Just In
- 8 min ago
बिग बॉस स्टार मनु पंजाबी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मिली जान से मारने की धमकी
- 31 min ago
स्वरा भास्कर और बिग बॉस स्टार मनु पंजाबी को अलग अलग गैंग मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस से मांगी मदद
- 3 hrs ago
मांगी मरने की दुआ, ट्रोलर्स पर भड़कीं तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा ने निकाली भड़ास- आग लगे ऐसी सोच को
- 3 hrs ago
केआरके ने की अक्षय कुमार की तारीफ - कहा, ब्लॉकबस्टर होगी रक्षाबंधन, लोग बोले 'कितने पैसे मिले'
Don't Miss!
- News
MP: बोरवेल में फंसे दीपेंद्र की तस्वीरें सामने आई, पाइप से दी जा रही ऑक्सीजन
- Finance
काली हल्दी : खोल सकती है किस्मत का ताला, कराती है खूब कमाई
- Automobiles
Hyundai Aura और Accent की हुई टक्कर, क्रैश टेस्ट में हो गया मजबूती का खुलासा
- Education
QS Best Student Cities Ranking 2022 List विश्व में लंदन और भारत में मुंबई छात्रों के लिए सबसे बेस्ट सिटी
- Travel
देवी सीता के नाम से मशहुर देवीकुलम की पूरी जानकारी
- Technology
Samsung का 6,000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन ,आज से हुआ सेल के लिए उपलब्ध
- Lifestyle
अच्छी नींद दिलाने में मदद कर सकते हैं यह खुशबूदार साबुन
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
हिंदी में साउथ की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में- 500 करोड़ी बाहुबली 2 टॉप पर, अक्षय कुमार की फिल्म भी शामिल
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा' की हिंदी डबिंग ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से भी ऊपर का बिजनेस कर लिया है। सिनेमाघरों में अपने सातवें हफ्ते भी कमाई करने के साथ फिल्म सफलता के नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। बीते कुछ सालों में साउथ की फिल्मों ने हिंदी मार्केट में जैसा प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए साफ कहा जा सकता है कि तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों का क्रेज अब किसी क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है।
अब पैन इंडिया फिल्में बनती हैं। यह ट्रेंड भले बाहुबली निर्देशक एसएस राजामौली ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ शुरु किया। लेकिन हालिया रिलीज कई फिल्मों ने इस ट्रेंड को पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ाया है। इन फिल्मों की कमाई के साथ तो चर्चा यहां तक शुरु हो गई कि, कहीं हिंदी फिल्मों को अब इनसे खतरा तो नहीं!
राजामौली
की
RRR
से
नहीं
क्लैश
करेगी
कार्तिक
आर्यन
की
'भूल
भुलैया
2'
खैर, बॉलीवुड को कितना तैयार रहना चाहिए, इसका अंदाजा तो कुछ सालों के बाद ही लगेगा। लेकिन फिलहाल दर्शकों के लिए यह काफी शानदार समय चल रहा है। जहां पहले साउथ के फिल्मों की हिंदी डबिंग सिर्फ सिर्फ टेलीविजन तक ही सीमित थीं, अब फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देख पा रहे हैं।
आने वाले समय में भी राधे श्याम, केजीएफ चैप्टर 2, सलार, आरआरआर, वालिमई, बीस्ट.. जैसी फिल्में हिंदी में भी रिलीज होने को तैयार हैं। बहरहाल, उससे पहले यहां देंखे हिंदी में साउथ की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में-

बाहुबली 2
साल 2017 में आई एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली 2 ने हिंदी में 511.30 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। प्रभास स्टारर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1800 करोड़ से ऊपर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था।

2.0
एस शंकर के निर्देशन में बनी ये तमिल फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी। फिल्म में मुख्य किरदारों में थे मेगास्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार। फिल्म की हिंदी डबिंग ने 188 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं, वर्ल्डवाइड इसने 750 करोड़ की कमाई की थी।

साहो
साल 2019 में आई प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म ने हिंदी में 148 करोड़ का बिजनेस किया था। हालांकि ये फिल्म हिंदी में डब नहीं थी। बल्कि इसे एक साथ तेलुगु, तमिल और हिंदी में बनाया गया था।

बाहुबली
साल 2015 में फिल्म बाहुबली ने हिंदी में 120 करोड़ के लगभग का कलेक्शन किया था। फिल्म का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा था। इस फिल्म को हिंदी में करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने प्रस्तुत किया था। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 650 करोड़ का कलेक्शन किया था।

पुष्पा
17 दिसंबर 2021 को रिलीज हुई अल्लू अर्जुन स्टारर ये फिल्म अब तक सिनेमाघरों में दौड़ रही है। फिल्म की हिंदी डबिंग ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, अभी भी कमाई जारी है।

केजीएफ
साल 2018 में रिलीज हुई सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ की हिंदी डबिंग ने बॉक्स ऑफिस पर 44.09 करोड़ का बिजनेस किया था। अब फिल्म का दूसका भाग भी इस साल रिलीज होने के लिए तैयार है।

कबाली
साल 2016 में आई मेगास्टार रजनीकांत की इस फिल्म ने हिंदी में 33 करोड़ का कलेक्शन किया था। जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 300 करोड़ की कमाई की थी।