कलेक्शन

    |

    ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल 5 जून को चीन में रिलीज की गई। फिल्म भारत में सुपरहिट रही थी। लिहाजा, उम्मीद की जा रही थी अपने इमोशनल कंटेंट की वजह से फिल्म चीन में भी तगड़ी कमाई करेगी। लेकिन बता दें, चीन में फिल्म ने काफी धीमी शुरुआत दिखाई है। दो दिनों में फिल्म ने मुश्किल से 9 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।

    सलमान खान ने ईद 2020 भी किया लॉकसलमान खान ने ईद 2020 भी किया लॉक

    चीन में बॉलीवुड फिल्मों को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है। खासकर यदि कहानी में इमोशनल कनेक्ट हो। बजरंगी भाईजान, सीक्रेट सुपरस्टार, हिंदी मीडियम, दंगल, अंधाधुन जैसी फिल्मों ने चीन में ताबड़तोड़ कमाई की है।

    Kaabil

    लेकिन काबिल फिलहाल वहां कोई क्रेज कायम नहीं कर पाई है। जबकि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान चीन के दर्शकों ने गर्मजोशी के साथ काबिल की स्टारकास्ट का स्वागत किया था। चीन में ऋतिक की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। लेकिन फिलहाल ऐसा लगता है कि लोग फिल्म की कहानी से ज्यादा इंप्रेस नहीं हो पाए।

    बहरहाल, यहां जानते हैं चीन में रिलीज बॉलीवुड फिल्मों का हाल-

    English summary
    Hrithik Roshan and Yami Gautam's film Kaabil opens low at China box office. Film might be a flop in China.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X