twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    गंगूबाई काठियावाड़ी बॉक्स ऑफिस- आलिया भट्ट की फिल्म का तगड़ा रहा पहला हफ्ता, जानें 7 दिनों का कुल कलेक्शन

    |

    आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने थियेटर्स में एक हफ्ता पूरा कर लिया है। कोई शक नहीं कि इस फिल्म ने उम्मीदों से बढ़कर कमाई की है। अपने पहले हफ्ते में फिल्म ने 70 करोड़ के लगभग का कलेक्शन कर लिया है। जहां तक पहले हफ्ते के कलेक्शन की बात यह 'गंगूबाई काठियावाड़ी' आलिया की टॉप 5 फिल्मों में शामिल है।

    अपने सातवें दिन यानि की गुरुवार को फिल्म ने 5.20 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया है। जिसके बाद संजय लीला भंसाली की इस फिल्म की कुल कमाई 68 करोड़ तक पहुंच चुकी है। बता दें, 4 मार्च को अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। देखना दिलचस्प होगा कि इससे गंगूबाई की कमाई कितनी प्रभावित होती है।

    gangubai-kathiawadi-first-week-box-office-collection-stays-strong

    सलमान खान और कैटरीना कैफ की 'टाइगर 3' ने लॉक किया ईद 2023- शानदार टीजर के साथ ऐलानसलमान खान और कैटरीना कैफ की 'टाइगर 3' ने लॉक किया ईद 2023- शानदार टीजर के साथ ऐलान

    खास बात है कि अब मुंबई, दिल्ली- एनसीआर, राजस्थान, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, उत्तर प्रदेश में सिनेमाघरों को सरकार की तरफ से 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी के साथ खोलने की अनुमति मिल चुकी है। जिसका प्रभाव गंगूबाई और आने वाली फिल्मों के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर जरूर देखने को मिलेगा।

    आलिया की टॉप 5 फिल्में

    आलिया की टॉप 5 फिल्में

    बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते सबसे ज्यादा कमाने वाली आलिया भट्ट की टॉप 5 फिल्में-

    गली बॉय-100.30 करोड़
    बद्रीनाथ की दुल्हनिया- 73.66 करोड़
    कलंक- 76.50 करोड़
    गंगूबाई काठियावाड़ी- 68 करोड़ (लगभग)
    2 स्टेट्स- 60.73 करोड़

    संजय लीला भंसाली की टॉप 5 फिल्में

    संजय लीला भंसाली की टॉप 5 फिल्में

    पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाने वाली संजय लीला भंसाली की टॉप 5 फिल्में-

    पद्मावत- 150.50 करोड़
    बाजीराव मस्तानी- 86.15 करोड़
    राम लीला- 82 करोड़
    गंगूबाई काठियावाड़ी- 68.53 करोड़
    गुज़ारिश- 21.54 करोड़

    महिला केंद्रित फिल्में

    महिला केंद्रित फिल्में

    महिला केंद्रित फिल्मों की बात करें तो,कंगना रनौत स्टारर तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के बाद यह अब तक का दूसरा सबसे बड़ा पहला सप्ताह देने वाली फिल्म है। तनु वेड्स मनु रिटर्न्स ने पहले हफ्ते 69 करोड़ की कमाई की थी।

    वलिमै से हुई थी क्लैश

    वलिमै से हुई थी क्लैश

    गंगूबाई काठियावाड़ी से एक दिन पहले रिलीज हुई थी साउथ की फिल्म वलिमै.. जिसने एक हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 122 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने सिर्फ तमिलनाडु में ही 100 करोड़ की कमाई कर ली है। जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 165 करोड़ तक पहुंच चुका है।

    100 करोड़ पार

    100 करोड़ पार

    ट्रेड पंडितों की मानें तो गंगूबाई काठियावाड़ी आराम से 100 करोड़ क्लब होगी। हालांकि फिल्म का बजट इतना ज्यादा है कि इसे 'हिट' की श्रेणी में जाने के लिए फिलहाल लंबा रास्ता तय करना है।

    भारी भरकम बजट

    भारी भरकम बजट

    रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का प्रोडक्शन खर्चा 150 करोड़ है। इसके अलावा प्रमोशन में 15 करोड़ और पोस्टपोन होने की वजह से 15 करोड़ खर्च हुए हैं। यानि की फिल्म का कुल बजट 180 करोड़ तक पहुंच चुका है। हालांकि इसमें से अच्छा खासा बजट निर्माता राइट्स बेचकर निकाल चुके हैं।

    English summary
    Alia Bhatt starring Gangubai Kathiawadi enjoys a fantastic first week at the box office. Film did well on Thrusday. Know the 7 days collection of the film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X